Agarbatti Business Plan in Hindi, अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ?

Agarbatti Business Plan in Hindi- अगरबत्ती के बिजनेस को चलाने के लिये बहुत ज्यादा पूंजी और स्किल्स की जरूरत नहीं होती है। भारत जैसे बहुधर्मी देश मे तो इस बिजनेस के चलने की सम्भावना भी खूब है। क्योंकि सभी धर्मों के लोग अगरबत्ती प्रयोग खूब करते हैं। छोटा हो या बड़ा हो , अमीर हो या गरीब हो अगरबत्ती का प्रयोग सभी वर्ग और पूजा पद्धति के लोग करते है। इस बिजनेस मे आपको गिरावट कभी देखने को नहीं मिलेगी। यह पूरे साल चलने वाला बिजनेस है। आप भी अगरबत्ती बनाने का बिजनेस करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
इस बिजनेस मे सबसे बढिया बात यह है कि इसके लिये किसी खास ट्रेनिंग की आवश्यकता भी नहीं है। कुछेक रूपयों मे आप अगरबत्ती बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। तो आइये इसके बारे मे विस्तार से समझते है कि इस बिजनेस (Agarbatti Business Plan in Hindi) को शुरू करने के लिये हमे क्या क्या चाहिए।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें ( Agarbatti Business Plan in Hindi ) घर बैठे अगरबत्ती का बिजनेस करें और अच्छा मुनाफा कमायें।
अगरबत्ती का बिजनेस करने से पहले आपको यह निर्णय करना होता है कि आप किस स्तर पर यह बिजनेस करना चाहते है। अगर आप इसे घर से करना चाहते है तो भी इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं। घर से इसे चलाने के लिए इस पर 20000 तक की लागत आ सकती है। यानि कि मात्र बीस हजार रुपयों मे आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
अगरबत्ती बनाने का बिजनेस मे आने वाली लागत : ( Cost in Agarbatti Making Business )
अगरबत्ती बनाने मे मुख्य लागत इसके कच्चे माल यानि रा मटेरियल और इसकी मशीनरी पर होने वाला खर्च है। घर से काम शुरू करने के लिए आप 12 – 15 हजार की मैनुअल पैडल मशीन खरीद सकते हैं। इसके लिये बिजली की जरूरत नहीं होती है, इसे आप पैडल मारकर ओपरेट कर सकते है। यह मशीन अपेक्षाकृत सस्ती होती है। और इसके द्वारा आप 8 घंटे मे लगभग 15 kg अगरबत्ती बना सकते हैं। इसका वजन लगभग 100 kg होता है।
इसे भी देखें : KFC फ्रेन्चाइजी कैसे लें।
बड़े स्केल पर अगरबत्ती का निर्माण : ( Agarbatti Business in Hindi )
इसके लिये आपको 1000 स्क्वायर फिट जगह की जरूरत होती है। इसके लिये आपको तीन से चार कमरे चाहिए, एक कमरा कच्ची सामग्री रखने के लिये, एक कमरा मशीन बैठाने के लिए , एक कमरा अगरबत्तियां सुखाने के लिये और एक कमरा तैयार अगरबत्तियों की पैकिंग और रख रखाव के लिए प्रयोग मे लाया जा सकता है।
अगरबत्ती बनाने की मशीन ( Machine for Making Agarbatti – अगरबत्ती बनाने का बिजनेस कैसे करें )
अगर आप अगरबत्ती का बिजनेस बडे स्केल पर करना चाहते है तो इसमे लगभग 2 से 2.5 लाख तक का खर्चा आ सकता है। लागत मे बढोत्तरी का कारण इसमे लगने वाली मशीनरी पर होने वाला खर्चा है।
A. सेमी आटोमेटिक मशीन :
सेमी आटोमेटिक मशीन आपको 90 हजार की पडे़गी। इससे आप पैडल मशीन से तेज अगरबत्ती का निर्माण कर सकते हैं। इससे आप 8 घंटों मे 100 kg तक अगरबत्ती बना सकते है। इस मशीन का वजन 120 kg होता है।
B. आटोमेटिक मशीन :
इस मशीन की अगरबत्ती बनाने की स्पीड अन्य सभी मशीनों से तेज होती है। इस मशीन के साथ कूलिंग सिस्टम लगा होता है। जो मशीन का तापमान नियंत्रण मे रखता है।
एक आटोमेटिक मशीन आपको 1.5 लाख की पडे़गी। इसका वजन 120 kg तक होता है। यह मशीन आठ घंटों मे 150 kg तक अगरबत्ती का निर्माण कर सकती है। बडे स्केल पर अगरबत्ती बनाने के लिये ये मशीन फायदेमंद साबित हो सकती है।
मिक्सचर तैयार करने की मशीन आपको 30 हजार मे पडे़गी। Indiamart , Trade India से आप ये मशीनें खरीद सकते है।
इसके बाद आपको अगरबत्ती सुखाने वाली मशीन की जरूरत पडे़गी। अगरबत्ती बनाने के बाद उसे जल्दी से जल्दी सुखाना जरूरी होता है, अन्यथा अगरबत्ती खराब होने का खतरा होता है। अगरबत्ती बनाने के बाद इसे तुरंत ड्रायर मे सुखाना जरूरी है , सुखाने की यह मशीन आपको 25 हजार मे मिल जायेगी। इंडिया मार्ट, पंथी मशीनरी, श्री हरि ट्रेडर्स से आप ये मशीने खरीद सकते हैं। लिंक नीचे दिये गये हैं।
अगरबत्ती बनाने के लिये रॉ मटेरियल ( Raw Material for Making Agarbatti )
अगरबत्ती बनाने के लिये आप कच्ची सामग्रियां लगभग हर शहर मे मिल जायेगी। बस इसके लिए आपको थोडा रिसर्च करके अच्छे सप्लायरों से खरीदे। इसके लिए आप कच्ची सामग्री अपनी जरूरत से थोड़ा अधिक खरीदे, क्योंकि इसमे थोड़ा वेस्टेज भी निकलती है। इसके लिये जरूरी सामान निम्न है,
- चारकोल डस्ट
- जिगत पाउडर
- सफेद चिप्स पाउडर
- चंदन पाउडर
- बांस स्टिक
- परफ्यूम
- डीईपी
- कुप्पम डस्ट
- पेपर बाक्स
- रैपिंग पेपर
अगरबत्ती बनाने की विधि :
अगरबत्ती बनाने की विधि बहुत आसान है। इसे 6 चरणों मे तैयार किया जाता है।
1. उचित मात्रा मे मिक्सचर तैयार करना
2. मिक्सचर को मशीन मे लोड करना
3. तैयार प्रोडक्ट अगरबत्ती एकट्ठा करना
4. ड्रायर मे सुखाना
5. इसमें सुगंध मिलाना
6. पैकेजिंग करना
अगरबत्ती बनाने के बिजनेस को पंजीकृत करवाने के लिये आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेज :
- सबसे पहले अपने बिजनेस को कंपनी रजिस्ट्रार के पास रजिस्टर करवायें। और अपनी ROC की कापी प्राप्त कर लें। कंपनी रजिस्टर करवाने पर इन्वेस्टर्स आसानी से जुड सकेंगे।
- इसके बाद आपको लाइसेंस के लिए स्थानीय अधिकारी को आवेदन करना होगा।
- अपने कंपनी के नाम पर पैन कार्ड के लिए अप्लाई करें।
- कंपनी का एक बैक अकाउंट खुलवा ले।
- फिर अपने बिजनेस को SSI ( Small Scale Industry ) के लिये पंजीकरण करवा ले। इससे आपको SSI को मिलने वाले लाभ, लोन इत्यादि मे आसानी रहेगी।
- इसके बाद जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा ले।
- कम्पनी के ब्रांड और चिह्न भी रजिस्ट्रेशन करवायें।
- नो पोल्यूशन सर्टिफिकेट के लिये अप्लाई करे।
- इसके बाद आपको लाईसेंस मिल जायेगा।