लवलीना बोर्गोहेन की जीवनी। Lovlina Borgohain Biography In Hindi, Height, Olympic 2021, Jivani , Cast, Religion, Jivan Parichay, Coach, Qualification, Family.

Lovlina Borgohain Biography in Hindi- बॉक्सर लवलीना बोर्गोहेन ने टोक्यो ओलंपिक 2021 भारत के लिए ब्रांज मेडल जीता। लवलीना बोर्गोहेन ने ऐसा करके अपने माता-पिता का नाम तो रोशन किया है, इसके साथ साथ इन्होंने भारत का नाम पूरे विश्व में उजागर किया। लवलीना बोर्गोहेन के पास इतिहास बनाने का मौका था लेकिन सेमीफाइनल मे वह टर्किश चैंपियन बॉक्सर बुसानेज सुरमेनेली से हार गई। इस प्रतियोगिता मे लवलीना ने 69 kg भार वर्ग मे भाग लिया था।
लवलीना बोर्गोहेन असम से भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला खिलाड़ी है। भारत सरकार ने लवलीना बोर्गोहेन को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया है।
आइये जानते है लवलीना बोर्गोहेन के जीवन से जुुड़ी जानकारी,
लवलीना का बायो / Wiki ( Lovlina Borgohain Biography in Hindi )
पूरा नाम , Full Name : लवलीना बोर्गोहेन
निक नेम, Nick Name : लवलीना
जन्मदिन , Birth : 2 अक्टूबर 1997
उम्र , Age : 24 वर्ष ( 2021 में )
जन्मस्थान, Birth place : गोलाघाट, असम
गृहनगर, Hometown : गोलाघाट, असम , भारत
पिता, Father : टीकेन बोर्गोहेन
माता, Mother : ममोनी बोर्गोहेन
बहनें, Sisters : लीमा और लीना
धर्म , Religion : हिंदू
नागरिकता, Nationality : भारतीय
शिक्षा, Education : स्नातक
ब्यवसाय, Occupation : खेल
लंबाई, Height : 5 फीट 10 इंच
वजन, Weight: 72 kg लगभग
विवाह, Marriage : अविवाहित
खेल, Sports : बॉक्सिंग
भारवर्ग, Category : 69 kg
कोच Coach : पदुम बोरो, शिव सिंह
राशि , Zodiac Sign : तुला राशि
शौक, Hobby : –
सम्मान Awards : अर्जुन पुरस्कार
नेटवर्थ , Networth : $ 2- 3 मिलियन
शुरूआती जीवन ( Early Life – Lovlina Borgohain Biography in Hindi )
लवलीना की दो बहनें लीमा और लीना है। दोनो ही किकबॉक्सिंग करती है। उन्हें देखकर लवलीना ने भी शुरु मे किकबॉक्सिंग ही की लेकिन बाद मे वे बॉक्सिंग करने लगी। लवलीना बोर्गोहेन अपने बचपन से ही बॉक्सिंग की तरफ काफी ज्यादा आकर्षित थी। लवलीना ने अपने बचपन में ही तय कर लिया था, कि वह एक बॉक्सिंग चैंपियन बनेंगी, जिसके लिए उन्होंने बचपन से ही ध्यान देना शुरू कर दिया। बाद में इन्होंने अपने करियर पर और भी गंभीरता से देना शुरू कर दिया और जल्दी ही इन्होंने बॉक्सिंग मे महारत हांसिल कर ली, और आज उनकी गिनती देश की सर्वाधिक प्रतिभासंपन्न खिलाड़ियों मे होती है।
लवलीना बोर्गोहेन का जन्म: ( Lovlina Borgohain Birth – Lovlina Borgohain Biography in Hindi )
लवलीना का जन्म असम के एक छोटे से शहर गोलाघाट में 2 अक्टूबर 1997 में हुआ था। लवलीना अपने बचपन से ही इसी गांव में रहीं और उन्होंने इसी गांव में रहकर उन्होंने बॉक्सिंग तमाम तैयारियां भी की। लवलीना की सबसे बड़ी बॉक्सिंग इंसपिरेशन मेरी कॉम है, जो असम से ही आती है।
लवलीना बोर्गोहेन के माता पिता असम के गोलाघाट में ही रहते थे। लवलीना के पिता का नाम टीकेन बोर्गोहेन तथा इनकी माता का नाम ममोनी बोरगोहेन था। लवलीना के पिता का अपना एक छोटा सा व्यापार था, जिससे उन्हें अपने परिवार को चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में धन कमा लेते थे। लवलीना की माता कोई जॉब या फिर किसी सरकारी पद पर कार्यरत नहीं थी, इनकी माता एक हाउसवाइफ थी, इन्होंने अपने परिवार को काफी अच्छे से और प्यार पूर्वक पाला है, जिसका परिणाम आज आप देख ही सकते हैं।
टोक्यो ओलंपिक मे लवलीना ( Lovlina Borgohain Tokyo Olympic 2021 -Lovlina Borgohain Biography in Hindi )
मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन ने ओलंपिक 2021 मे भाग लिया। पहले लवलीना ने जर्मनी की मुक्केबाज नादिन एपेट्ज को हराया। उसके बाद लवलीना ने चीनी ताइपे की मुक्केबाज चेन निएन चिन को 30 जुलाई 2021 को हुये मुकाबले मे हराया। ताइपे की मुक्केबाज को हराकर सेमीफाइनल मे प्रवेश करने से उनका एक मेडल तो पक्का हो गया था। उनके धाकड़ परफॉर्मेंस को देखते हुये देशवासी उनसे सिल्वर या गोल्ड मेडल की अपेक्षा करने लगे थे।
सेमीफाइनल मे लवलीना का मुकाबला 4 अगस्त 2021 को तुर्की की नम्बर एक मुक्केबाज बुसानेज सुरमेनेली से हुआ, जिसमे उन्हें हार का सामना करना पड़ा, और कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा।
लवलीना द्वारा जीते मेडल : ( Madal -Lovlina Borgohain Biography in Hindi )
- साल 2017 मे हो ची मिन्ह सिटी वियतनाम मे कांस्य जीता
- साल 2018 दिल्ली एशियायी चैम्पियनशिप मे कांस्य पदक जीता
- साल 2019 विश्व चैम्पियनशिप रूस मे कांस्य पदक जीता
- साल 2021 एशियायी चैम्पियनशिप दुबई मे कांस्य पदक जीता।