महा शिवरात्रि स्टेटस – Maha Shivratri Status in Hindi.

हैलो दोस्तों महा शिवरात्रि (Maha Shivratri Status in hindi) का पर्व सनातन परम्परा मे विशेष स्थान रखता है। सनातन परम्परा के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। भगवान शिव के सभी भक्त इस दिन महादेव की उपासना करते हैं और एक दूसरे को बधाई देते हैं। महाशिवरात्रि का पर्व साल मे एक बार मनाया जाता है। इस आर्टिकल मे हम आपके लिये महाशिवरात्रि के स्टेटस (Maha Shivratri Status in hindi) लेकर आये है।
“भोले के सभी भक्तों को महाशिवरात्रि कि अनंत शुभकामनाएं।”
Maha Shivratri Status in hindi.
शिव सत्य है, शिव अनंत है, शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है, शिव शक्ति है, शिव भक्ति है।
तेरे दरबार मे आकर खुशी से फूल जाता हूँ,
गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ,
बताने बात जो आऊं, वही मै भूल जाता हूँ,
खुशी इतनी मिलती है, कि मांगना भूल जाता हूँ।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
भोले की भक्ति मे डूब जाने दो,
शिव के चरणों मे शीश झुकाने दो,
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन,
आज के दिन भोले के गीत गाने दो।
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम कर चांडाल का,
काल उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का।
जय भोलेनाथ !
काल भी तुम महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम, त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम और सत्यम भी तुम,
जय महाकाल !
शिव की शक्ति शिव की भक्ति, खुशियों की बहार मिले।
शिव रात्रि के पावन अवसर पर, आपको जिंदगी की नई शुरूआत मिले।
Happy Mahashivratri !
सारा जहां है जिसकी शरण मे,
नमन है उस शिवजी के चरण मे,
बने उस शिवजी के चरणों की धूल,
आओ चढायें हम श्रद्धा के फूल।
महा शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
जख्म भी भर जायेंगे, चेहरे भी बदल जायेंगे,
तू याद करना महाकाल को, तुझे दिल और दिमाग मे सिर्फ महाकाल नजर आयेंगे।