स्मार्ट कैसे बने ? How to become Smart Person Hindi.Smart Kaise Bane. How to Become Intelligent in Hindi.

तेजी से बदलते समय के साथ खुद मे बदलाव बेहद जरूरी हो गये है, आज हम स्मार्ट कैसे बने ( How to Become Smart Person Hindi ) इस विषय पर कुछ जरूरी बाते बताने जा रहे हैं।
आप लोग ये बात तो अच्छी तरह से जानते ही होंगे कि समय बहुत तेजी से बदल रहा है। जिस गति से परिवर्तन आज के समय मे हो रहे हैं वैसे पूर्व मे कभी नहीं हुये। ऐसे मे अगर अपने आप के अंदर जरूरी बदलाव न लाये जाये तो न केवल आप समय की रेस मे पिछड जायेंगे वल्कि पिछड़े होने का भी ठप्पा लग सकता है, इन सभी बातों से बचने के लिए आज हम स्मार्ट कैसे बने/ Smart Kaise Bane ( How to Become Smart Person hindi ) या बन सकते हैं, उन बिन्दुओं को देखेंगे।
01. खुद को हमेशा अपडेट रखे :
आपके चारों तरफ क्या घटित हो रहा है इसकी जानकारी हमेशा आपको होनी चाहिए। किस जगह पर कौन सी बात चल पडे़ उसके बारे मे आपको जानकारी अवश्य होनी चाहिए, और आपको किसी भी विषय की हल्की फुल्की जानकारी अवश्य होनी चाहिए अन्यथा आप स्मार्ट नहीं कहे जायेंगे, आइये इससे मेरा मतलब क्या है, आजकल जैसे दो तीन मुद्दे बडी सुर्खियों मे जैसे करोना , भारत चीन के बीच टेंशन, भारत पाकिस्तान के संबंध जो हमेशा सुर्खियों मे रहते है। करोना के लिये भारत मे कौन कौन सी लग रही है। विश्व मे कौन कौन सी वैक्सीन इस वक्त लग रही है आदि इन लेटेस्ट विषयों पर आपको जानकारी अवश्य होनी चाहिए।
02. बातचीत मे निपुणता:
बात करने की कला मे निपुणता आनी चाहिए। अगर आपसे कोई पांच मिनट भी बात करे तो वह ब्यक्ति इंप्रेस होना चाहिए। आपने देखा होगा अपनी बातों के सहारे कुछ ब्यक्ति अपना काम आसानी से निकाल लेते है। उनके अंदर बात करने का विशेष हुनर होता होता है। आप भी वीडियो द्वारा इसे सीख सकते है।
03. ड्रेसिंग सेंस मे करे सुधार:
ड्रेसिंग सेंस का सीधा सा मतलब है जो कपडे आपको सूट करते है वहीं पहने। अपने आफिस या किसी पार्टी, समारोह मे वही कपडे पहने जिनमें आप अच्छे लगते हो। ड्रेसिंग तीन बातो से प्रभावित होती है एक आपकी फीजिक यानि शारिरीक बनावट, दूसरा समय और तीसरा ओकेसन यानि मौका, जब आपको कपडे पहनने है।
04. किसी विषय मे महारत अवश्य हांसिल करें:
जब आपका जिक्र हो तब लोग बोले उसे यह काम बहुत अच्छी तरह से आता है। Jack in all, Master of none वाली स्थिति नहीं होना चाहिए। किसी न किसी विषय मे आपकी निपुणता अवश्य होनी चाहिए। कोशिश करे एक से अधिक विषयों मे निपुणता हांसिल करने की। इसके लिये आप विडियो की मदद ले सकते हैं।
05. परिपक्वता होनी चाहिए:
परिपक्वता का आशय हर स्थिति मे उचित निर्णय लेना आना चाहिए। सम अथवा विषम परिस्थितियों मे मेच्योर ब्यक्ति की तरह ब्यवहार रखें। बहुत खुशी या दुख मे सम ब्यवहार करना आना चाहिए। स्मार्ट होने के लिये मेच्योरिटी बहुत जरूरी है।
06. बहिर्मुखी स्वभाव अपनायें:
कुछ लोग अंतर्मुखी स्वभाव के होते है, जिसके कारण व लोगों से घुलमिल नहीं पाते है। जिससे उनपर घमंडी होने का ठप्पा लग सकता है। ऐसे मे अपने स्वभाव को बहिर्मुखी रखे जिससे आपकी छवि मे सुधार हो सकता है।
07. लोगों की मदद करना सीखे:
आपका आफिस हो या आपकी पर्सनल लाइफ, अपना मदद करने वाला स्वभाव रखे। आफिस मे अपने सहकर्मियों की जितना संभव हो सके मदद करना चाहिए इससें आपकी छवि आफिस मे अच्छी बनेगी और आपके लिये तरक्की के चांस भी बनेंगे।
08. अपने काम को जिम्मेदारी से पूरा करे:
आपको जो काम भी करने को दिया जाता है उसे अपनी पूरी जिम्मेदारी से सम्पन्न करे। आफिस मे बास ऐसे लोगों को पसंद करते है जो किसी काम मे टालमटोल न करे अपितु अपनी तरफ से ऐसी कोशिश करे कि काम मे किसी प्रकार की त्रुटि न रहे।
09. हमेशा फिट रहे:
फिट रहना जीवन की पहली प्राथमिकता होना चाहिए। जिसका लाभ आपको अपनी प्रोफेशनल लाइफ मे भी मिलेगा। आपको शारिरीक फिटनेस बनाये रखना चाहिए अत्यधिक मोटे और बेडौल शरीर वाले लोग दूसरों को पसंद नहीं आते है।
स्मार्ट कैसे बने ?/ Smart kaise bane ( How to Become Smart Person hindi) इसके लिये ये कुछ टिप्स हैं, पसंद आये तो कमेंट मे जरूर बतायें।
और देखें: