कंगना रनौत का जीवन परिचय। Kangana Ranaut Biography in Hindi. कंगना रनौत का जन्मदिन, उम्र, परिवार , अवार्ड , नेटवर्थ।

हिन्दी सिनेमाजगत की खूबसूरत अभिनेत्री कंगना रनौत ( kangana ranaut biography in hindi) ने अपनी मेहनत और काबिलियत के बलबूते पर बालीवुड मे अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है। कड़े संघर्ष के बाद बालीवुड मे जो सफलता पायी वह किसी भी अभिनेत्री गर्व की बात हो सकती है। कम उम्र मे घर छोडऩे से लेकर मुम्बई मे कडे़ संघर्ष के बाद अपने आप को एक बेहतरीन अदाकारा के रूप मे स्थापित करना उनकी मेहनत और आत्मविश्वास को दर्शाता है। वे आज बालीवुड की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों मे से एक है। उनके बेहतरीन अभिनय के लिये उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है।
कंगना रनौत बायो (kangana ranaut biography in hindi.)
नाम ( Name ): कंगना राणावत
जन्मतिथि ( Date of Birth) : 23 मार्च 1987
जन्म स्थान ( Place of Birth ) : भाम्बला, शिमला
माता ( Mother’s Name ): आशा राणावत
पिता ( Father’s Name ): अमरदीप राणावत
उम्र ( Age ): 34 वर्ष
स्कूल : डी.ए.वी.स्कूल चंडीगढ़
कालेज : ऐलाइट स्कूल आफ माडलिंग
काम ( Occupation ): माडल, अभिनेत्री
कास्ट : राजपूत
धर्म : हिंदू
नागरिकता : भारतीय
ताकत : आत्मविश्वास
शौक : कुकिंग, गाने सुनना, योगा
भाई : अक्षत राणावत
बहन : रंगोली राणावत
वैवाहिक स्थिति : अविवाहित
ब्वॉयफ्रेंडस : आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन, रितिक रौशन
नेटवर्थ ( Networth ): 93 करोड़ रुपये।
वार्षिक आय ( Annual Income ) 15 करोड़
अवार्ड ( Awards) : पद्मश्री, फिल्मफेयर फार बेस्ट एक्ट्रैस
कंगना रनौत का परिवार ( Family of Kangana Ranaut )
कंगना का जन्म 23 मार्च 1987 को मंडी जिले के छोटे से कस्बे भाम्बला अब सूरजपुर मे हुआ था। इनके पिता अमरदीप राणावत एक बिजनेसमैन तथा मा आशा राणावत एक स्कूल टीचर है। कंगना पढाई अच्छी रही है। शुरु मे वह डाक्टर बनना चाहती थी।
उनकी डेब्यू फिल्म गैंगस्टर है जिसके लिये उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है।
कंगना रनौत के फिल्मी कैरियर की शुरुआत (Career-kangana ranaut biography in hindi.)
कंगना राणावत सोलह वर्ष की उम्र मे ही दिल्ली आ गयीं थी , हालांकि उनका परिवार चाहता था कि वह डाक्टर बने, फिल्मों मे कैरियर बनाने के लिये परिवार वाले कतई तैयार नहीं थे। उनके पिता ने भी इसमे उनका सहयोग नहीं किया। इन्होंने एक्टिंग और माडलिंग की क्लास की, अभिनय की बारीकियां सीखी, उसके बाद महेश भट्ट निर्देशित गैगस्टर मे काम करने का मौका मिला, जिसमे इनके अभिनय की सबने तारीफ की।
कंगना रनौत की मूवी की फीस : ( Fees )
कंगना रनौत फिल्मों के लिए सर्वाधिक फीस लेने वाली अभिनेत्री हैं। ट्रेड एनलिस्ट अतुल मोहन के अनुसार वह एक फिल्म के 15-17 करोड़ फीस लेती है। जयललिता की बायोपिक ‘ थलाईवी ‘ के लिये उन्होंने लगभग 22 करोड़ बतौर फीस लिये है। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण कंगना के बाद सबसे अधिक फीस 10-12 लेती हैं।
कंगना राणावत की पसंद : ( Kangana Likes- kangana ranaut biography in hindi.)
पसंदीदा कलर : काला
पसंदीदा खाना : दाल चावल, बिरयानी
पसंदीदा कार : मर्सिडीज, ऑडी
पसंदीदा स्थान : लंदन, न्यूयॉर्क
पसंदीदा अभिनेता : सलमान खान, शाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्री : एंजलीना जोली, मधुबाला, प्रवीन बाबी
पसंदीदा क्रिकेटर : विराट कोहली
पसंदीदा फिल्म : कुछ कुछ होता है।
विवादों मे कंगना राणावत : ( Kangana in Controversy -kangana ranaut biography in hindi.)
कंगना एक ओर अपने जानदार अभिनय के चर्चित रही वहीं इनके विवाद भी मीडिया की सुर्खियों मे रहे। आदित्य पंचोली और रितिक रौशन से इनका विवाद सर्वाधिक चर्चा मे रहा। आदित्य पंचोली पर इन्होंने शराब के नशे मे छेडछाड का आरोप लगाया था, जिसकी इन्होंने पुलिस मे रिपोर्ट भी करायी थी। रितिक रौशन के साथ विवाद मे एक दूसरे को भेजे ईमेल भी मीडिया मे चर्चित रहे थे।
कंगना रनौत की कुछ चर्चित फिल्में: ( Best Films )
- मणिकर्णिका
- पंगा
- क्वीन
- गैंगस्टर
- क्रिष 3
- तनु वेड्स मनु
- तनु वेड्स मनु रिटर्न
- फैशन
- काईट
- लाईफ इन ए मेट्रो
- शूट आउट एट बडाला
अवार्डस : ( Awards )
कंगना को उनके बेहतरीन अभिनय के लिये कई अवार्ड मिल चुके हैं,
- बेस्ट ऐक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड
- बेस्ट ऐक्ट्रेस का IIFA अवार्ड
- फिल्मफेयर बेस्ट क्रिटिक्स फार बेस्ट ऐक्ट्रेस
- नेशनल फिल्म अवार्ड फार बेस्ट ऐक्ट्रेस
और देखें : कल्पना चावला का जीवन परिचय।