Laxmi Mittal Biography in Hindi. लक्ष्मी मित्तल की जीवनी, जन्म, शिक्षा, बिजनेस कैरियर, अवार्ड।

लक्ष्मी मित्तल (Laxmi Mittal Biography )भारतीय उद्योगपति और दुनियां का सबसे बडी़ स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के सीईओ और चेयरमैन हैं। वे भारत के चौथे सबसे बडे अमीर आदमी हैं। उनकी नेटवर्थ 19 करोड़ अमेरिकी डालर है। उनके पास यूनाइटेड किंंगडम की नागरिकता भी हैै और इस समय वे इंग्लैण्ड मे रहते हैं। वे वर्ष 2008 सेे गोल्डमैन सैक्स बोर्ड आफ डाइरेक्टर के सदस्य भी है।
लक्ष्मी मित्तल की बायो ( Laxmi Mittal Biography )
नाम : लक्ष्मी निवास मित्तल
जन्म : 15 जून 1950
जन्म स्थान : राजगढ़, राजस्थान
पिता : मोहन मित्तल
माताजी : गीता मित्तल
पत्नी : उषा मित्तल
बच्चे : दो, आदित्य और वनिशा मित्तल
ब्यवसाय : सीईओ आर्सेलर मित्तल
पुरस्कार : पद्म विभूषण
नागरिकता : भारतीय
जन्म एवं शिक्षा : ( Laxmi Mittal Birth & Education )
लक्ष्मी मित्तल का जन्म एक सयुंक्त परिवार मे 15 जून 1950 मे राजगढ़ राजस्थान मे हुआ था। बाद मे इनका परिवार राजस्थान से कलकत्ता शिफ्ट हो गया था। इनके पिता मोहनलाल मित्तल का स्टील का ब्यवसाय था। इनके दो भाई प्रमोद और बिनोद मित्तल हैं। इन्होंने कलकत्ता के सेंट जेवियर कालेज से बिजनेस एंड अकांउटिग मे ग्रेजुएशन की।
कैरियर की शुरुआत : ( Laxmi Mittal Business Carrier )
लक्ष्मी मित्तल ने अपने कैरियर की शुरुआत इंडोनेशिया से की, जहां पर उन्होंने 1976 मे पहली स्टील इंटरनेशनल कंपनी की शुरुआत की। 1989 मे उन्होंने त्रिनिदाद मे स्टील का काम शुरू किया। उन्होंने मित्तल ग्रुप की अन्य कंपनियों को मिलाकर मित्तल स्टील कंपनी की शुरुआत की।
मित्तल स्टील ने 2006 मे बहुराष्ट्रीय स्टील कंपनी आर्सेलर का अधिग्रहण किया। आर्सेलर मित्तल विश्व की सबसे बडी़ स्टील निर्माता कंपनी है।
इसके बाद लक्ष्मी मित्तल ने कनाडा, जर्मनी और कजाकिस्तान की कुछ स्टील कंपनियों को खरीदा और इस क्षेत्र के सबसे बडे खिलाड़ी बन गये। इसके बाद लक्ष्मी मित्तल ने 1992 मैक्सिको की स्टील कंपनी सिबाल्सा को 22 करोड़ डालर मे खरीदा।
अवार्ड : ( Awards )
- न्यू स्टील द्वारा 1996 मे ‘स्टील मेकर आफ द ईयर’
- वाल स्ट्रीट जर्नल द्वारा 2002 मे ‘ आंत्रप्रेन्योर आफ द ईयर
- फोर्ब्स मैगजीन द्वारा 2004 मे यूरोपियन बिजनेसमैन आफ द ईयर
- भारत सरकार द्वारा 2008 मे पद्म विभूषण
- फोर्ब्स द्वारा 2008 मे लाईफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड