How to Open KFC Franchise in Hindi. KFC फ्रेन्चाइजी कैसे लें।केएफसी फ्रैंचाइज़ी क्या है?
(What is KFC franchise in hindi?)

केएफसी (केंटकी फ्राइड चिकन- How to Open KFC Franchise in Hindi) एक अमेरिकी फास्ट फूड कंपनी है जो कि चिकन आदि नॉन वेजीटेरियन चीज़ों के लिए मशहूर हैl यह 150 से भी ज़्यादा देशों में स्थापित हैl आज के समय में मक्डोनल्ड’स के बाद केएफसी का सबसे बड़ा नाम है l जो लोग नॉन वेजीटेरियन होंगे वह इस कंपनी के बारे में अवश्य जानते होंगे l केएफसी के संस्थापक कर्नल हारलैंड सैंडर्स ने केएफसी फ्रैंचाइज़ी (How to Open KFC Franchise in Hindi) की स्थापना 1992 में 24 सितम्बर को की थीl
हर कंपनी की तरह यह भी एक बहुत छोटे सीरे से शुरू हुई थी परन्तु अब केएफसी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फ़ास्ट फ़ूड कंपनी हैl केएफसी फ्रैंचाइज़ी का (How to Open KFC Franchise in Hindi) मतलब यह है की आप केएफसी के नाम पर अपना कारोबार स्थापित कर सकते हैं l इस प्रकार आप केएफसी जैसे बड़े ब्रांड का नाम इस्तेमाल कर के अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं जिसकी वजह से आपको अपने कारोबार की मार्केटिंग करने की आवश्यकता नहीं पड़ती हैl यदि आप केएफसी फ्रैंचाइज़ी के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस लेख (How to Open KFC Franchise in Hindi) को पूरे अंत तक ज़रूर पढ़ेl
How to Open KFC Franchise in Hindi.
केएफसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कितनी लागत लग सकती है?
(KFC franchise cost in India -How to Open KFC Franchise in Hindi )
क्या आप केएफसी फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं? क्या आप भी एक फास्ट फूड उद्योग शुरू करना चाहते हैं? अगर हां तो आपके लिए यह जनना बहुत जरूरी है की केएफसी फ्रेंचाइजी शुरू करने में कितना निवेश करना पढ़ सकता हैl
केएफसी ने अपना नाम दुनिया में कई सालों पहले ही दर्ज करा लिया हैl यह मैक्डोनाल्ड के बाद दूसरी सबसे बड़ी फ़ास्ट फ़ूड कंपनी है इसीलिए केएफसी फ्रैंचाइज़ी लेने में काफी खर्चा आता हैl
फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको करीबन 2 से 5 करोड़ का निवेश करना पड़ सकता हैl फ्रैंचाइज़ी खोलने (How to Open KFC Franchise in Hindi) के लिए सारा खर्चा आपको ही देना पड़ता हैl पूरी कमाई का 5 प्रतिशत आपको रॉयल्टी के रूप में देना पड़ता है तथा 5 प्रतिशत प्रचार शुल्क के रूप में देना पड़ता हैl साथ ही साथ हर 2 से 3 वर्षों में आपको फ्रैंचाइज़ी रेन्यू भी करानी पड़ती हैl
केएफसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जरुरी दस्तावेज :
(Important documents required -How to Open KFC Franchise in Hindi)
केएफसी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले आपको FDD (फ्रेंचाइजी डिस्क्लोजर डॉक्यूमेंट) की ज़रुरत पड़ती है जिसमें प्रमुखता फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट, डेवलपमेंट एग्रीमेंट, फाइनेंसियल एग्रिमेंट कंपनी की सभी शर्तों एवं नियमों के बारे में बताया जाता हैl अंत में सहमति बनने के बाद इन सभी दस्तावेजों पर कंपनी एवं आपके हस्ताक्षर होते हैl FDD के साथ आपको अन्य दस्तावेजों की भी ज़रुरत पड़ती है जिसमे आधार कार्ड , पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, नागरिकता प्रमाण पत्र,संपत्ति का बेह प्रूफ तथा ज़मीन से सम्बंधित दस्तावेज़ भी शामिल हैl
केएफसी फ्रैंचाइज़ी के लिए कैसे आवेदन करे?
( How to apply for KFC franchise -How to Open KFC Franchise in Hindi )
- केएफसी फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक उचित स्थान का चयन करने के बाद जरुरी दस्तावेज को इकट्ठा करना होता है और उसके बाद केएफसी फ्रैंचाइज़ी के लिए रजिस्टर करना पड़ता हैl रजिस्टर करने के लिए निचे दिए गए जरूरी स्टेप्स को फॉलो करें:-
सबसे पहले आपको केएफसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है इसके लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करेंl - केएफसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना पड़ता हैl
- यहाँ पूछी गई सभी जानकारियां आपको बड़े ध्यान से पढ़नी तथा भरनी होंगीl
- अगर आप इस प्रक्रिया में सफल हो जाते हैं तो उनके द्वारा आपको संपर्क किया जाएगा और उसके बाद आपको आगे की प्रक्रिया बताई जाएगीl
केएफसी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए योग्यता :
(kFC franchise qualifications- How to Open KFC Franchise in Hindi )
केएफसी फ्रैंचाइज़ी लेना बहुत मुश्किल काम है क्यूंकि कंपनी के द्वारा कुछ विशेष योग्यताफ्रैंचाइज़ी लेना बहुत मुश्किल काम है क्यूंकि कंपनी के द्वारा कुछ विशेष योग्यताए पूछी जाती हैं जिनका होना बहुत आवश्यक हैl यदि आप फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते हैं तो यह योग्यताए आपके पास ज़रूर होनी चाहिए तभी आप इस फ्रैंचाइज़ी को ले सकते हैं:-
- आपके पास ग्रेजुएशन तक की शिक्षण योग्यता होनी आवश्यक हैl
- नेटवर्थ: यह फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए काफी निवेश करना पड़ता है जिसकी वजह से कंपनी आपकी नेटवर्थ चेक करती हैl यह फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए आपकी नेटवर्थ 8 से 10 करोड़ के बीच होनी आवश्यक हैl इसमें निवेश करने से पहले आप अपने निवेश करने की छमता को जरुर जांच लेlआपके पास इतना धन होना चाहिए की अगर एक साल तक भी कोई मुनाफ़ा न हुआ तो आप इस बिज़नेस को अपने पैसों से चला पाएंगेl
- जमीन: फ्रैंचाइज़ी खोलने के लिए आपके पास लगभग 1000 से 1,500 फ़ीट की जमीन होनी चाहिएl आपको यह स्थान का चुनाव करने से पहले इस स्थान को अच्छे से जाँच लेना चाहिए साथ ही साथ आपको यह रेस्टोरेंट किसी शहरी क्षेत्र या मार्केट के आसपास खोलना चाहिए जिससे इस रेस्टोरेंट के आसपास हमेशा भीड़ भाड़ रहेगी और बिज़नेस अच्छा चलेगाl आप यह रेस्टोरेंट किसी मॉल य मार्किट या कॉलेज स्कूल के आसपास खोल सकते हैंl
- अनुभव: यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपके पास मल्टी यूनिट व्यापार चलाने का अनुभव भी होना चाहिएl किस तरह से एक रेस्टोरेंट चलाया जाता है तथा कैसे एम्प्लाइज रखने चाहिए उनको कैसे ट्रैन करना चाहिए यह सभी सिर्फ वही इंसान कर सकता है जिसको इस क्षेत्र में अनुभव होl केएफसी फ्रैंचाइज़ी देने में बहुत सख्त है जिसके कारण अगर आपको इस तरह का अनुभव हो तो वह लाभदायक होता है क्यूंकि अनुभव के बिना कोई व्यापार सफल नहीं होता और इससे आपको फ्रेंचाइजी मिलाने में आसानी होगीl
- बैंको के साथ अच्छे सम्बन्ध: केएफसी की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई कर्ज़ा नहीं होना चाहिए तथा आपके ऊपर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिएl इसके साथ-साथ आपका क्रेडिट स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए जिससे अगर भविष्य में पैसे की जरुरत पड़े तो आप किसी परेशानी के बिना अपना बिज़नस चला पाए और बैंक से लोन भी लेना बड़े तो आराम से ले सकेl इससे आपको फ्रेंचाइजी मिलने की सम्भावना बढ़ जाएगीl
केएफसी फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे:
(KFC franchise Profits -How to Open KFC Franchise in Hindi )
- केएफसी फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आपको काफी मुनाफा हो सकता हैl केएफसी कंपनी अपने रजिस्टर्ड सेलर्स को सही कीमत पर सामान देती है और इसके नाम पर बिकने वाले सभी खाद्य भोजनों की कीमत पहले से ही निर्धारित होती है जो की असल कीमत से काफी ज्यादा होती हैl आपको अपने सभी व्यंजनों को प्रिंटेड कीमतों पर ही बेचना होता है जिससे आपको प्रोडक्ट सेल करने पर लगभग पचास परसेंट का मुनाफा होता हैl
फ्रैंचाइज़ी खोलने के बाद आपको लाभ 1 साल के अंदर ही प्राप्त हो जाता है जो कि लगभग 3 गुना होता हैl केएफसी फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद आप लगभग 50 लाख से एक करोड़ रुपये प्रतिमाह कमा सकते हैंl - मुनाफे के आलावा केएफसी फ्रैंचाइज़ी लेने का सबसे बड़ा लाभ ये होता है की आपको मार्केटिंग करने का खर्चा नहीं उठाना पड़ता l केएफसी अपनी मार्केटिंग करने में बहुत पैसे खर्च करती है हालाँकि आपको 5 प्रतिशत मार्केटिंग शुल्क देना पड़ता है परन्तु वह असली मार्केटिंग के खर्चे से बहुत ही ज्यादा कम होता हैl इसके साथ ही साथ आपके व्यापर के सफल होने की सम्भावना भी बहुत ज़्यदा होती हैl
- केएफसी समय समय पर अपने से जुड़े सभी व्यापारिओं को फ्रैंचाइज़ी चलाने से संबंधित प्रशिक्षण और सलाह भी देती है जिससे आपको अपना व्यापार चलाने में आसानी होती हैl
अंत में यह कहा जा सकता है कि केएफसी अपनी फ्रैंचाइज़ी (How to Open KFC Franchise in Hindi ) उन्हीं लोगो को देती है जो पहले से ही अनुभवी होते हैं तथा आर्थिक रूप से भी मजबूत होते हैंl अगर आप केएफसी फ्रैंचाइज़ी भारत में खोलना चाहते है तो यह व्यापार आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता हैl केएफसी फ्रैंचाइज़ी लेने पर आपको कई गुना लाभ हो सकता है तथा आप अपनी संपत्ति को कई गुना बढ़ा सकते हैंl
दोस्तों आशा करता हूं आपको यह लेख ( How to Open KFC Franchise in Hindi ) पसंद आया होगा, अपने विचार हमे कमेंट मे बतायें।
और देखें :
सुचि मुखर्जी की सफलता की कहानी।
राहुल शर्मा की सफलता की कहानी।