Anil Menon Biography in Hindi. अनिल मेनन का जीवन परिचय, शिक्षा परिवार ।

Anil Menon Biography in Hindi- भारतीय मूल के डॉ अनिल मेनन को अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा द्वारा अपने मून मिशन के लिए 10 एस्ट्रोनॉट्स के लिए चुना गया है, नासा के इस मन मिशन में 6 पुरुष और 4 महिलाये हैं। डॉ अनिल मेनन के लिए जाने वाले पहले भारतीय अमेरिकी होंगे, भारतीयों के लिए ये निश्चित ही गौरव की बात है। आज के इस आर्टिकल में हम डॉ अनिल मेनन के जीवन ( Anil Menon Biography in Hindi ) के बारे में जानेंगे।
कौन हैं अनिल मेनन नासा(Anil Menon Biography in Hindi)
डॉ अनिल मेनन यूक्रेनियन भारतीय परिवार में जन्मे अमेरिकी नागरिक हैं, उनके पिता शंकरनन मेनन प्रवासी भारतीय तथा उनकी माँ लीसा सेमिलिंको प्रवासी यूक्रेनियन हैं। अनिल मेनन अमेरिकी वायुसेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर हैं, उन्हें हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ( NASA )ने अपने मून मिशन के लिए 10 सदस्यों वाली टीम में प्रशिक्षु के तौर पर चुना है, तभी से वह भारत में चर्चित हैं। उन्हें एक पायलट के रूप में 1000 घंटे से भी अधिक उड़ान का अनुभव है।
अनिल मेनन बायोग्राफी /अनिल मेनन नासा एस्ट्रोनॉट/ Anil Menon Wiki /(अनिल मेनन का जीवन परिचय-Anil Menon Biography in Hindi )
असली नाम – अनिल मेनन
निक नेम – अनिल मेनन
जन्मदिन – 1975
जन्मस्थान – मिनियापोलिस , मिनेसोटा सिटी
पिता का नाम – शंकरनन मेनन
माँ का नाम – लीसा सेमिलिंको
पत्नी का नाम – Anil Menon Wife – अन्ना मेनन
बच्चे – दो
स्कूल- सेंट पॉल अकेडमी
विश्वविद्यालय – हार्वर्ड यूनीवर्सिटी , स्टैनफोर्ड यूनीवर्सिटी
उम्र – 47 वर्ष ( वर्ष 2022 के अनुसार )
ऊंचाई – 5 .11 फ़ीट
वज़न – 80 kg
धर्म – क्रिस्चियनिटी
राष्ट्रीयता – अमेरिकन
आंखों का रंग – काली
बालों का रंग – काले
अनिल मेनन एस्ट्रोनॉट की शिक्षा ( Anil Menon Astronaut Education)
- वर्ष 1995 में मिनेसोटा सेंट पॉल अकादमी और शिखर सम्मलेन स्कूल से स्नातक
- वर्ष1999 में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से न्यूरोबायोलॉजी में स्नातक की डिग्री ली
- वर्ष 2004 में स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय , केलिफोर्निया से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की
- वर्ष 2006 स्टेनफोर्ड मेडिकल स्कूल से डाक्टर ऑफ़ मेडिसिन
- वर्ष 2009 में स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय मेडिसिन में रेजीडेंसी
- वर्ष 2010 में मेडिसिन में फेलोशिप
- वर्ष 2012 में टेक्सास से एयरोस्पेस मेडिसिन में रेजीडेंसी
- ऐरोस्पेस मेडिसिन और आपातकालीन चिकित्सा में बोर्ड प्रमाणन
अनिल मेनन एस्ट्रोनॉट का कॅरियर ( Anil Menon Astronaut Career)
- डा अनिल मेनन ने हार्वर्ड में न्यूरोबाइलोजी का अध्यनन किया और हटिंगटन रोह पर शोध किया
- नासा केलिफोर्निया में सॉफ्ट टिश्यू मॉडल की कोडिंग पर काम किया
- 2014 नासा के साथ फ्लाइट सर्जन के रूप में काम किया
- 2018 में अनिल मेनन स्पेस एक्स में शामिल हो गए हुए और एलान मस्क के स्वमित्व वाली इस कंपनी विभिन्न रिसर्च प्रोग्रामों पर काम किया और कंपनी के विभिन्न अंतरिक्ष कार्यक्रमों को शुरू करने में मदद की
पुरस्कार: (Awards )
- स्पेसएक्स से थियोडोर लिस्टर अवार्ड
- नासा का किक – अस्स अवार्ड
- जेएमसी ग्रुप अचीवमेंट अवार्ड फॉर एक्सपेडिशन
- यूएस एयरफोर्स का कमेंडेशन अवार्ड
- डगलस अवार्ड
- स्वेच्छिक सेवा पदक यूएस एयरफोर्स
- स्टेनफोर्ड से इमर्जेन्सी मेडिसिन में उत्कृष्टता अवार्ड
- नेशनल कॉलेजिएट इन्वेस्टर्स एंड इनोवेटर्स अलायन्स ग्रांट , स्टेनफोर मेडिकल स्कालर्स
- हुप्स अवार्ड उत्कृष्ट हुए मूल स्नातक थीसिस के लिए
- हारवर्ड नेशनल स्कॉलर
- जॉन हारवर्ड स्कॉलर
- समर रिसर्च अवार्ड हार्वर्ड कॉलेज डीन का
- गणित और विज्ञानं उपलब्धि के लिए रेस सेलर अवार्ड
- नेशनल साइंस फाउंडेशन यंग स्कालर्स ग्रांट
अनिल मेनन के बारे में कुछ और तथ्य ( MORE FACTS ABOUT ANIL MENON NASA )
डॉ अनिल मेनन अफगानिस्तान में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, भारत में पोलियो टीकाकरण पर शोध और समर्थन के लिए रोटरी अम्बेसडर स्कॉलर के लिए उन्होंने यहाँ एक वर्ष का समय बिताया।
FAQs:
Q: अनिल मेनन नासा की उम्र कितनी है?
Ans: 47 वर्ष
Q: की नागरिकता क्या है?
Ans: अमेरिकन
Q: कहा रहते है?
Ans: अमेरिका में
और देखे: