Bira91 की सफलता की कहानी।

Bira91 ( बीरा91 ) के फाउंडर अंकुर जैन ने वर्ष 2015 मे भारतीय बाजार मे बीरा91 नाम से क्राफ्ट बियर लांच की। लांचिंग के मात्र दो साल के भीतर भारतीय युवाओं का फेवरेट बियर ब्रांड बन गया।
फाउंडर अंकुर जैन बताते है कि उन्हें यकीन नहीं था कि युवाओं मे यह बियर ब्रांड इतना सफल रहेगा। तो आइये जानते है , बीरा 91 के बारे मे जो इसे इतना चर्चित बना दिया है।
बीरा91के फाउंडर अंकुर जैन के बारे मे
अंकुर के परिवार मे किसी ने बिजनेस नहीं किया है, परिवार मे वे पहले बिजनेस मैन हैं। उनके पास शराब के कारोबार का कोई अनुभव नहीं है। अंकुर जैन ने शिकागो यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। अंकुर बहुत ही क्रियेटिव सोच वाले ब्यवसायी है। वर्ष 2007 मे भारत वापस लौट कर जब उन्होंने देखा कि बियर के बहुत ज्यादा विकल्प भारतीय बाजार मे नहीं है, उन्होंने बीरा91 नाम से अपना बियर ब्रांड मार्केट मे उतारा। परिवार वाले शराब के क्षेत्र मे बिजनेस करने से खुश नहीं थे, लेकिन बीरा91 को मिल रही सफलता से उनकी नाराजगी दूर हो गयी।
बीरा91(Bira91) युवाओं की फेवरेट ब्रांड कैसे बनी
बीरा91( Bira91) जब बाजार मे लांच हुयी उस वक्त भारतीय बाजार मे किंगफिशर की धूम थी। लिहाजा अंकुर जैन ने तीन चीजो पर ध्यान दिया आकर्षक पैकिंग, कम्पटीटिव प्राइस और बढिया टेस्ट। फिर क्या था बीरा91 देखते देखते युवाओं की जबान पर चढ गयी। बढिया टेस्ट फ्लेवर और क्वालिटी ने बीरा91 को युवाओं का फेवरेट बना दिया।
बीरा91 का उत्पादन एमपी और नागपुर मे शुरू हुआ था, बीरा91इस वक्त देश के 20 से अधिक शहरों मे बिक रही है।वर्ष 2015 मे शुरू हुयी कंपनी की नेटवर्थ ₹1722 करोड़ है।
बीरा91 (Bira91 ), के अलावा और भी बियर
बीरा91 के पोर्टफोलियो मे बीरा ह्वाइट, बीरा लाईट, बीरा स्ट्रांग, इंडियन पेल चार प्रकार की बियर है। इनमे एल्कोहल की मात्रा 5-6% है, इसके अलावा दो बियर बूम क्लासिक और बूम स्ट्रांग हैं, जिसमें 6-8% एल्कोहल है। जिसमे बीरा स्ट्रांग और बूम स्ट्रांग की अच्छी डिमांड है।

Bira91( बीरा91) के फाउंडर और सीईओ अंकुर जैन के अनुसार बीरा91 ICC ( International Cricket Council ) की आफिशियल पार्टनर बन गयी है।
और भी देखे:
Nykaa ( नायका ) की सफलता की कहानी।