JustDial Success Story जस्टडायल सफलता की कहानी

Justdial Success Story- जस्टडायल लोकल सर्च पोर्टल है, जिस पर मोबाइल फोन, वेबसाइट या फिर एप के द्वारा किसी भी बिजनेस की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसकी स्थापना वीएसएस मनी ने 1996 मे की थी। इसका हेडक्वार्टर मुम्बई मे है। इसके आफिस देश के सभी बडे शहरों अहमदाबाद, बैंगलोर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, कोईम्बटूर, जयपुर, पुणे मे है।
मणी ने कुछ अलग करने का सपना देखा, फेल हुये लेकिन हौसला नहीं छोडा, अंत मे कामयाबी उनके हाथ लगी, जस्टडायल के रूप मे।
जस्टडायल का आइडिया
अपने कैरियर के शुरूआती दिनों मे जब मणी यलो पेजेज मे काम करते थे, जहाँ पर उनका कार्य विभिन्न प्रकार केे काम के बारे मे डाटाबेस तैयार करना था, जिसे वह टेलीफोन के माध्यम सेे लोगों को जानकारी उपलब्ध कराया करते थे। उन्हें डाटाबेस को इंटरनेट पर डालने का विचार आया। वह दो सालों तक वहां काम करते रहेे और अपने आइडिया को कैसे अंंजाम तक पहुचाना है इसके बारे मे सोचते रहे।
इसके बाद उन्होंने 1989 मे Ask me नाम से अपनी कंपनी शुरु की, उस वक्त इंटरनेट का विस्तार न होने की वजह से कंपनी चल नहीं पायी और इसे बंद करना पडा़।
उन्हें निराश तो हुई लेकिन उसे उन्होंने अपने उपर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने वेडिंग प्लानर का नया काम शुरु किया। काम चल निकला और मुनाफा भी होने लगा।

पर इस काम मे उनका मन नहीं था, इसलिये वे अपने पुराने काम की ओर एक बार फिर से बढे। इस बार मणी ने पुरानी गलतियों से सबक लेकर पूरे जोश के साथ फिर से काम शुरू किया। उन्होंने अपनी कंपनी का नाम जस्टडायल रखा, मणी इसके सीइओ है। जिसमें उन्होंने 5000 रूपयों का शुरुआती निवेश किया।
देशभर मे जस्टडायल के 15 से अधिक आफिसो मे 10000 से अधिक कर्मचारी है।
जस्टडायल मे फंडिंग
कंपनी मे सैफ पार्टनर, सैकुइया कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और नीलम वेंचर्स ने निवेश किया है।
और भी देखें:
नोब्रोकर की सफलता की कहानी- NoBroker Success Story।
Urban Ladder ( अर्बन लेडर ) सफलता की कहानी।
Razorpay ( रेजरपे )की सफलता की कहानी।