Gautam Adani ( गौतम अदानी ) की जीवनी ।
स्वनिर्मित भारतीय उद्योगपति गौतम अदानी, अदानी ग्रुप के अध्यक्ष है। अदानी समूह आज कोयला ब्यापार, कोयला खनन , तेल एवं गेस खोज, बिजली उत्पादन,गैस वितरण औए सी -पोर्ट लोजिस्टिक्स के क्षेत्र में कार्यरत है। 33 वर्षों के ब्यापार अनुभव के साथ, गौतम अदानी प्रथम पीढ़ी के उद्यमी है जिन्होंने अपेक्षाकृत कम समय में अपना विशाल कारोबारी साम्राज्य खड़ा कर लिया है, गौतम अदानी इस समय 8 अरब डालर की सम्पति के मालिक है।

अदानी समूह का नेतृत्व करने वाले गौतम अदानी या मामूली पृष्ठभूमि से आते हे, उन्हें ब्यापार एवं परिवहन सम्बन्धी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए विश्व के 100 प्रभावशाली ब्यक्तियों में शामिल किया जाता है।
Gautam Adani ( गौतम अदानी ) के जीवन की संक्षिप्त जानकारी
पूरा नाम : गौतम शांतिलाल अदानी
जन्म : 24 जून 1962
जन्म स्थान : अहमदाबाद, गुजरात, भारत
माता का नाम : शांता बेन अदानी
पिता का नाम : शांतिलाल अदानी
स्कूली शिक्षा : सेठ चिमन लाल विद्यालय , अहमदाबाद, गुजरात
कालेज की शिक्षा : गुजरात यूनिवर्सिटी,
शेक्षणिक योग्यता : बी कोम ( ड्रॉपआउट सेकंड ईयर )
पत्नी का नाम : प्रीति अदानी ( डेंटल सर्जन , मेनेजिंग ट्रस्टी ऑफ़ अदानी ग्रुप ऑफ़ कंपनीज )
बच्चे : दो, कारण अदानी, जीत अदानी
सम्पति : 10 Cr USD ( मई 2020 में )
गौतम अदानी का जन्म अहमदाबाद गुजरात के एक जैन परिवार में हुआ था, अपने सैट बाई बहनों एवं पिता के साथ आजीविका हेतु उत्तरी गुजरात में आकर बसे, गौतम अदानी का ध्यान पढाई में कम और बिजनस में ज्यादा रहता था, बड़े होकर बिजनस में बनाना हे ऐसा वो बचपन में ही सोचा करते थे, और वे इसमे सफल भी हुए।
जारी हे…
और भी पढ़े:
MDH मसाला किंग धर्मपाल गुलाटी (Dharmpal Gulati) की बायोग्राफी