Hima Das Biography in Hindi. हिमा दास का जीवन परिचय।

हिमा दास ( Hima das biography in hindi) भारतीय एथलीट है, जिन्हें ढिंग एक्सप्रेस उप नाम से भी जानते है। 400 मीटर रेस का वर्तमान रिकॉर्ड भी हिमा दास के नाम है। वह विश्व एथलेटिक्स U20 चैैम्पियनशिप मेे गोल्ड जीतने वाली प्रथम भारतीय हैं। 2018 मे जकार्ता मे हुये एशियन ट्रेक एंड फील्ड प्रतियोगिता मे उन्होंने मेडल जीते हैं।
हिमा दास स्पोर्ट्स ब्रांड एडीडास की ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। वह 2018 मे यूनसेफ इंडिया की ब्रांड एम्बेसडर रह चुकी है।
शुरुआत मे उनकी रुचि फुटबॉल मे अधिक थी, अपने स्कूली दिनों मे उन्हें फुटबॉल खेलना अधिक पसंद था। महिला फुटबॉल मे अधिक स्कोप न देख कर उनका रूझान एथलेटिक्स की ओर हो गया, अपने कोच और स्कूल के फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट हेड से सलाह के बाद उन्होंने अपना खेल बदल लिया, अब वे ट्रेक एवं फील्ड प्रतियोगिता भाग लेती थी।
हिमा दास बायो,शुरूआती जीवन,शिक्षा (Hima das biography in hindi- Das Life, Education )
नाम : हिमा दास
उप नाम : ढिंग एक्सप्रेस , गोल्डन गर्ल
जन्म : 9 जनवरी 2000
जन्म स्थान : कन्धुलिमरी, असम
पिता का नाम : रोनजीत दास
माताजी का नाम : जोनाली दास
शिक्षा : ढिंग पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय
और देखें : मिताली राज की जीवनी।
हिमा दास के ट्रेक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं मे योगदान को देखते हुए असम पुलिस विभाग ने उन्हें डिप्टी सुपरीटेंडेंट के पद से सम्मानित किया है। IPS हिमा दास को 26 फरवरी 2021 मे पुलिस विभाग मे DSP बनाया गया।
हिमा दास की उपलब्धियां ( Achievements of Hima Das )
हिमा दास ने अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर ट्रेक एंड फील्ड प्रतियोगिताओं मे कई उपलब्धियां हासिल की है,
- वर्ल्ड चैम्पियनशिप फिनलैंड मे 400 मीटर मे गोल्ड मेडल
- जकार्ता एशियन गेम्स 2018 मे नेशनल रिकॉर्ड
- पोजानन ग्रांड प्रिक्स प्रतियोगिता 2019 200 मीटर मे गोल्ड मेडल
- कुन्टो एथलेटिक्स प्रतियोगिता पोलैंड 2019 मे 200 मीटर मे गोल्ड मेडल
- टेबोर एथलेटिक्स मीट चेक रिपब्लिक 2019 मे 200 मीटर मे गोल्ड मेडल
- नावो मेस्टो प्रतियोगिता चेक रिपब्लिक 2019 मे 400 मीटर मे गोल्ड मेडल।
और देखें :