जया किशोरीजी का जीवन परिचय | Jaya Kishori Biography in Hindi. Jaya Kishori Age, Family,Husband,Cast&More.

जया किशोरीजी का असली नाम ( Jaya Kishori Biography in Hindi ) जया शर्मा है। जया किशोरी एक कथावाचक और भजन गायिका हैं जो अपनी मोटीवेशनल स्पीच के लिए प्रसिद्ध हैं। जया किशोरीजी ने अभी विवाह नहीं किया है , मीडिया को दिये एक साक्षात्कार मे उन्होंने कहा है कि व विवाह भी करेंगी, लेकिन उसमे अभी समय है।
जया किशोरीजी का बचपन ( Jaya Kishori Biography in Hindi)
जया किशोरीजी बचपन से ही अध्यात्मिक वातावरण मे पली बडी़ है। जिसका उनके जीवन पर गहन प्रभाव पडा़ है। बचपन मे उनकी दादी जी श्रीकृष्ण भगवान के भजन सुनाती थी। जया किशोरीजी ने 7 वर्ष की आय से श्रीकृष्ण के भजनों को गाने लग गई थीं। 10 वर्ष की आयु मे ही इन्होंने अकेले ही सुंदर कांड का पाठ किया जिसे श्रोताओं ने बहुत पसंद किया। इन्होंने कई भक्ति एलबम भी गाये है। इनको शुरुआत मे भक्ति शिक्षा देने वाले गुरू पंडित गोविंदराम मिश्र ने श्रीकृष्ण के प्रति इनकी भक्ति को देखते हुए राधा नाम दिया तथा किशोरीजी उप नाम दिया।
बहुत कम उम्र मे ही जया किशोरीजी ( Jaya Kishori Biography in Hindi ) ने अपने भजनों , कथाओं और मोटीवेशनल स्पीच के जरिये बहुत ख्याति अर्जित कर ली है। भगवान मे अपनी अटूट आस्था को उन्होंने अपनी कथाओं और मोटीवेशनल स्पीच के द्वारा जन जन तक पहुंचाया है। आईये उनके जीवन के बारे मे जानते हैं।
जया किशोरीजी का संक्षिप्त जीवन विवरण। Jaya Kishori wiki / Bio
वास्तविक नाम ( Real Name ) : जया शर्मा
उप नाम ( Name Earned ) : किशोरीजी, आधुनिक मीरा
ब्यवसाय ( Profession ): आध्यात्मिक वक्ता
प्रसिद्ध ( Famous for): भजन, मोटीवेशनल स्पीच
जन्मदिन( Date of Birth): 13 जुलाई 1995
उम्र (Age ) : 26 वर्ष
जन्म स्थान ( Birth Place): सुजानगढ़, राजस्थान
कास्ट ( Caste ): गौर ब्राह्मण
कालेज ( College ) श्रीशिक्षायतन कालेज कोलकाता
शिक्षा ( Education ): बी. कॉम.
वैवाहिक स्थिति ( Marital Status) : अविवाहित
माता ( Mother ): सोनिया शर्मा
पिता ( Father ): शिव शंकर शर्मा
बहन : चेतना शर्मा
भाई : कोई नहीं
पसंदीदा प्लेबैक सिंगर : आशा भोंसले
पसंदीदा राजनेता : नरेन्द्र मोदी, शुषमा स्वराज
जया किशोरीजी के प्रसिद्ध भजन ( Famous Bhajans of Jaya Kishoriji-Jaya Kishori Biography in Hindi)
जया किशोरीजी जी ने खाटू श्याम जी के बहुत सारे गाने गाये हैं जैसे कि श्रीकृष्ण भगवान पर भजन, शिव तांडव आदि हैं।
जया किशोरीजी ने बहुत सारे भजन गाये हैं और भक्ति एलबम को अपनी आवाज भी दी है उनके प्रमुख भजन निम्न हैं,
- मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है
- अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम
- मा बाप को मत भूलना
- लिंगाष्टकम मृत्युंजय जाप
- आज हरी आये विदुर घर
- जगत के रंग क्या देखूं
- कृष्ण गोविंद गोविंद गोपाल नंदलाल
- हरे कृष्णा हरे कृष्णा हरे रामा हरे रामा
- हारे का तू है सहारा सांवरे
- एक नजर कृपा की कर दो
- मेरी लगी है श्याम संग प्रीत ये दुनियां क्या जाने
- एक दिन वो भोले भंडारी
- राधे तेरे चरणों की धूल मिल जाये
- मीठे रस से भरियो री राधारानी लागे
आशा करता हूं की जया किशोरीजी ( Jaya Kishori Biography in Hindi ) के बारे मे जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इसेे आगे जरूर शेयर करे।
यदि आपको जया किशोरीजी ( Jaya Kishori Biography in Hindi ) मे कोई कमी रह गयी हो या फिर आपका कोई सुझाव हो तो नीचेे कमेंट बाक्स मे जरूर बतायें।