Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe Biography Hindi. मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का जीवन परिचय।

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe Biography Hindi- भारत की हरनाज कौर संधू ने 2021 में इजराइल में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ख़िताब अपने नाम कर लिया है, आपको यह बता दे की इससे पहले दो बार भारत की सुंदरियों ने यह ख़िताब जीता था, साल 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने यह ख़िताब जीता था और उसके बाद साल 2000 में अभिनेत्री लारा दत्ता ने यह ख़िताब जीतकर देश का गौरव बढ़ाया था।
अब फिर से 2021 में पंजाब से आने वाली प्रतिभाशाली मॉडल हरनाज कौर संधू इस प्रतियोगिता को जीत कर देश का गौरव बढ़ाया है, इस आर्टिकल में मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के बारे में जानेंगे जिन्होंने 21 वर्षों के बाद एक बार फिर से देश को गौरवान्वित किया है।
हरनाज कौर संधू का बायो /Harnaaz Sandhu Wiki ( हरनाज कौर संधू का जीवन परिचय- Harnaaz Kaur Sandhu Biography in Hindi )
असली नाम – हरनाज कौर संधू
निक नेम : कैंडी
जन्मदिन – 03 -03 -2000
जन्मस्थान – चंडीगढ़, इंडिया
पिता का नाम – NA
माँ का नाम – NA
विद्यालय – शिवालिक पब्लिक स्कूल , चंडीगढ़
विश्वविद्यालय – गवर्मेंट गर्ल्स कालेज , चंडीगढ़
उम्र – 21 वर्ष ( 2021 में )
शिक्षा – स्नातक ( सूचना प्रौद्योगिकी )
ऊंचाई- Harnaaz Sandhu Height – 5 ‘ 9 ” फीट
वज़न – Harnaaz Sandhu Weight- 50 Kg
राष्ट्रीयता – भारतीय
धर्म – सिख
जाति – पंजाबी
पेशा – एक्टर , मॉडल
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
ख़िताब – मिस यूनिवर्स 2021
शारीरिक माप – 34 -26 – 34
आंखों का रंग – भूरा
बालों का रंग – भूरा
राशि – वृषभ
शौक – डांस करना
पसंदीदा एक्टर – शाहरुख़ खान
पसंदीदा एक्ट्रेस – प्रियंका चोपड़ा
पसंदीदा सॉन्ग – इस्माइल ( कैटी पेरी द्वारा )
हरनाज कौर संधू कौन है? (Who is Harnaaz Kaur Sandhu ? – Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe Biography Hindi )
चंडीगढ़, पंजाब की रहने वाली हरनाज़ कौर संधू पेशे से एक मॉडल और एक्टर है, उन्होंने कई पंजाबी फिल्मो में एक्टिंग भी की है। उनका जन्म 3 मार्च 2000 चंडीगढ़, पंजाब में हुआ था। हरनाज़ संधू को बचपन से ही एक्टिंग से लगाव रहा है, हरनाज़ ने अपनी स्कूली शिक्षा शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से ली है, आगे की पढाई उन्होंने गवर्मेंट गर्ल्स कालेज चडीगढ़ से की है, अभी वे पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में M .A . कर रहीं है। हरनाज की माताजी एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं, हरनाज भी अपनी माताजी से प्रेरणा से प्रेरणा लेकर स्वच्छता के कार्यक्रमों हिस्सा लेती रहती हैं और स्वच्छता के बारे जागरूकता फैलाती है।
वह जवाब जिसने हरनाज़ संधू को बना दिया मिस यूनिवर्स :
प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में जब ज्यूरी मेंबर्स ने उनसे सवाल पूछा ” आज के समय में वह युवतियों को क्या सन्देश देना चाहेंगी , जो दवाब वह आज महसूस कर रहीं हैं। ”
इस प्रश्न के उत्तर में हरनाज संधू ने जवाब दिया ” आज के समय में महिलाओ को खुद पर भरोसा होना चाहिए , जैसा कि में करती हूँ , और जिसकी वजह से मै आज यहाँ खड़ी हूँ। ”
हरनाज कौर संधू के ऑनलाइन अकाउंट्स लिंक:
1. Harnaaz Sandhu Instagram: इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक
2. Harnaaz Sandhu Twitter: ट्विटर अकाउंट का लिंक
3. Harnaaz Sandhu Facebook: फेसबुक अकाउंट का लिंक
हरनाज कौर संधू की शुरूआती जिंदगी: ( Harnaaz Sandhu Early Life )
हरनाज़ ने पढाई के साथ साथ मॉडलिंग भी शुरू कर दी थी, अपनी पढाई के साथ ही उन्होंने फैशन और मॉडलिंग कार्यक्रमों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। वह अपने केरियर के प्रति शुरू से ही सजग थी, और इसी वजह से उन्होंने अपनी पढाई के साथ साथ फैशन, मॉडलिंग और अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना शुरू कर दिया था। उन्होने कुछ पंजाबी फिल्मो में भी काम किया है। उनकी उम्र अभी मात्र 21 साल है, इस प्रतियोगिता को जितने के उपरांत उनके पास हिंदी फिल्मो के ढेर सारे ऑफर आएंगे , जैसा की पूर्व में होता आया है और वे आगे भी सफलता के ढेरों मुकाम हांसिल कर सकेंगी।
हरनाज कौर संधू के पुरस्कार: ( Harnaaz Sandhu Awards )
- साल 2021 में हरनाज़ संधू ने इसराइल में आयोजित मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का अवार्ड जीता।
- साल 2019 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया पंजाब का अवार्ड जीता।
- साल 2018 में हरनाज़ ने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का अवार्ड जीता।
- हरनाज़ संधू ने साल 2017 मिस चंडीगढ़ का अवार्ड जीता।
अंत में :
आज के इस आर्टिकल ” मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का जीवन परिचय ” ( Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe Biography Hindi ) को पढ़ कर आपको कैसा लगा, अपने विचार हमें कमेंट में जरूर बताएं।