आनलाईन पैसे कैसे कमायें : आनलाईन पैसे कमाने के 7 तरीके – How to earn money online in hindi- 7 methods of online earning.
दोस्तों आनलाईन पैसे कैसे कमायें ( How to earn money online in hindi ) आज हम इस विषय पर बताने जा रहे है। पैसा सभी की लाइफ मे अहम मोटीवेशन फैक्टर होता है, तो आप भी अपनी सेकेंडरी इन्कम के बारे सोच रहे है तो आप बिलकुल सही है, बस आपको जरूरत है, एक लेपटॉप और एक इंटनरेट कनेक्शन की। अगर आप इस पोस्ट How to earn money online in hindi को ध्यान से पढते है तो आप भी घर बैठे बिना कसी इन्वेस्टमेंट के पैसा कमा सकते हैं।

घर से आनलाईन कमाई के यो तो बहुत सारे तरीकें है पर ( How to earn money online in hindi ) उन 7 तरीकों के बारे मे बतायेंगे जो आपके लिए कारगर साबित हो सकते हैं।
1. फ्रीलांसिंग ( How to Earn money online in hindi- Freelancing )
आप कोई जाब करते है, उसमे दो चीजे फिक्स होती है एक आपके काम के घंटे , और दूसरी आपकी सैलरी। कंपनी आपके स्किल्स के आधार पर आपको हायर करती है, आपकी सैलरी, काम के घंटे और शिफ्ट सब कुछ तय होता है। लेकिन फ्रीलांसिंग मे ये सब तय नहीं होता है।
फ्रीलांसिंग मे आप कंपनी के लिए घर बैठकर काम करते है, बस आपमे कुछ स्किल्स जैसे web designing, graphic designing, और कोई creative skill होनी चाहिए। बहुत सारी वेबसाइटें जो freelancer का काम देती हैं,जहां पर आप अपनी प्रोफाइल बनाकर freelancer का काम कर सकते है। मै आपको कुछ ऐसी वेबसाइट बताउंगा जो फ्रीलांसर से अपना काम कराती है आपके पास उनके काम से संबंधित स्किल्स होनी चाहिए।
1. Fiver
2. Freelancer
3. Upwork
4. Worknhire
इन वेबसाइट पर अगर आप ठीक तरह से काम कर पाये तो पैसा बहुत कमा लेंगे। बस अपनी प्रोफाइल बनाये और अपने आर्डर का इंतजार करे।
2. ब्लागिंग ( How to Earn money online in hindi- Blogging )
अगर आपके पास लिखने की स्किल और शौक है तो आप Blagging के जरिये भी खूब सारा पैसा कमा सकते हैं। आपके अंदर किसी भी विषय की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
इसके लिये आपको कोई भी Nisch या सबजेक्ट का चुनाव करना है। उसके बाद एक डोमेन लेना और Hosting लेनी है। डोमेन ओर होस्टिंग किसी अच्छी कंपनी से लेना चाहिए जैसे Bluehost, Hostinger।
इसके बाद आपको आर्टिकल लिखने होते है और उन्हें अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करना है। अच्छी seo टेकनीक से अपनी पोस्ट को google पर रैंक कराना है। कोशिश ये होनी चाहिए कि आपकी पोस्ट google के पहले पेज पर रैंक करे। उसके बाद google Adsense प्रोग्राम ज्वाइन करना है। google आपकी वेबसाइट पर अपने Add चलायेगा। जो विजिटर आपकी वेबसाइट पर आयेगा वो अगर उस विज्ञापन पर क्लिक करेगा उसके आधार पर आपकी इनकम होगी। यहां पर भी पैसा काफी है , लेकिन इसमें टाइम और कोशिश बहुत लगती है, साथ मे आपको अंदर धैर्यवान भी होना चाहिए।
इसमे आप Google क Adsense के अलावा Info link, Media.net और Chittika के Add Publish कर सकते हैं।
3. आनलाईन सर्वे ( How to Earn money online in hindi – On line Survey )
बहुत सारी कंपनियां कंस्यूमर्स का फीडबैक लेने के लिए आनलाईन सर्वे जारी करती है। आनलाईन सर्वे मे कंपनी सवाल पूछती है जिसके जवाब आपको देने होते है, बदले मे वह आपको पैसा देती है। इसमे जो फीडबैक लिया जाता है वह किसी प्रोडक्ट से संबंधित होता है या मार्केट रिसर्च के लिये सवाल पूछे जाते है , जो सवाल पूछे जाते है उनके जवाब बिल्कुल सही और प्रोपर होने चाहिए।
Google पर सर्च करने पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट मिलेंगी। लेकिन यहां पर हमे सावधान भी रहना होगा ये फ्राड भी हो सकती है। गूगल का खुद का बनाया एप Google Opinion Reward है जिस पर भरोसा किया जा सकता है। ये गूगल द्वारा बनाया गया Android Application है , इस एप को अपने फोन पर install करना है। इसे खोलने पर उसमे सर्वे दिखेगा उसे पूरा करना होता है। सर्वे की अवधि एक दो मिनट या उससे अधिक भी हो सकती है जिसे पूरा करने पर आपको पैसे मिलेंगे।
4. पीटीसी साईट्स ( How to Earn money online in hindi – PTC Sites )
PTC means paid to click, इसमें आपको एडवरटाइजमेंट पर क्लिक करके, या गेम खेलकर या कुछ टास्क पूरा करके पैसा कमाना होता है, यहां पर आप बहुत ज्यादा नहीं बस लिमिटेड इनकम ही कर पाओगे।
PTC वेबसाइटों के कुछ नियम होते है जैसे एक फोन से आप एक ही अकाउंट बना सकते है दूसरा बनाने पर दोनों ही ब्लॉक हो सकते है। अलग अलग वेवसाईट की अमाउंट अलग अलग होती है जिसे आप PayPal के माध्यम से withdraw कर सकते हैं।
1. Neobux
2. Clicksense
3. Prizereble
4. Paidverts
ये कुछ PTC साईटे है जिन पर भरोसा किया जा सकता है।
5. एफिलिएट मार्केटिंग (How to Earn money online in hindi – Affiliate Marketing)
अगर आपके पास एक वेबसाइट है या फिर शोसल मिडिया अकाउंट है जिस पर आपकी फैन फोलोइंग है तो आपके लिए Affiliate Marketing अच्छी खासी इनकम करने का जरिया बन सकता है। इसमे आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स अपनी वेबसाइट या शोसल मिडिया अकाउंट पर बेच कर कमाई कर सकते है। आपको बस ऐसी वेवसाईट ढूढनी होती है।
बहुत सी वेबसाइट जैसे Flipkart, Amazon है इनके अपने Affiliate Programme होते हैं, जिसमे आपको साइन अप करना होता है। ये वेबसाइटें आपके शोसल मिडिया अकाउंट पर अपने प्रोडक्ट का लिंक डाल देंगी, उस लिंक पर क्लिक करके कोई उस प्रोडक्ट को खरीद लेगा उसके हिसाब से आपको कमीशन मिलेगा।
अगर आपके पास वेवसाईट या ब्लॉग है तो एफिलिएट प्रोग्राम चलाने मे आसानी रहेगी लेकिन इनकम होने के लिए आपके पास विजिटर्स की संख्या अच्छी होनी चाहिए।
6. यूट्यूब चैनल ( How to Earn money online in hindi – Youtube Channel)
आज गूगल के बाद Youtube सबसे अधिक देखा जाता है। लाखों की संख्या मे देखे जाते हैं। आज यूट्यूब से लोग लाखों मे कमा रहे हैं। अकेले भारत मे 50 करोड़ से अधिक लोग यूट्यूब के वीडियो रोज देखते हैं। ऐसे मे यूट्यूब पर आप भी अपना कोई चैनल बनाकर कमाई कर सकते हैं।
लेकिन इसके लिये आपको यूट्यूब पर अच्छे वीडियो अपलोड करने पडेंगे। उसके बाद मोनेटाइजेशन enable करना होगा, लेकिन इसके लिये आपके अपने चैनल पर 4000 घंटों का वाच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर पूरे करने होंगे। इसके बिना आप मोनेटाइजेशन या इनकम नहीं कर पायेंगे।
7. आभासी सहायक ( How to Earn money online in hindi – Virtual Assistant )
आप इंटरनेट की सहायता से शारिरीक रुप से उपस्थित हुये बिना किसी के सहायक के रूप मे काम कर सकते हैं। इससे आप अच्छा पैसा कमा सकते है। इसमे आप किसी की मदद आनलाईन होकर करते है।
वर्चुअल असिस्टेंट कई तरह के कात करते है जैसे परामर्श देना, प्रुफ रीडिंग , विपणन, कंटेंट राइटिंग, कोडिंग, वेवसाइट और एप डेवलपमेंट, रिसर्च।
कुछ वेबसाइटें जो इस तरह के काम कराती हैं- HireMyMom, Mytasker, Zirtual, uAssistMe, 123Employee है। इन वेबसाईट पर आप वर्चुअल असिस्टेंट के लिये साइन अप कर सकते है।
आनलाईन पैसे कमाने के 7 तरीके – How to earn money online in hindi पोस्ट आपको कैसी लगी, कमेंट मे जरूर बतायें।