पैसे बचाने के आसान तरीके । How to Save money .
दोस्तों पैसा बचाना ( How to save money ) और पैसों को इन्वेस्ट करना दो अलग अलग बाते है। आपके पास बचत होगी तभी आप इन्वेस्ट कर पायेंगे। इन्वेस्टमेंट Options के बारे मे दूसरी पोस्ट लिखूंगा, अभी उससे पहले के कदम यानि बचत करने के बारे मे जानते है।
दोस्तों पैसा बचाना एक आदत यानि Habit है। और आपका investment Portfolio अच्छा रखने के लिये आपमे यह आदत अवश्य होनी चाहिए। किसी के पास अच्छा पैसा है तो किसी के पास कम, लेकिन हम कोशिश करने के बाद कुछ समय बाद अच्छा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं।

दोस्तों पैसों की बचत का कोई एक फिक्स तरीका न होकर उन सब तरीकों का कम्बिनेशन है जिसे आजमा कर आप अच्छा खासा पैसा इकट्ठा कर पायेंगे। आइये एक एक करके इनको देखते है।
1. अपने खर्चों का मंथली लेखा जोखा रखिये।
अपने पूरे महीने का हिसाब रखिये। और इसे हर महीने बनाइये। अनावश्यक खर्चों मे कटौती कीजिये। जैसे कि कि आपके घर मे यदि न्यूजपेपर आता है तो उसे बंद कर सकते है, क्योंकि आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन है, न्यूज आनलाईन देख सकते है E Book या E Newspaper डाउनलोड कर सकते हैं या फिर टीवी पर देख सकते है।
2. क्रेडिट कार्ड का उपयोग न करें।
जहां तक संम्भव हो सके क्रेडिट कार्ड के प्रयोग नहीं करना चाहिए , इससे आप इंटरेस्ट के अनावश्यक बोझ से बच जाते हैं।
3. दिखावा करने से परहेज करें।
कुछ लोग दिखावा करने के लिये कार या फिर मोटरसाइकिल खरीद लेते हैं, कार खरीद कर चाहे उसे घर पर खडा करके रखेंगे, अगर उसका डेली उपयोग नहीं है तो ना खरीदें। ऐसा करने से अच्छी खासी रकम बच सकती है।
4. सार्वजनिक वाहन का उपयोग करें।
मोटरसाइकिल या कार पर होने वाला खर्च काफी होता है। आफिस जाने के लिए सार्वजनिक वाहन का प्रयोग करें। मार्केट जाने के लिए सायकिल का प्रयोग करे या कम दूरी के लिए पैदल जा सकते हैं।
5. घर का बजट बनायें।
हर महीने घर के खर्च का बजट जरूर बनायें। इसके लिए 80- 20 के नियम का पालन करे। अर्थात घर का खर्चा, बच्चों की फीस और लाइफस्टाइल पर महीने की सेलरी का 80% से अधिक खर्च न करे और शेष 20% की बचत हर महीने करे। इस नियम का पालन करने पर भी कुछ समय बाद अच्छा पैसा जमा कर पायेंगे।
ये तो वो आदते है जिनका प्रयोग पैस बचाने ( How to save money ) के लिये हर हाल मे करना है। इसके अतिरिक्त आप ब्रांडेड कपडों या और समानों का खर्च भी बचा सकते हैं। आजकल देशी ब्रांड भी अच्छे आने लगे है जिनका उपयोग आप कर सकते है। आजकल जगह जगह सेल लगती है वहां से भी कपडे खरीदे जा सकते हैं।
दोस्तों पैसा कैसे बचायें ( How to save money ) यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो आप इसे शेयर भी कर सकते हैं।
और भी देखें:
What is Personal Finance पर्सनल फाइनेंस क्या है जानें।