फास्टैग क्या है और इसके फायदे क्या हैं। Fastag Kya Hai. What is Fastag.

फास्टैग क्या है ? फास्टैग क्या होता है ( What is Fastag )
फास्टैग क्या है (fastag kya hai) राष्ट्रीय राजमार्गों पर टौल टैक्स कलेक्शन एकत्रित करने इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली (RFID) का नाम है। इसका शुुभारंभ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2014 मे किया था। इस योजना को सम्पूर्ण भारत मे लागू कर दिया गया है। अब फास्टैग न होने पर दोगुना टौल टैैक्स भरना पड सकता है। अब लोंगो को टौल टैक्स जमा करने के लिये लम्बी लम्बी कतारोंं मे खडे होने की जरूरत नहीं है। अब राष्ट्रीय राजमार्गों पर कहीं भी टौल टैक्स जमा करने के लिये रूकने की जरूरत नहीं है।
फास्टैग कैसे काम करता है ( How Fastag Works)
यह क्रेडिट कार्ड नुमा चिप होती है जो रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (Radio Frequency Identification) तकनीकी पर काम करता है। इसे कार या किसी और वाहन की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है। आप अपने वाहन के साथ जैसे ही टौल प्लाजा के पास जायेंगे टौल प्लाजा पर लगे सेंसर आपके Fastag अकाउंट से एक निश्चित रकम काट लेगा। आप बिना वाहन रोके अपने टौल टैक्स का भुगतान कर सकते है। इससे आपके समय की बचत होती है।
Fastag प्रीपेड अकाउंट से लिंक करते ही यह काम करना शुुरू कर देता है। इस अकाउंट मे उपलब्ध राशि समाप्त होने पर इसे रिचार्ज करना पडता है। यह टैग 5 वर्ष के लिए होता है अर्थात पांच वर्ष बाद नया टैग आपको अपनी गाडी पर लगाना होता है।

फास्टैग अकाउंट के आवश्यक डाक्यूमेंट्स
(Necessary Documents for Fastag Account- Fastag kya hai)
फास्टैग लेने के लिए आपको निम्न पेपर्स की जरूरत पडे़गी,
1. वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर
2. वाहन ओनर का फोटो
3. मूल निवासी प्रमाण पत्र
4. बैंक केवाईसी
फास्टैग कहां से खरीदें , फास्टैग कैसे प्राप्त करें ( Where to buy Fastag )
फास्टैग को आप लगभग सभी टौल प्लाजा पर खरीद सकते है। इसके अतिरिक्त यह सभी बैंक जैसे एसबीआई, आईडीबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैकों के अलावा अन्य बैको मे भी यह मिलता है।
फास्टैग एक्टीवेट कैसे करे, फास्टैग कैसे लगाये ( How to activate Fastag )
फास्टैग खरीदने के बाद उसे स्वयं ही एक्टीवेट करना होता है। अपने एन्ड्रॉयड फोन मे Google Play Store से माई फास्टैग एप डाउनलोड कर उसमें अपने वाहन की डीटेल्स भर कर इसे एक्टीवेट कर सकते हैं।
फास्टैग रिचार्ज कैसे करें ( How to Recharge Fastage )
आप अपने फास्टैग को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम या फिर नेट बैंकिंग किसी से भी रीचार्ज कर सकते हैं। आप इसे को एक बार मे 100 रूपये से लेकर 100000 रूपये की राशि से रिचार्ज कर सकते हैं।
फास्टैग के फायदे ( Benefits of Fastag )
फास्टैग से हमे समय और धन दोनों की बचत होती है। फास्टैग से टौल भुगतान करने पर कैशबैक भी मिलता है। वर्ष 2020-21 मे 7.5 का कैशबैक मिला। भविष्य मे इसे पेट्रोल पम्प और पार्किंग से भी जोडा़ जायेगा। पेट्रोल भरने और पार्किंग पेमेंट भी इससे की जा सकेगी।
दोस्तों इस लेख के माध्यम से फास्टैग क्या है, Fastag Kya hai, What is Fastag से संबंधित सभी जानकारी आपको दी है। आपको यह लेख कैसे लगा। कमेंट मे बतायें।
और देखें: