Cars24 ( कार्स24 ) सफलता की कहानी।
Cars24 ( कार्स24 ) गुरुग्राम बेस्ड सेकंड हैंड कारों का बिजनेस करने वाली कंपनी है, जिसकी स्थापना वर्ष 2015 मे विक्रम चोपड़ा, मेहुल अग्रवाल, गजेन्द्र जांगिड़ एवं रूचित अग्रवाल ने की थी।
नवंबर 2020 मे DST ग्लोबल द्वारा $200 मिलियन की फंडिंग के साथ ही कंपनी $1बिलियन के यूनीकोर्न क्लब मे शामिल हो गयी है।
यूस्ड कार्स खरीदने और बेचने Cars24 ( कार्स24 ) तेजी से उभरता हुआ बाजार है। यूस्ड कारों को खरीदना और बेचना बडा़ ही मुश्किल काम होता है जिसे Cars24 आसान बना दिया है। कम्पनी का 15000 ट्राजेक्शन प्रति महीने होने का दावा करती है।
कंम्पनी के 230 शहरों मे 10000 से अधिक चैनल पार्टनर है, पूरे भारत मे 70 से अधिक शहरो मे 210 ब्रांचेज हैं।
आइये जानतें हैं इसके फाउंंडर्स के के बारेे मे,

विक्रम चोपड़ा, सीईओ एवं सह संस्थापक
विक्रम ने IIT Mumbai से B Tech एवं M Tech किया है। उसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी आफ पेनिसिल्वेनिया से एमबीए किया है। वह आनलाईन फर्निशिंग कंपनी FabFurnish मे को फाउंडर थे। वह McKinsey & company मे बिजनेस एनालिस्ट के पद पर कार्य कर रहे थे।
मेहुल अग्रवाल, सह संस्थापक एवं चीफ आपरेटिंग आफिसर
मेहुल ने IIM Calcutta से MBA किया है। उन्होंने आनलाईन फर्निशिंग कंपनी FabFurnish शुरू की थी।
गजेंद्र जांगिड़, सह संस्थापक एव मारकेटिंग आफिसर
गजेंद्र ने IIT Mumbai से B Tech एवं M Tech किया है।
रूचित अग्रवाल, सह संस्थापक एवं चीफ फाइनेंशियल आफिसर
रूचित अग्रवाल ने कार्नेल विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की है। Cars24 से पहले वह बैंक आफ अमेरिका मे वाईस प्रेसिडेंट थे।
Cars24 ( कार्स24 ) का बिजनेस माडल
कार्स24 यूस्ड कारों को रिसेल करती है। कंपनी C2B (Customer to Business ) माडल पर कार्य करती है। कोई भी कार ओनर अपनी यूस्ड कार को फेयर प्राइस पर कंपनी को बेच सकता है, और तुरंत भुगतान ले सकता है, कार की प्राइस उसके माडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। कंपनी रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित लीगल डोकोमेंटेशन मे भी मदद करती है। बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के सारे पेपर्स तैयार किए जाते हैं।
फाइनेंशियल ईयर 2019 मे कंपनी ने 1688 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया है।
बाजार मे कार्स24 प्रतिद्वंद्वियों मे CarDekho, Dhoom, Quilt, Olx, CarTrade आदि आते है जिनसे उनका कम्पटीशन चलता रहता है।
कार्स24 मे DST ग्लोबल ने $200 मिलियन की है। इसके अलावा क्रिकेटर महेंद्र सिह धोनी ने भी इसमे अनडिस्क्लोस्ड फंडिंग की है।
और भी देखें:
Swiggy ( स्वीगी ) की सफलता की कहानी।