BookMyShow Success Story बुकमायशो की सफलता की कहानी।
Bookmyshow success story-आनलाईन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म बुकमायशो की स्थापना वर्ष 2007 मे आशीष हेमराजानी, परीक्षित डार और राजेश पांडे ने की थी। इससे पहले तीनों दोस्तों ने मिलकर एक कंपनी BigTree Entertainment Pvt.Ltd. नाम की कंपनी बनायी। कंपनी का हेडक्वार्टर मुुंम्बई मे है। इसके सीईओ हेमराजानी है, सह संपादक परीक्षित डार इसके तकनीकी संबंधित मामले देखते है जबकि सह संपादक राजेश पांडे कंपनी के फाइनेंस संबंधित मामले सभालते हैं। TPG Growth एसेट कंपनी ने BigTree Entertainment Pvt.Ltd. को फाइनेंशियली बैक करती है।
वर्ष 2007 मे मीडिया कंपनी Network 18 ने इसमें इन्वेस्टमेंट की।
बुकमायशो की शुरुआत ( Book my show success story- Beginning)
बात बहुत ज्यादा पुरानी नहीं है जब भारत मे मल्टीप्लैक्स सिनेमाघरों के आगे लंबी लंबी कतारें देखने को मिलती थी। सिनेमाघरों और थियेटरों की लंबी लंबी लाईन को बिगट्री इंटरटेनमेंट ने अपने बिजनेस माडल मे शामिल किया। BigTree Entertainment Pvt Ltd . ने वर्ष 2007 मे आनलाईन टिकट पोर्टल बुकमायशो की शुरुआत की।
बुकमायशो के संस्थापक ( Bookmyshow success story – Founder (

बुकमायशो की स्थापना आशीष हेमराजानी ने की है। उन्होंने सिड्नहैम इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट से एमबीए किया है। उसके बाद उन्होंने JWT नामक एडवरटाइजिंग कंपनी मे काम किया। आशीष का जन्म 1975 मे हुआ।
बुकमायशो की मार्केट प्रेजेंस ( Bookmyshow Success story – Market Presence )
जो आज भारत मे सबसे बडा़ आनलाईन टिकट बुकिंग प्लेटफार्म है। कंपनी का कारोबार 4 देशों मे चल रहा है, इसके यूजर्स की संख्या 20 लाख से अधिक है। अपनी स्थापना के दस वर्षों के भीतर कंपनी ने आनलाईन टिकट बुकिंग मार्केट का 70% मार्केट शेयर हांसिल कर लिया है।
Cricket IPL के साथ
वर्ष 2010 मे बुकमायशो मुंबई इंडियंस, किंग्स 11 पंजाब और दिल्ली डेयरडेविल्स के आफिशियल टिकटिंग पार्टनर थी। बाद मे इसमें पुने वारियर्स और राजस्थान रायल्स की टीमें भी जुड गयी। आईपीएल भारत मे खेल जगत का सबसे बडा एंटरटेनमेंट शो है।
Accel Partners ने $ 18 मिलियन i.e. Rs. 100 Cr BookMyShow मे इन्वेस्ट किया है।
रेसिंग मे भी साथ
वर्ष 2011 मे बुकमायशो Formula 1 रेसिंग और The Indian Grand Prix के आफिसियल टिकटिंग पार्टनर बने।
वर्ष 2019 के अंत तक औसत मंथली टिकट बुकिंग लगभग 8 मिलियन थी।
बुकमायशो अवार्ड्स ( Bookmyshow Awards )
बुकमायशो को ” The Hottest company 2011-12 ” का अवार्ड दिया गया।
वर्ष 2012 मे CNBC ये यंग तुर्क अवार्ड से नवाजा।
और भी देखें:
Supam Maheshwari- सह संपादक First Cry की सफलता की कहानी।
Sahil Barua सह संस्थापक Delhivery की सफलता की कहानी।
Harsh Jain-हर्ष जैन ड्रीम 11 की सफलता की कहानी।
Sameer Nigam- Founder of PhonePe Success Story।