Harsh Jain- Co Founder Dream 11 Success Story in Hindi। Harsh Jain-हर्ष जैन ड्रीम 11 की सफलता की कहानी।

Harsh Jain ने Bhavit Seth के साथ मिल कर वर्ष 2008 मे Dream 11 Pvt Ltd. वर्ष की स्थापना की। Dream 11 भारतीय फैंटेसी क्रिकेट का डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जहाँ पर यूजर आनलाईन क्रिकेट, हाकी, फुटबॉल, कबड्डी और बास्केटबॉल खेल सकते हैं। अप्रैल 2019 मे Dream 11, Unicorn Club मे शामिल होने वाली पहली भारतीय कंम्पनी है। ड्रीम 11 के यूजर्स की संख्या 60 मिलियन से अधिक है।
Harsh Jain का शुरूआती जीवन एवं शिक्षा
Harsh Jain का जन्म मुम्बई महाराष्ट्र मे हुआ था।
Harsh Jain ने अपनी स्कूली शिक्षा Greenwells High School से पूरी की। उसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग मे डिग्री प्राप्त की। उसकेे बाद उन्होंने कोलंबिया बिजनेस स्कूल से एम बी ए ( मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ) किया।
Dream 11 Investors
Dream 11मे आज Kalaari Capital, Multiples Equity, Tencent, and Steadview Capital Management आदि इन्वेस्टर्स सपोर्ट कर रहे हैं। MS Dhoni इसके ब्रांड एम्बेसडर हैं।
अपने पैशन को फोलो करते हुये Harsh Jain ने Bhavit Seth के साथ मिलकर Dram 11 को 1 बिलियन डालर के यूनीकोर्न क्लब मे पहुंचा दिया है। अब वे Byjus, Zamato, Swigi, Policy Bazar, OYO की लीग मे शामिल हो गये है, लेकिन Dream 11 स्पोर्ट्स फील्ड से आने वाली पहली कंपनी है।
कंपनी मे 200 से अधिक एम्प्लॉई है, जो बैकग्राउण्ड टेक्नोलॉजी और पेमेंट मोड्यूल को सपोर्ट करते है, जिससे कि इस प्लेटफार्म के यूजर्स आसानी से इसका प्रयोग कर सके। कंपनी मैनेजमेंट ने अगले एक साल मे इसके यूजर्स की संख्या दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। कम्पनी के कर्मचारियों की औसत उम्र 28 वर्ष है।
कंपनी का यूजर बेस CAGR 230% बढा है , ऐसा कंपनी का दावा है। KPMG रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स की संख्या के मामले मे Dream 11 मार्केट लीडर है।
Dream 11 आज इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL), इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC ), प्रो कबड्डी लीग ( PKL) , हीरो इंडियन सुपर लीग ( HISL), नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ( NBA) आदि मे आफिशियल फैंटेसी पार्टनर है।
Account mai add
Hello harsh Jain main Sunil mistri sangli appa Seth ke yahan