Ajit Doval Biography in Hindi. अजीत डोभाल का जीवन परिचय।
Ajit Doval Biography in Hindi- भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा अजीत डोभाल के नाम से भारत ही नहीं सारी दुनियां परिचित है , वह भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा का जाना पहचाना चेहरा है , पीएमओ में उन्हें केबिनेट मंत्री का दर्जा मिला हुआ है, उनकी रिपोटिंग सीधे प्रधान मंत्री को है।
राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से उन्होंने कई बार अपनी योग्यता साबित की है, NSA का पद सुरक्षा के लिहाज से कितना अहम् हो सकता इसे भी हम इस लेख में आगे जानेंगे , कुल मिलकर कहा जा सकता है वह भारत के जेम्स बॉन्ड है। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे करीबी और सबसे भरोसेमंद अफसर माना जाता है। डोभाल भारत के पांचवें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हैं। इससे पूर्व शिव शंकर मेनन राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे।
अजित डोभाल बायोग्राफी इन हिंदी / Ajit Doval Wiki (अजीत डोभाल का जीवन परिचय- Ajit Doval Biography in Hindi )
असली नाम – अजीत कुमार डोभाल
निक नेम – अजीत डोभाल
जन्मदिन – 20 .01. 1945
आयु – Ajit Doval Age -77 वर्ष ( 2022 के अनुसार )
जन्मस्थान – गिरी बनेलस्यूं , पौड़ी गढ़वाल , उत्तराखंड
गृह नगर – पौड़ी गढ़वाल
पिता का नाम – गुणानंद डोभाल ( रिटायर्ड सैनिक )
माँ का नाम – ज्ञात नहीं
भाई का नाम – ज्ञात नहीं
विद्यालय – किंग जॉर्ज रॉयल इंडियन मिलिट्री स्कूल , अजमेर, राजस्थान
विश्वविद्यालय – आगरा विश्वविद्यालय , नेशनल डिफेन्स कालेज , दिल्ली
शिक्षा -Ajit Doval Education – एम ए ( अर्थशास्त्र )
ऊंचाई – Ajit Doval Height -163 सेंटीमीटर , 5 .4 फ़ीट
प्रोफेशन – प्रशासानिक अधिकारी
नियुक्ति – वर्ष 1968 केरल कैडर से प्रशासानिक सेवा में
वज़न – 70 किग्रा
राष्ट्रीयता – भारतीय
धर्म – हिन्दू
जाति – ब्राह्मण
विवाह – 1972
पत्नी का नाम -Ajit Doval Wife – अरुणि डोभाल
बच्चे – Ajit Doval Son – दो बेटे ( शौर्य डोभाल – डिप्लोमेट , विवेक डोभाल – चाटर्ड फिनांशियल एनालिस्ट )
नेट वर्थ – Ajit Doval Net Worth – 5.8 मिलियन डॉलर
आंखों का रंग – काला
बालों का रंग -काला
राशि का नाम – कुम्भ
अजीत डोभाल कौन है? (Who is Ajit Doval?- Ajit Doval Biography in Hindi)
अजीत डोभाल का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के गिरी बनेलस्यूं में एक सैनिक परिवार में 20 जनवरी 1945 को हुआ था, उनके पिता गुणानंद डोभाल एक रिटायर्ड सैनिक थे। अर्थशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद वे प्रसाशनिक सेवा की तैयारी में लग गए और वर्ष 1968 में केरल कैडर प्रसाशनिक सेवा के लिए चुने गए। वर्ष 2009 में वे थिंक ” टैंक विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन ” के संथापक निदेशक बने।
कैरियर: ( Career )
अजीत डोभाल वर्ष 1968 में केरल कैडर से चुने गए आई पी एस अधिकारी है। वर्ष 2004 में उन्हें भारतीय इंटेलिजेंस ब्यूरो की चीफ बनाया गया। भारत सरकार ने उन्हें मई 2014 में भारत के पांचवें सुरक्षा सलाहकार के रूप में नियुक्त किया।
जम्मू कश्मीर की धारा 370 हटाने का मास्टरमाइंड
आईपीएस अजीत डोभाल को जम्मू कश्मीर से धरा 370 हटाने का मास्टरमाइंड माना जाता है, उन्होंने धारा 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में उपजी स्थितियों को बखूबी संभाला , धारा 370 हटाने के बाद वहां के जनमानस का मूड समझने और बाद में जम्मू कश्मीर के लिए नई पालिसी बनाने में उनका अनुहाव बड़ा काम आया।
जम्मू कश्मीर में चुनावों के लिए रास्ता साफ़ किया
वर्ष 1990 में अजित डोभाल को जम्मू कश्मीर के आतंकवादियों से बात करके उन्हें डेमोक्रेटिक प्रकिया में हिस्सा लेने के लिए उस समय कूका पारे का संघटन घाटी में सक्रिय था उनका भारत के प्रति अपेक्षाकृत नरम रुख था, उसके बाद जम्मू कश्मीर के वर्ष 1996 में चुनावों का रास्ता तैयार हुआ था।
कंधार विमान C J – 814 अपहरण में मुख्य वार्ताकार
वर्ष 1999 में जेल में बंद आतंकवादिओं को छुड़ाने के उद्देश्य से इंडियन एयर लाइन्स की विमान संख्या C J – 814 को अपहृत कर आतंकवादियों द्वारा उसे कंधार ले जाया गया , इस विमान में 300 यात्री सवार थे, वे इन्हे छुड़ाने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त तीन वार्ताकारों में मुख्या वार्ताकार थे जो आतंकवादियों से बात कर रहे थे , अफगानिस्तान उस समय तालिबान के नियंत्रण में था।
यात्रियों के जान की सुरक्षा के बदले उस समय तीन आतंकवादियों मसूद अजहर , उमर शेख , अहमद जरगर को सरकार ने छोड़ा था।
मिजो नेशनल फ्रंट के नेता लालडेंगा से बात
मिजोरम में सक्रिय उग्रवादी संगठन मिजो नेशनल फ्रंट , जिनका उद्देश्य अलग राज्य की मांग थी, अजित डोभाल ने इनके नेता लालडेंगा से बात करके उन्हें मुख्य धारा में लाने में कामयाब रहे , उन्होंने लालडेंगा के सात कमांडरों में से छः को अपनी ओर कर लिया था।
अजीत डोभाल की कहानी (Ajit Doval in Pakistan)
एक ख़ुफ़िया अधिकारी के रूप में वे पाकिस्तान में सात साल तक रहे , यहाँ पर उनसे जुड़ा एक वाकया विशेष रूप से चर्चित है। वे अपने ख़ुफ़िया प्रवास के दौरान एक मुसलमान के वेश में पाकिस्तान में रह रहे थे, तब एक लम्बी दाढ़ी वाले ब्यक्ति ने उन्हें हिन्दू के रूप में पहचान लिया था, वह ब्यक्ति उन्हें मुसलमान मानने को तैयार नहीं था , उनके यह कहने पर कि उनका जन्म एक हिन्दू के रूप में हुआ , लेकिन बाद में वे मुस्लिम में कन्वर्ट हो गए।
पुरस्कार: ( Awards )
- राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित
- वर्ष 1998 में कीर्ति चक्र से सम्मानित
FAQs:
Q: अजीत डोभाल की उम्र कितनी है?
Ans: 77 वर्ष ( 2022 के अनुसार )
Q: अजीत डोभाल की नेटवर्थ कितनी है ?
Ans: 5.8 मिलियन डॉलर
Q: अजीत डोभाल की शिक्षा कहाँ तक है ?
Ans: एम ए ( अर्थशास्त्र )
Q: अजीत डोभाल का गृह नगर कौन सा है ?
Ans: पौड़ी गढ़वाल
ये भी देखें:
हेमंत बिश्व शर्मा का जीवन परिचय।