Jamyang Tsering Namgyal Biography in Hindi. कौन हैं जमयांग सेरिंग नामग्याल ? जमयांग सेरिंग नामग्याल बायोग्राफी , कैरियर , पत्नी ,परिवार ,नेटवर्थ

Jamyang Tsering Namgyal Biography in Hindi.
जमयांग सेरिंग नामग्याल का जीवन परिचय।
Jamyang Tsering Namgyal Biography in Hindi- जमयांग सेरिंग नामग्याल भौगोलिक दृष्टि से भारत के सबसे बड़े क्षेत्र लद्दाख से सांसद ( Laddakh MP ) हैं, जमयांग सेरिंग नामग्याल का जन्म 4 अगस्त 1985 की हुआ था ,अभी वे सिर्फ 36 वर्ष के है, उन्होंने अपने भाषणों से क्षेत्र की जनता और साथ ही देश के लोगों को काफी प्रभावित किया है, पार्लियामेंट में दिए गए उनके भाषणों की तारीफ़ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके, तो आइये जमयांग सेरिंग नामग्याल के जीवन से जुडी कुछ और बातें जानते हैं।
जमयांग सेरिंग नामग्याल बायोग्राफी / Jamyang Tsering Namgyal Wiki ( जमयांग सेरिंग नामग्याल का जीवन परिचय-Jamyang Tsering Namgyal Biography in Hindi )
असली नाम – Jamyang Tsering Namgyal
निक नेम – JTN
जन्मदिन – 4 अगस्त 1985
जन्मस्थान – माथो गांव , लद्दाख
पिता का नाम – स्टेजिन दोरजी
माँ का नाम – इशी पुतित
पत्नी का नाम – Jamyang Tsering Namgyal Wife – सोनम वांग्मो
बहन – शेरिंग लामो
पेशा – राजनीती
दल – भारतीय जनता पार्टी
विद्यालय – सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ बुद्धिस्ट स्टडीज , लेह
विश्वविद्यालय – यूनिवर्सिटी ऑफ़ जम्मू
शिक्षा – बी. ए.
शौक – किताबें पढ़ना , कविता लिखना और रिवर राफ्टिंग
उम्र – 36 वर्ष ( 2021 के अनुसार )
ऊंचाई – 5 फीट 5 इंच
राष्ट्रीयता – भारतीय
धर्म – बुद्धिस्म
नेट वर्थ – Approx 10 Lakh INR
आंखों का रंग – काला
बालों का रंग – काला
राशि का नाम – सिंह
जमयांग सेरिंग नामग्याल कौन है ? ( Who is Jamyang Tsering Namgyal ? – Jamyang Tsering Namgyal Biography in Hindi )
जमयांग सेरिंग नामग्याल लद्दाख से मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट है, वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनावों लद्दाख से जीतकर आये। धारा 370 की समाप्ति के बाद जब उन्होंने लोकसभा में इसकी समाप्ति के पर भाषण दिया वे उस समय बहुत सुर्ख़ियों में आ गए थे। वे साधारण परिवार से आते हैं, उनके पिता स्टेजिन दोरजी सेना के मेकेनिकल डिवीजन में कारपेंटर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं , उनकी माताजी इशी पुतित एक घरेलु महिला है, उनकी एक बहन भी है जिनका नाम शेरिंग लामो है। उनका विवाह सोनम वांग्मो से 22 फ़रवरी 2019 में हुआ था, सोनम वांग्मो सरकारी कालेज एसोसिएट प्रोफ़ेसर। जमयांग सेरिंग माथो गांव ,लेह में रहते हैं।
शोशल मिडिया अकाउंट्स लिंक:
1 . Jamyang Tsering Namgyal Instagram : इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक
2. Jamyang Tsering Namgyal Twitter : ट्विटर अकाउंट का लिंक
जमयांग सेरिंग नामग्याल राजनैतिक जिंदगी: ( Jamyang Tsering Namgyal Political Life )
जमयांग सेरिंग का राजनीती से दूर दूर तक भी कोई सम्बन्ध नहीं था , ग्रेजुएशन के बाद वे समाज सेवा के कामों में लग गए और यहीं से उनका जीवन बदल गया।
वे अपने छात्र जीवन में आल लद्दाख स्टूडेंट असोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उसके बाद 2012 वे भाजपा में शामिल हो गए , वर्ष 2014 में उन्होंने लद्दाख से भाजपा के तत्कालीन सांसद श्री थुप्तैन छेवांग के निजी सचिव के रूप में भी काम किया उन्होंने तीन साल भाजपा सांसद और उनके कार्यालय में काम किया। 2014 के इन चुनावों में श्री थुप्तैन छेवांग के चुनाव प्रचार की कमान भी उन्होंने ही संभाली थी। उन्होंने लद्दाख को यूनियन टेरिटरी बनाने की मांग भी रखी थी , उनकी यह मांग पूरी हो चुकी है , इसके अलावा उन्होंने स्थानीय भोटी भाषा को संविधान के 8th शेड्यूल में शामिल करने की मांग भी रखी है।
उन्होंने वर्ष 2015 लद्दाख स्वायत्त विकास परिषद् में पार्षद के लिए अपना पहला चुनाव लड़ा , जिसे उन्होंने बहु बड़े अंतर से जीता। वे लद्दाख स्वायत्त विकास परिषद् के सबसे कम उम्र के अध्यक्ष भी बने। अब तक उन्हें लद्दाख की राजनीती की अच्छी खासी समझ हो चली थी , वे लद्दाख में भारतीय जनता पार्टी के सर्वाधिक लोकप्रिय चेहरा बन गए थे , वर्ष 2019 में लोकसभा चुनावों भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और यह चुनाव उन्होंने रिकार्ड 1100 मतों के अंतर से जीता था।
MORE FACTS ABOUT Jamyang Tsering Namgyal
- जमयांग ने वर्ष 2013 एक कविता की बुक प्रकाशित की ” कविताओं का एक उपहार ” (A Gift of Poetry )
- भारतीय संसद में 6 अगस्त 2019 को उन्होंने धारा 370 और 35 A को हटाने के समर्थन जोरदार स्पीच दी थी जिसे शोशल मिडिया पर लोगों द्वारा बहुत सराहा गया।
- प्रधानमंत्री भी ट्विटर पर उनके इस भाषण की तारीफ कर चुके है।
- केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी भी उनकी प्रशंसा कर चुकी हैं।
FAQs:
Q: जमयांग सेरिंग की उम्र कितनी है?
Ans: 36 वर्ष
Q: जमयांग सेरिंग की नेटवर्थ कितनी है ?
Ans: लगभग 10 लाख INR
Q: जमयांग सेरिंग की नागरिकता क्या है?
Ans:भारतीय
Q: जमयांग सेरिंग कहाँ रहते हैं
Ans: माथो गांव ,लेह
और देखे: