32 Low Investment Business Ideas In Hindi, Low Investment Business Idea in India, Low Investment Business Ideas In India in Hindi With Low Investment. कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के 32 बेहतरीन आइडियाज।

Low Investment Business Ideas In Hindi- दोस्तों आप मे से कई लोग होंगे को 10 से 6 की जॉब छोड़ कर कुछ नया करना चाहते, कुछ ऐसा करना चाहते है जिससे उनकी कमाई भी हो सके और उनकी पहचान भी बन सके। अगर आप भी उनमे से हैं तो यह पोस्ट आपके लिये ही है। दोस्तों अपना काम शुरू करने मे जो सबसे बड़ी आवश्यकता होती है, वह है पूंजी की। आज हम आपके लिये कम पूँजी से बिज़नेस शुरू करने के 32 बेहतरीन आइडियाज ( 32 Low Investment Business Ideas In Hindi ) लेकर आये हैं। आप भी इनमे से किसी एक के साथ शुरुआत कर सकते हैं।
Low Investment Business Ideas In Hindi. Low Investment Business Ideas 2021 in Hindi. Low Investment Business Ideas in India.
01 # पेपर बैग बनाने का बिजनेस : ( Paper Bag Business – Low Investment Business Ideas In Hindi )
पर्यावरण के लिहाज से पेपर बैग का बिजनेस बहुत अच्छा है। आजकल पेपर बैग का प्रचलन जोरों पर है। फूड आयटम कैरी करने के लिये प्लास्टिक बैग बहुत हानिकारक होते है। पेपर बैग का प्रयोग शापिंग, फूड आयटम, दवाओं को कैरी करने के लिये किया जा सकता है। पेपर बैग बनाने का बिजनेस कम इन्वेस्टमेंट मे किया जा सकता है। पेपर बैग बनाने की सेमी आटोमेटिक मशीन 3 लाख रुपयों मे और आटोमेटिक मशीन की कीमत 5 लाख रुपये है। कच्चे माल के रूप मे कागज की चादर, कैमिकल, स्याही मे निवेश करना होता है। इसमे कुछ हजार यूनिट के हिसाब से पेपर बैग बनाये जा सकते है। इस तरह से पेपर बैग बिजनेस एक अच्छा Low Investment Business Ideas है।
02 # अचार बनाने का बिजनेस : ( Pickle Making Business – Low Investment Business Ideas In India )
अचार भारत के हर घर मे प्रयोग किया जाता है। अचार कई प्रकार का होता है और कम से कम एक अचार हर घर मे होता है । छोटे स्केल पर यदि आप अजार का बिजनेस शुरू करन चाहते है तो यह बीस से पच्चीस हजार मे शुरू किया ज सकता है। इसे आप अपने घर से चला सकते है। अचार की मांग घरेलू के साथ साथ विदेशों भी है। अचार बनाने बिजनेस एक अच्छा Low Investment Business Idea है।
03 # पौधों की नर्सरी : ( Plant Nursery Business – Low Investment Business Ideas 2021 )
अगर आपके पास थोडी खाली जमीन है तो आप उसमे पौधों की नर्सरी बना सकते है। शहरों मे पौधों और गमलों की बहुत मांग है, लगभग हर घर मे आपको गमलो मे पोधे मिल जायेंगे। देखने मे भी घर सुंदर लगता है। यह पर्यावरण और साज सज्जा दोनों के लिहाज से बढिया बिजनेस है। इसके लिये आपको बीज, पोधे, खाद, कीटनाशक दवाएं, प्लास्टिक पोलिथिन , मिट्टी आदि की जरूरत पडे़गी। विभिन्न प्रकार के पोधों को उगाकर उन्हें गमलों मे या प्लास्टिक बैग्स मे बेचा जाता है। पौधों की नर्सरी का बिजनेस एक अच्छा Low Investment Business Ideas है।
04 # किराना स्टोर : ( Grocery Store – Low Investment Business Ideas In Hindi )
किराना स्टोर बिजनेस भारत के एवरग्रीन बिजनेस मे से एक है। यह आपके दैनिक जरूरत का सामान और राशन उपलब्ध कराता है। इसको आप एक लाख के मिनिमम इन्वेस्टमेंट मे शुरू कर सकते हैं। इसके लिये आपको 400 स्क्वायर फुट जगह की जरूरत होती है। जिसे आप स्टोर और फ्रंट काउंटर मे बांट सकते है। फ्रंट काउंटर पर वह सामान होता है जिसे आप कस्टमर के लिए डिस्प्ले करना चाहते है। एक फ्रंट काउंटर, एक बडा फ्रिज , रैक्स, और स्टोर का सामना सब मिलाकर 1 – 1.5 लाख मे आप किराना स्टोर चला सकते है। यह सदाबहार बिजनेस आपके लिये भी एक अच्छा Low Investment Business Ideas साबित हो सकता है।
05 # यू ट्यूबर : ( You Tuber – Low Investment Business Ideas 2021 )
अगर आप आनलाईन अपनी पहचान बनाना चाहते है तो आप यूट्यबर बन सकते है। बस इसके लिये आपके पास एक स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इसे शुरू करने के लिये बहुत ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं है। बस आपके पास आइडिया होना चाहिए। इसके लिये बस आपको विडियो रिकार्डिंग, एडिटिंग, थंबनेल बनाना सीखना पड़ेगा। इसमे बजट कोई समस्या नहीं है केवल फोन से भी आप यह काम कर सकते हैं। एक बार जब कमाई होने लगे तब आप बाकी जरूरत की चीजे जैसे लेपटॉप, कैमरा भी खरीद सकते है।
यह Purely टेलेंट और स्किल बेस्ड काम है और अगर आपके अंदर ये दोनों ही चीजे तब आपको इसे जरूर करना चाहिए। इसमे अपार संभावनाएं है। इसमे आपको यूट्यूब पर विडिओ बनाकर अपलोड करना होता है। आपके बनाये हुये चैनल पर अर्निंग शुरू करने के लिये Adsense का अप्रूवल लेना होता है जो 4000 घंटे का watch time और 1000 सब्सक्राबर पूरा होने पर ही मिलता है। उसके बाद आपे चैनल पर एड शुरू हो जाते है। यह लांग टाइम मे स्टेब्लिश होने वाला बिजनेस है।
06 # पापड़ बनाने का बिजनेस : ( Papad Business -Low Investment Business Ideas In Hindi)
भोजन के साथ पापड़ हो तो भोजन का मजा बढ जाता है। पापड़ पूरे भारत मे प्रयोग किया जाता है। शादी समारोहों, पार्टियों मे अनिवार्य रूप से इसका प्रयोग किया जाता है। इसके निर्माण के लिये मुख्य सामग्री गेहूं का आटा, तेल और मसाले पैकिंग आइटम, वेइंग मशीन है। 40 से 50 हजार रूपयों मे यह बिजनेस शुरू किया जा सकता है। इसे आप स्थानीय किराना स्टोर्स पर बेच सकते हैं। इसे भी आप अपने घर से शुरू कर सकते है। इस तरह से हम देख सकते हैं पापड़ बनाने का बिजनेस एक अच्छा Low Investment Business Ideas है।
07 # फोटोकॉपी की दुकान : ( Photocopy Shop – Low Investment Business Ideas In India )
आजकल हर जगह पर फोटोकापी के आवश्यकता पड़ती है। स्कूल, कालेज, कोई भी काम सरकारी अथवा गैर सरकारी सभी जगह फोटोकॉपी की आवश्यकता होती है। फोटोकॉपी के साथ आप स्टेशनरी जैसे पेन, पेंसिल, कापी, और स्कूलों मे काम आने वाला दूसरा सामान जैसे नक्शे वगैरह भी रख सकते हैं। इसमे बहुत ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं है 40- 50 हजार मे फोटोकॉपी मशीन आ जाती है। और अगर स्टेशनरी भी रखना चाहते है तो 50 हजार से शुरुआत करें। इसे घर से भी शुरू कर सकते हैं। यस एक एक अच्छा Low Investment Business Ideas है।
08 # मोबाइल की दुकान : ( Mobile Shop -Business Ideas in Hindi with Low Investment )
आजकल स्मार्टफोन हर कोई रखना चाहता है। भारत मे यह तेजी से ग्रो करने वाला बिजनेस है। भारत मे तरह तरह के भारतीय और विदेशी माडल के फोन की अच्छी खासी मार्केट है। आपको बस इलाके को ध्यान मे रखते हुये फोन रखना है। भारत मे इस समय 10 – 15 हजार के फोन की सबसे ज्यादा सेल होती है। इसमे आप फोन के साथ उससे जुडी एसेसरीज जैसे चार्जर और अन्य सामान भी रख सकते हैं।
09 # अगरबत्ती बनाने का बिजनेस : ( Agarbatti Making Business – Low Investment Business Ideas In Hindi)
भारत एक धार्मिक देश है, ज्यादातर भारतीय घरों मे अगरबत्ती का प्रयोग किया जाता है। अगरबत्ती का देश मे बडा बाजार होने के साथ यह विदेशों भी निर्यात होती है। अगर आप भी अगरबत्ती का बिजनेस करने का सोच रहे है तो यह आपके लिये भी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसे छोटे स्तर पर आप घर से भी शुरू कर सकते हैं। अगरबत्ती बनाने के लिये कच्चे माल ( Raw Material ) के रूप मे चारकोल डस्ट, जिगत पाउडर, चंदन पाउडर, बांस स्टिक, परफ्यूम आदि की जरूरत होती है। इसके लिये पैडल मशीन 15 -20 हजार मे आ जाती है। आप भी अगरबत्ती बनाने का बिजनेस करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
10 # जूट बैग बनाने का बिजनेस : ( Jute Bag Making Business – Low Investment Business Ideas 2021 )
प्लास्टिक पर लगे सम्पूर्ण बैन के साथ जूट बैग बनाने का बिजनेस बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। विभिन्न प्रकार के बैग बनाने की प्रक्रिया भी बहुत सरल है । इसे आप बहुत कम पूंजी पचास हजार मे शुरू कर सकते है। इसके लिये बस 500 स्क्वायर फुट जगह की जरूरत होती है। इसके लिये आपको जूट क्लाथ, नेट लेसेस , डोरी , स्केल, कैंची, और ग्लू की आवश्यकता होती है। यह कम खर्च और कम जगह मे किया जा सकने वाला बढिय़ा बिजनेस विकल्प है।
11 # डिस्पोजल कप प्लेट बनाने का बिजनेस : ( Disposable Plate Business – Business Ideas in Hindi with Low Investment )
डिस्पोजेबल कप और प्लेट का प्रचलन जोरो पर है। फूड ग्रेड डिस्पोजेबल कप और प्लेट विभिन्न अवसरों जैसे शादी विवाह, जन्मदिन पार्टियों, पिकनिक आदि अवसरों पर किया जाता है। स्ट्रीट वेंडर्स द्वारा चाय और फूड आयटम बेचने के लिये इसका प्रयोग ब्यापक रूप से किया जाता है। यह प्लास्टिक, स्टील और कांच के विकल्प के रूप मे उभरा है। इसके लिये आपको स्थानीय बाजार से स्क्रेप पेपर एवं पैकिंग के लिए पालिथीन आसानी से मिल जायेगा। प्लेट बनाने के आटोमेटिक और सेमी आटोमेटिक दोनों प्रकार की मशीनें आती है। जो आपके इन्वेस्टमेंट पर निर्भर करता है। 500 स्क्वेयर फुट जगह और एक लाख मे पेपर प्लेट का बिजनेस शुरू किया जा सकता है।
12 # कोचिंग सेंटर / ट्यूशन सेंटर : (Coaching Center – Low Investment Business Ideas In India)
यदि आप को पढाने का शौक है तो यह आपे लिए एक बढिया बिजनेस विकल्प है। माता पिता अपने बच्चों के लिये पढाई मे कोई कमी नहीं रखना चाहते है। इसे आप अपने घर से भी शुरू कर सकते है। इसके लिये आपको बहुत थोडे पैसों की जरूरत होती है, आपको एक ह्वाईट बोर्ड, चाक , व डस्डर की जरूरत ही होती है। आप अगर सांइस के विषयों ,गणित आदि मे मास्टर है तब यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
13 # आइसक्रीम निर्माण : ( Ice Cream Making -Business Ideas in Hindi with Low Investment )
आइसक्रीम का प्रयोग लोग हर सीजन मे करते हैं। यह लोकप्रिय डेसर्ट मे से एक है। आजकल आइसक्रीम कोन की मांग हर तरफ बढ रही है। आप भी अगर छोटे स्तर पर आइसक्रीम कोन बनाने के बारे मे सोच रहे है तो यह आपके लिए फायदेमंद बिजनेस हो सकता है। एक आइसक्रीम कोन निर्माण की छोटी सी यूनिट लगाने के लिए 1 – 1.5 लाख रूपयों की लागत आती है।
14 # ब्यूटी पार्लर : ( Beauty Parlor – Low Investment Business Ideas 2021 )
शादी ब्याह समारोहों मे इसकी बहुत डिमांड रहती है। बाकी यह हमेशा चलने वाला बिजनेस है, अगर आपने ब्यूटी पार्लर का कोर्स किया है तब यह आपके लिये बहुत फायदेमंद बिजनेस साबित हो सकता है। आप इसे अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं। इसे केवल 50 हजार के शुरुआती निवेश से शुरू किया जा सकता है। वर्किंग वुमन की संख्या मे निरंतर बढौतरी से इस बिजनेस मे ग्रोथ की बहुत संभावनाएं है।
15 # नूडल्स बनाने का बिजनेस : ( Noodel making Business – Low Investment Business Ideas In India )
भारत मे नूडल्स का बिजनेस दिनोंदिन विस्तार पा रहा है। आज यह भारत मे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों मे बहुत प्रचलित स्नैक्स है। इसके निर्माण की प्रक्रिया बहुत सरल है। इसके लिये आपको आटा, मसाले, तेल, नमक, स्टार्च , सोडियम बाईकार्बोनेट, चीनी, पैकिंग का सामान, वेइंग मशीन की जरूरत होती है। इसके लिये बाजार मे सेमी आटोमेटिक और मैनुअल दोनो प्रकार की मशीनें उपलब्ध है। इनकी लागत 50 हजार से लेकर 1.5 लाख तक होती है। हम देख सकते हैं गुड़ बनाने का बिजनेस एक अच्छा Low Investment Business Idea है।
16 # महिलाओं का जिम : ( Ladies Gym – Low Investment Business Ideas 2021)
आजकल महिलाओं में मोटापे की समस्या आम होती जा रही है , साथ ही वे अपनी फिटनेस के प्रति पहले से अधिक सजग भी है। ऐसे में महिलाओ के लिए जिम खोलना फायदेमंद साबित हो सकता है, इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है इसके लिए उचित स्थान का चयन करना , इसके लिए अगर आप रेजिडेंशियल या कमर्शियल का चयन करते है तो आप का बिज़नेस जल्दी ही ग्रो कर सकता है, बाजार में चल रहे ट्रेंड के मुताबिक भारत में जिम चलाने के लिए अनुमानित खर्चा 5 – 10 लाख रुपयों तक का होता है, इसके लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते है, अथवा किसी इन्वेस्टर को लेकर भी काम कर सकते है।
17 # मोमबत्ती बनाने का बिजनेस : ( Candle Making Business – Business Ideas in Hindi with Low Investment )
मोमबत्ती का उपयोग धार्मिक और सजावट दोनों उदेश्यों के लिए होता है। होटल, घरों, और रेस्तरां मे मोमबत्तियों का खूब प्रयोग किया जाता है। आजकल अगरबत्ती की सजावट और चिकित्सीय मांग भी बढ रही है। मोमबत्ती का बिजनेस घर से 50 हजार से भी कम निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। कच्चे माल के रूप मे इसमे मोम, धागे, सुगंधित तेल, सांचे की जरूरत होती है। इसके अलावा इसमे एक पॉट, वेइंग स्केल, एक ओवन ( मोम पिघलाने के लिए ) की भी जरूरत होती है।
18 # फास्ट फूड सेंटर : ( Fast Food Center – Low Investment Business Ideas In Hindi )
अगर आपको खाना बनाना आता है, और आप अच्छा खाना बना लेते हैं, तथा अपना बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तब आप अपना स्वयं का फास्ट फूड बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं, अपना स्वयं का रेस्टोरेंट खोलना एक बहुत अच्छा आईडिया है, आजकल लोग व्यस्त लाइफ स्टाइल के कारण ऐसी जगहों पर जाना बहुत पसंद करते हैं।
यहां पर उनको रेस्टोरेंट की तरह अपने ऑर्डर के लिए इंतजार नहीं करना पड़ता बल्कि उनको खाने के लिए रेडी फूड मिलता है उसका इंतजार नहीं करना पड़ता और यही वजह है कि इस तरह के स्टाल आजकल खूब चल रहे हैं।
फास्ट फूड का अपना स्टॉल लगाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आप उचित जगह का चयन करें आप ऐसी जगह चुने जो किसी स्कूल कॉलेज या बस स्टेशन ऑफिस के आस-पास हो जहां पर आप को अधिक से अधिक संख्या में लोग नजर आएं क्योंकि सभी लोग अपने साथ अपना खाना लेकर नहीं चलते अतः उनके खाने के लिए रेडीमेड फूड आप तैयार रख सकते हैं इसके इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पूंजी की जरूरत भी नहीं होती है बस कुछ हजार रुपए 10 या 20 मैं आपका बिजनेस शुरू हो सकता है। इस तरह से हम देख सकते हैं फास्ट फूड का बिजनेस एक अच्छा Low Investment Business Idea है।
19 # ब्लागिंग : ( Blogging – Low Investment Business Ideas 2021 )
दोस्तों अगर आप ब्लागिंग से पैसा कमाना चाहते है तब आपके कंटेंट राइटिंग स्किल होना जरूरी है। इसके लिये बस एक स्मार्ट फोन जरूरी है। उसके बाद आपको एक डोमेन नेम और एक होस्टिंग खरीदनी होती है। एक वेवसाइट बनाने मे कुल पांच सात हजार का खर्चा आता है। शेष आपके राइटिंग स्किल्स पर निर्भर करता है कि आप कितना अच्छा कंटेंट अपनी वेवसाईट पर पब्लिश करते है। कंटेंट राइटिंग एक स्किल है और इसे सीखा भी ज सकता है।
25 – 30 पोस्ट पब्लिश करने के बाद आपको Adsense का Approval लेना होता है। एडसेंस उसके बाद आपकी साइट पर विज्ञापन लगता है , उसके बाद आप की साइट की पोस्ट पर क्लिक के आधार पर Google आपको पैसे देता है, दोस्तों यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि इसमें आपको समय लग सकता है, Blogging से होने वाली कमाई आपकी निश ( सब्जक्ट ) पर निर्भर करता है। इससे पहली इनकम होने में 6 महीने से दो साल का वक्त लड़ सकता है।
20 # कार ड्राइविंग स्कूल : ( Car Driving School -Low Investment Business Ideas In Hindi)
महानगरीय इलाकों कार ड्राइविंग स्कूल खोल कर अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है, इसके लिए आपको एक छोटा सा ऑफिस लेना होगा, दो अलग अलग कंपनी की कारे आपके पास होना चाहिए, जिससे की कार सीखने के इच्छुक लोगों को उनकी मनपसंद कार चलना सीखा सकते है, कार चलना सीखने के लिए आप १५ दिनों का कोर्स डिजाइन कर सकतें है,
21 # हर्बल सोप बनाने का बिजनेस: ( Herbal Soap Making – Low Investment Business Ideas In Hindi )
देश मे हर्बल साबुन का बहुत बडा बाजार है। इसकी डिमांड देश के साथ साथ विदेशों मे भी है। हर्बल साबुन बनाने के लिए कच्चे माल के रूप मे जड़ी बूटियों, कुछ जरूरी तेल, माइक्रोवेव, मोल्ड्स की आवश्यकता होती है। इसमे दो लाख तक के निवेश की जरूरत होती है। इसे आप घर से भी शुरू कर सकते है।
22 # टिफिन सर्विस : ( Tiffin Service – Low Investment Business Ideas In Hindi)
टिफ़िन सेवा मुख्य रूप से शहरी इलाको में ही चल सकने वाला बिजनेस है, शहरों में ऑफिस जाने वालों की संख्या बहुत अधिक होती है, लोगो के अकेले रहने के कारण , या फिर उनके पास समय न होने कारण उन्हें होटलों की और भागना पड़ता है, जिससे उनका बहुत अधिक समय बेकार चला जाता है, ऐसे आप उनके घर या ऑफिस में टिफ़िन पहुँचाने का काम कर सकते है, यह एक अच्छा Low Investment Business Idea 2021 है, जिसे आप जिसे आप अपने घर पर ही होम केंटीन से शुरू कर सकते है। अच्छा और किफायती खाना आपकी सेल को भी बढ़ा सकता है आप इस बिजनेस से अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।
23 # कैटरिंग का बिजनेस : ( Cattering Business – Low Investment Business Ideas In India In Hindi )
अगर प्रॉफिट की बात की जाये तो कैटेरिंग के बिज़नेस में अच्छा मुनाफा होता है, बस इसे ऑर्गेनाइज करना ठीक तरह सेआना चाहिए, हमारे देश में पूरे साल भर कोई न कोई फंक्शन चलता ही रहता है, शादी ब्याह, जन्मदिन, और भी तरह तरह के फंक्शन होते रहते है, और इनमे खाने पींड़ की ब्यवस्था कैटरर ही सँभालते है, ऐसे में अगर आपको अच्छा स्वादिष्ट खाना बनाना आता है तब आप कैटरर का काम आसानी से कर सकते हैं।
इसके लिए आपको एक ऑफिस खोलना पड़ेगा, कहाँ पर आप लोगो से मिल सकें, आपको कुछ मेनू कार्ड हुए विसिटिंग कार्ड भी रखने होंगे , आप अपने इलाके में कुछ पोस्टर और बैनर भी लगवा सकते है ताकि लोगों को आपके काम के बारे पता चल सके, आप अपने इलाके में लोगों में विजिटिंग कार्ड भी दे सकते है।
शुरुआत आप छोटे फंक्शन से कर सकते है, बाद शादी में कैटरिंग का आर्डर भी ले सकते है, छोटे फंक्शन से शुरू करने पर इसे किस तरह से मैनेज करना है इसका भी पता चल जायेगा, मेनू कार्ड में आप खाने की क्या क्या वेराइटी गए सकते है, इसमें अगर आप खाने की क्वालिटी अच्छी रखेंगे तो आपके बिजनेस को grow करने में देर नहीं लगेगी। इस तरह हम देखतें है केटरिंग का बिजनेस एक अच्छा Low Investment Business Idea है।
24 # कंटेंट राइटर : ( Content Writer – Low Investment Business Ideas 2021 )
अगर आपके पास राइटिंग स्किल्स है, और आप लिखने के शौकीन है तब आप कंटेंट writing करके भी पैसा कमा सकते है, दोस्तों ये शुद्ध रूप से नॉलेज और स्किल बेस काम है, और आपके पास दो ही चीजे है तब आप बड़ी आसानी से Quality Content लिख कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। बहुत से ब्लॉगर ऐसे है जिनके पास समय का आभाव रहता है। एक क्वालिटी कंटेंट के Market में 200 से 3500 तक मिल जातें हैं , यह आपके कंटेंट और ब्लॉगर पर भी निर्भर करता है। बस आपका कंटेंट Original या Genuin होना चाहिए , Article में कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए, आपके लिए ये काम फायदे का साबित हो सकता है।
25 # गिफ्ट शाप का बिजनेस: ( Gift Shop – Low Investment Business Ideas In Hindi )
आजकल शादी , Anniverssary , Birthday आदि के मौके पर सभी को अपने दोस्तों रिश्तेदारों को गिफ्ट देने का चलन है, इस की वजह से तरह तरह के गिफ्ट्स की भारी डिमांड रहती है, आप अगर गिफ्ट शॉप खोलने के बारे में विचार कर रहें है तो यह आपके लिए फायदेमंद बिजनस साबित हो सकता है, आप भी इस बिजनस से अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
इसके लिए आपको एक शॉप किराये पर लेनी पड़ेगी, अगर आप के पास ऐसी जगह है तो ये कॉस्ट आपकी काम हो जाती है, उसके बाद आपको शॉप में रैक आदि बनवाने पड़ेंगे, उसके बाद आप हर मौके के लिए गिफ्ट रख सकते हैं, इसमें आपको बड़ो और बच्चो की पसंद का ख्याल भी रखना पड़ेगा, इसमें दो से तीन लाख का बजट आ सकता है। गिफ्ट शॉप का बिजनेस एक अच्छा Low Investment Business Idea है।
26 # चिप्स बनाने का बिजनस : ( Chips Making Business – Low Investment Business Ideas in India In Hindi )
चिप्स बनाने का बिजनस एक अच्छा Small Business Idea है , चिप्स की डिमांड आजकल चारो तरफ है रेलवे स्टेशन , बस स्टॉप, स्कूल कॉलेज या फिर मेला हो सभी जगहों पर इसकी भारी डिमांड है, बहुत काम जहाज और पैसों में यह बिज़नेस शुरू किया जा सकता है, इसे आप अपने घर से भी शुरु कर सकते हैं.
27 # बेकरी बिजनस : ( Bakery Business – Low Investment Business Ideas In Hindi )
बेकरी का बिजनेस सदाबहार चलने वाले बिजनेस में से एक है, इसे आप दो तरीके से शुरू कर सकते है, आप रेडीमेड उत्पादों को सेल्ल कर सकते है, या आप खुद की मेनुफेक्चरिंग भी कर सकते है।
रेडीमेड उत्पादों के बिजनेस को आप घर से भी शरू के सकते है, इसके लिए आप 50 हज्जार के इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते है, जिसमे आपको डेरी प्रोडक्ट को रखने के लिए बड़े से फ्रिज की आवश्यकता होगी। हुए अगर आप खुद डेरी उत्पादों का प्रोडक्शन करना कहते है तब आपको 1000 वर्ग फ़ीट जगह की जरूरत होगी जहाँ पर आप मशीन को लगा सके, शुरुआत आप काम केपेसिटी की छोटो मशीन लगा कर कर सकते है, इस तरह से हम देख सकते हैं बेकरी का बिजनेस एक अच्छा Low Investment Business Idea है।
28 # योगा क्लासेस : ( Yoga Classes – Low Investment Business Ideas In Hindi )
आज के ब्यस्तता भरे समय में लोगों के लिए फिर रहना एक चुनौती बन गया है, आम तोर पर लोग मोटापे, कमर दर्द, घुटने के दर्द , पाचन सम्बन्धी समस्याओं से परेशान रहते हैं, ऐसे में यदि आप योग के बारे में जानते हैं तो आप लोगों को योग सिखाकर अच्छी खासी इनकम कर सकते है। यह एक अच्छा Low Investment Business Idea है।
इसके लिए बहुत ज्यादा जगह की भी जरूरत भी नहीं होती है बस आपको लोगो को योग के बारे शिक्षित करना होता है, लोगों की समस्याओं को समझना होता है, और फिर उनको सीखना होता कि वो अपनी समस्या से कैसे मुक्ति पा सकते है।
लोगों को योग सिखा कर आप प्रति ब्यक्ति 300 – 500 रुपए महीने का ले सकते है, इस तरह से यदि आप 20 – 20 लोगों के तीन बैच को भी सीखा पाए तो 20 – 25 हजार महीने का आराम से कमा सकते है, आपको इसमें पूरा दिन भी लगाने की जरूरत नहीं है। लोगो के बढ़ने पर आप और ज्यादा भी कमा सकते है।
29 # दलिया बनाने का बिजनेस : ( Daliya Making Business – Low Investment Business Ideas In Hindi )
दलिया बहुत पौष्टिक और सुपाच्य होता है और अपने इन्ही गुणों के कारण सभी तरह के लोग इसका सेवन करते हैं, बीमार अथवा स्वस्थ यह दोनों के लिए उपयोगी है। बाजार में डालिये की डिमांड हर वक्त रहती है, आप भी इस बिजनेस के बारे में सोच रहे है तो यहाँ आप लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।
दलिया बनाने के लिए मुख्य रूप से गेहूं से बनता है, और गेहूं हमें आसानी से उपलब्ध हो जाता है, इस बिजनेस को शुरू करने के लिए बस आपको दलिया मेकिंग मशीन, सीलिंग मशीन, और नापतोल मशीन की आवश्यकता होगी, ये तीनो ही मशीन आपको 50 हजार में आ जाएगी, और गेहूं , पैकिंग मटेरियल आदि का 50 हजार और जोड़ ले तो कुल एक लाख में दलिया बनाने का बिजनेस अपने घर पर ही शुरू कर सकते है।
इसके लिए आपको GST रजिस्ट्रेसन लेना होगा, खाद्य विभाग से आपको लाइसेंस और ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेसन की भी आवश्यकता होगी। कुल मिला कर दलिया मेकिंग बिजनेस एक अच्छा Low Investment Business Idea in Hindi है।
30 # मसाला बिजनेस : ( Masala Business – Low Investment Business Ideas In Hindi )
मसाला हर घर में काम आने वाली वस्तु है किसी भी भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए हमें मसालों की जरूरत पड़ती है, मसालों का सही मात्रा में होना अति आवश्यक है। सभी घरों में तरह-तरह के मसाले प्रयोग किए जाते हैं, क्योंकि मसाला तैयार करना एक प्रक्रिया है , इसे रोज रोज हर घर में तैयार नहीं किया जा सकता है इसके लिए पूरा प्रोसेस होता है, लोग मसाला व्यापार करके अच्छा खासा मुनाफा कमा लेते हैं ,आप भी मसालों का बिजनेस करके अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं
इस बिजनेस में कच्चे माल के रूप में उन्हीं मसालों का उपयोग किया जाता है जिसका आप बिजनेस करना चाहते हैं, साधारणतया मसालों के बिजनेस के लिए राव मटेरियल के रूप में हल्दी काली मिर्च सूखी मिर्च जीरा धनिया आदि का प्रयोग होता है आपको इस बात की रिसर्च करनी होगी कि यह सब आपको किफायती दाम में या कहें कि होलसेल रेट में कहां मिल सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ मशीनों की भी जरूरत पड़ेगी जैसे कि क्लीनर, ड्रायर , ग्राइंडिंग मशीन , पावर ग्रिड और पैकिंग मशीन यह सभी मशीनें तीन से चार लाख में आसानी से मिल जाएंगी इन्हें सेटअप करके आप अपना मसाले व्यापार का बिजनेस अच्छी तरह से शुरू कर सकते हैं, रियल स्टेट का बिजनेस एक अच्छा Low Investment Business Ideas है।
31 # रियल स्टेट बिजनेस : ( Real Estate Business – Low Investment Business Ideas In Hindi )
रियल एस्टेट से जुड़ा काम भी हमेश चलने वाला काम है, ये बिजनेस गाँव हुए शहर दोनों जगह बराबर से चल सकता है, बस आपको एक ऑफिस खोलना होता है, जहाँ पर आप अपने क्लाइंट से मिल सके, उनको उनकी जरूरत के अनुसार प्लाट या फ्लैट की सौदा करा सकें, इसके एवज में आपको 2 से 5 % तक का कमीशन मिलता है, आपको बस प्रॉपर्टी ओनर्स के संपर्क में रहना होता है, जो अपना फ्लैट या मकान बेचना चाहते है।
जो लोग अपनी जमीन बेचना चाहते है, आप उनकी जमीन बिकवाकर अच्छा कमीशन कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले रेंट पर एक ऑफिस ले, उसके बाद आस पास के प्रॉपर्टी ओनर्स से मिले और जो प्रॉपर्टी उनकी या लिस्ट बना ले, बस जो प्रॉपर्टी खरीदना चाहते है वो आपसे संपर्क करेंगे, खरीदने और बेचने वालो के बीच सौदा हो जाने पर पहले से तय कमीशन आपको मिल जाता है। इस तरह से हम देख सकते हैं गुड़ बनाने का बिजनेस एक अच्छा Low Investment Business Ideas है।
32 # : गुड़ बनाने का बिजनेस ( Jaggery Making Business – Low Investment Business Ideas In Hindi )
जेगरी यानी गुड़ के अपने बहुत सारे फायदे है, और इसकी वजह से मार्किट में इसकी डिमांड सदैव बानी रहती है, गुड़ का प्रयोग एक और जहाँ घरों में होता है वहीँ इसकी मांग फैक्ट्रियों में मिठाई, चॉकलेट, गुड़पट्टी , तिल पपड़ी बनाने के लिए भी किया जाता है, अगर आप भी गुड़ बनाने का बिजनेस करना चाहते है तो आप इससे भी अच्छा पैसा कमा सकते है।
इसके लिए मुख्या कच्चा माल गन्ना होता है, आप महाराष्ट्र या उत्तर प्रदेश जहाँ पर गन्ने की पैदावार सबसे अधिक होती है, में अपना बिजनेस आसानी से सेटअप कर सकते है। गुड़ बनाए के लिए आपको क्रेशर मशीन, एक जनरेटर, एक ड्रम , लोहे के कड़ाहे, लोहे की छननी, और भट्टी की जरूरत होती है, इन सभी उपकरणों की कीमत तीन लाख तक होती है, क्रेशर मशीन 50 से 80 हजार तक की आती है, आप इन्हे खरीदकर गुड़ बनाने का बिजनेस आसानी से शुरू कर सकते है। इस तरह से हम देख सकते हैं गुड़ बनाने का बिजनेस एक अच्छा Low Investment Business Ideas है।