Mahadev Quotes in Hindi. 101+ बेस्ट महादेव कोट्स स्टेटस।
Mahadev Quotes in Hindi – दोस्तों सनातन धर्म में देवों के देव महादेव शंकर का महत्वपूर्ण स्थान है। इन्हें अपने रोद्र और सौम्य दोनों रूपों मे देखा जा सकता है। वे इस सृष्टि के पालनहार है। इस जगत के कल्याण के लिये उन्होंने देवासुर संग्राम मे विष पिया था। अन्तहीन महिमा के स्वामी भगवान शिव के कई नाम हैं, जैसे शिवजी, भोलेनाथ, शंकर, महाकाल, कैलाशपति आदि। आज हम आपके लिये कुछ चुनिंदा महादेव कोट्स / महादेव स्टेटस / महाकाल शायरी लेकर आये है। हम आशा करते है कि आपको भी ये कोट्स बहुत पसंद आएंगे।
महादेव कोट्स / महादेव स्टेटस / महादेव शायरी ( Mahadev Quotes in Hindi)
भगवान शिव महिमा के अनुरूप ही आज की इस पोस्ट महादेव कोट्स में विभिन्न प्रकार के क्वोट्स जैसे Mahadev Quotes on Life, Mahadev Quotes Attitude , Mahadev Quotes About Love, Mahadev Bhakt Quotes , Mahadev Blessing Quotes , Mahadev Emmotional Quotes Mahadev Aghori Baba Quotes, Bhole Baba Quotes, Mahadev Quotes in Hindi with Images आदि लेकर आये है , हमारे जीवन में ये कोट्स बहुत सकारात्मक रोल प्ले करतें हैं, ये महादेव कोट्स हमें जीवन में प्रेरणा देते है।
महादेव कोट्स ( Mahadev Quotes in Hindi with Images)

होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं,
बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं !
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान , में तो भस्मधारी हूँ ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार , में उस भोले बाबा का पुजारी हूँ !
ना जाने किस भेष में आकर , काम मेरा कर जाता है,
में जो भी मांगू मेरा महादेव , वो मुझको चुपके से दे जाता है !
सारा ब्रम्हांड झुकता जिसकी शरण में,
मेरा प्रणाम है उस महाकाल के चरण में !
दुनियां की हर मोहब्बत मैंने , स्वार्थ से भरी पायी है,
प्यार की खुशबू सिर्फ मेरे महादेव के चरणों से आयी है !
महाकाल स्टेटस ( Mahakal Status )
शिव से जुड़कर अब और किसी से न जुड़ पाएंगे
तेरी भक्ति में भोले अब अपनी जिंदगी बिताएंगे !
शमशान जिनका ठिकाना है, भांग का वह दीवाना है ,
काल जिसका दास है वह महाकाल सर्वव्याप्त है !
मुझे किसी का साथ नहीं चाहिए,
बस अपने सर पर महाकाल का हाथ चाहिए !
महाकाल तुमसे छुप जाये मेरी तकलीफ ऐसी कोई बात नहीं,
तेरी भक्ति ही मेरी पहचान है, वरना मेरी कोई औकात नहीं !
जो समय की चल है अपने भक्तों की ढाल है ,
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल है !
महादेव स्टेटस ( Mahadev Status )

बावरे दिल में नामुमकिन सा प्रेम पाल रही हूँ में ,
सही से शिव सा नहीं, शिव से शिव को मांग रही हूँ !
चिता भस्म से तेरा नित नित हो श्रृंगार ,
काल भी तेरे आगे हाथ जोड़ खड़ा लाचार !
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी ,
जीवन के बाद मृत्यु तुझे महाकाल से मिला देगी !
किसी ने मुझ से पूछा इतने खूबसूरत नहीं हो ,
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं !
कोई दौलत का दीवाना है , कोई शोहरत का दीवाना है ,
शीशे सा दिल है मेरा , मई तो सिर्फ महाकाल का दीवाना हूँ !
महाकाल शायरी ( Mahakal Shayari )
भोले तूने तो साड़ी दुनियां तारी, कभी मेरे सर पर भी रख के हाथ कह दे,
चल बेटा आज तेरी बारी है !
ठण्ड उनको लगेगी , कर्मों में दाग है ,
हम तो भोले के भक्त है भैया , हमारे सीने में तो आग है !
कृपा जिनकी मेरे ऊपर , तेवर भी उन्ही का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने , महाकाल उनका नाम है !
सबसे बड़ा तेरा दरवार तू ही सबका पालनहार है ,
सजा दे या माफ़ी दे महादेव , तू ही हमारी सरकार है !
कैसे कह दू कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गयी,
में जब जब भी रोया मेरे भोलेनाथ को खबर हो गयी !
Mahadev Quotes Attitude

अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांडाल का ,
काल उसका क्या बिगाड़े , जो भक्त हो महाकाल का !
चेहरे पर मुस्कान हाथों में त्रिशूल है, में तो सही का भक्त हूँ,
इनकी आराधना मेरे जीवन का मूल है !
क्या धन क्या संम्पति सब यही रह जायेगा,
भोले के भक्त बनो जीवन सफल हो जायेगा !
महादेव मैंने अबतक की , जिंदगी में बस यही जाना है,
बहुत दर्द सहना पड़ता अगर ख़ुशी को !
मुझे किसी साथ नहीं चाहिए ,
बस अपने सर पर महाकाल का हाथ चाहिए !
महादेव शिवा कोट्स ( Mahadev Shiva Quotes )
वह अकेले ही दुनिया में मुर्दे की भस्म से नहाते हैं,
ऐसे ही नहीं वह कालो के कल महाकाल कहलाते हैं !
अरे खाक मजा है जीने में ,
जबतक महाकाल ना बसे हो सीने में !
काल के आघात को हसते हसते सह जाता है,
उस बन्दे पर भोले बाबा सदैव अपनी कृपा बरसता है !
में चूम लूँ मौत को अगर , एक प्रार्थना वो मेरी स्वीकारती हो ,
बस मेरी चिता की राख से , बाबा महाकाल की भस्म आरती ही !
जिस समस्या का ना कोई उपाय ,
उसका हल सिर्फ ॐ नमोः शिवाय !
महादेव भक्त कोट्स (Mahadev Bhakt Quotes)

हम महादेव के दीवाने है तान के सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल है यहाँ श्रीराम के शेर पालते हैं !
जो समय की चाल है, अपने भक्तों की ढाल है,
पल में बदल दे सृष्टि को वो महाकाल है !
सोमवार की दिन बहुत खास है ,
क्योंकि इस दिन में महादेव का वास है !
क्या मांगू में भोले तुमसे , तुमने सबकुछ बक्सा है,
मेरे हिस्से का उसको देना , जो देना जो डेन डेन को तरसा है !
महादेव के दरबार में दुनियां बदल जाती है ,उसकी रहमत से हाथ की लकीर बदल जाती है ,
लेता है जो भी दिल से महादेव का नाम, एक पल में उअसकी तकदीर बदल जाती है !
भोले बाबा कोट्स ( Bhole Baba Quotes )
चिलम और चरस के नाम से मत कर बदनाम ए दोस्त ,
इतिहास उठा कर देख ले , महाकाल ने जहर पिया था , गांजा चरस नहीं !
हम महाकाल के नाम की शमा के छोटे से परवाने हैं,
कहनेवाले कुछ भी कहें, हम तो महाकाल के दीवाने है !
अनजान हूँ अभी ,धीरे धीरे सीख जाऊंगा ,
पर किसी के सामने झुककर पहचान नहीं बनाऊंगा !
मेरी एक आह की आपको खबर हो जाती है ,
एक पल के लिए भी नाम लूँ हर मुश्किल हल हो जाती है !
दिखावे कि मोहब्बत से दूर रहता ,
इसीलिए महाकाल के नशे में चूर रहते हैं !
भोलेनाथ स्टेटस इन हिंदी ( Bholenath Status in Hindi )

जिनके रोम रोम में शिव है , वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं !
गरज उठे गगन सारा , शानदार छोड़े अपना किनारा ,
हिल जाये जहाँ सारा , जब गूंजे महाकाल का नारा !
मुझे पता है कि महादेव मेरे साथ है ,
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन मेरे खिलाफ है !
दिखावे कि मोहब्बत से दूर रहता ,
इसीलिए महाकाल के नशे में चूर रहते हैं !
नीम का पेड़ कोई चन्दन से काम नहीं , उज्जैन नगरी कोई लन्दन से कम नहीं ,
जहाँ बरस रहा महाकाल का प्यार , वो दरबार भी जन्नत से काम नहीं !
महादेव कोट्स इन हिंदी ( Mahadev Quotes in Hindi )
चिलम के धुएं में हम खोते चले गए , बाबा होश में थे हम मदहोश होते चले गए ,
जाने क्या बात है महादेव के नाम में , ना चाहते हुए भी उनके होते चले गए !
शमशान की राख देखकर , मन में एक ख्याल आया ,
सिर्फ राख होने के किये इंसान जलाता है !
राह संघर्ष की जो चलता है , वो ही संसार को बदलता है ,
जिसने जंग रातों में जीती वही सूर्या बनकर निकालता है !
मिलती है तेरी भक्ति महादेव बड़े जतन के बाद,
पा ही लूँगा महादेव आपको शमशान में जलने के बाद !
महादेव का नारा लगा कर , हम दुनियां में छा गये ,
वो देखो महादेव के भक्त आ गये !
महादेव कोट्स इन हिंदी ( Mahadev Quotes in Hindi )

ना पूछो मुझसे मेरी पहचान , में तो भस्मधारी हूँ ,
भस्म से होता जिनका शृंगार , में उस भोले बाबा का पुजारी हूँ !
मन में में तुझे बसा लिया जुबा से तेरा नाम लिया ,
पूछी जिसने भी पहचान मेरी , खुद को महादेव भक्त बता दिया !
खामोश रहता हूँ, मजाक भी बनता हूँ,
कह दो ज़माने से यारों,
महादेव का भक्त हूँ , तांडव करना भी जानता हूँ !
निराशा में ही आशा की किरण है ,
महादेव मेरे साथ इस बात का हर पल मुझे स्मरण है !
महादेव तेरे भक्तों की हर बात निराली है ,
हर दें होली है और हर रात दिवाली है !
महादेव कोट्स स्टेटस। Mahadev Quotes in Hindi
क्या पाया क्या गवांया , सुख समृद्धि और संतुष्टि पाया ,
जो मागदेव के दर पे आया , किस्मत का वो राजा ,
जिसने महादेव का आर्शीवाद पाया !
में योग निंद्रा में शम्भू हूँ , निंद्रा के बहार शंकर हूँ ,
और जाग गया तो रूद्र हूँ !
नज़र पड़ी महादेव तब जाके ये संसार मिला ,
बड़े ही भाग्यशाली शिव प्रेमी है हम जो महा देव का प्यार मिला !
रख भरोसा महा काल पर , जो हर मुसीबत को आसानी से टाल दे ,
न फ़िक्र कर खुद की तू , खुद को महादेव के चरणों में दाल दे !
महादेव स्टेटस ( Mahadev Status )

मैं झुक नहीं सकता , मै शौर्य का अखंड भाग हूँ ,
जला दे जो अधम को मैं वही महाकाल का दास हूँ !
जैसे तिल में तेल है , और चंमक में आग ,
तेरा शम्भू तुझ में है जाग सके तो जाग !
दबंग बनकर जीते है, राउडी की तरह चलते है,
सिंघम की तरह दहाड़ते हैं, महा देव के भक्त हर किरदार निभाना जानते हैं !
मौत जैसी वफादारी किसी में नहीं, काल जैसा हमसफ़र कोई नहीं ,
और महाकाल जैसा प्यारा पूरी दुनियां में नहीं !
भांग से सजी है सूरत तेरी , करू कैसे इसका गुणगान ,
जब हो जायेंगे आँखे भी लाल , तभी दिखेंगे महाकाल !
महादेव कोट्स स्टेटस। Mahadev Quotes in Hindi
वो भक्त महादेव को जान सकेगा,
जो पहले खुद को पहचान सकेगा !
महादेव की महफ़िल बैठा कीजिये साहब ,
बादशाहत का अंदाज खुद-ब-खुद आ जायेगा !
चल रहा हु धुप में तो महादेव तेरा ही सहारा है ,
शरण में तेरी सच्ची , बाकि तो मोह माया है !
दिल मेरा महा देव से ही भर गया ,
अब ये किसी पर फ़िदा नहीं होता !
महादेव शायरी ( Mahadev Shayari )

तन की जाने मन की जाने , मन की जाने ,जाने चित की चोरी ,
उस महाकाल से छिपावें जिसके हाथ में सबकी डोरी !
ऊँचे ऊँचे तेरे मंदिर, ऊँचा तेरा धाम है ,
कैलाश के वासी भोलेनाथ हम करते तुझे प्रणाम है !
रूद्र हूँ महाकाल हूँ, मृत्यु रूप में विकराल हूँ ,
नित्य हूँ, निरंतर हूँ , शांति रूप में शंकर हूँ !
हम महादेव नाम की शोती सी शमा के पाइवाने है ,
कहनेवाले कुछ भी कहे हम तो महादेव के दीवाने है !
तेरी नजर जो पड़ी मुझपर मेरी जिंदगी ,
था में अंधरे में जी रहा , अब जा के रोशनी मिल गयी !
राजनीति नहीं दिलों पर राज करने की इच्छा है ,
यही बाबा भोलेनाथ की शिक्षा है !
महादेव कोट्स स्टेटस। Mahadev Quotes in Hindi
न गिनकर देता, न तौल देता है ,
जब भी मेरा महादेव देता है दिल खोलकर सेठा है !
रख भरोशा महाकाल पे , जो हर मुसीबत को टाल दे ,
न फ़िक्र खुद की कर तू , खुद को बाबा के चरणों में दाल दे !
आजकल हम भी फेमस होने लगे हैं,
लोग हमें महादेव के भक्त जो कहने लगे हैं !
Mahadev Quotes About Love

उसी ने जगत बनाया है, कण कण में उसका साया है ,
दुःख भी सुख सा बीतेगा , सर पे जब शिव का साया है !
सीढ़ी सीढ़ी चढ़ चढ़ के आया तेरे द्वार,
डमरूवाले बाबा कर दो मेरा उद्धार !
मिला जो जीवन में तुझसे , तझे ही समर्पण का देंगे ,
हे भोले बाबा हर साँस को तेरे नाम अर्पण का देंगे !
मेरे जीवन की डोर अपने हाथ में लेले,
हे भोले भंडारी मेरे जीवन को सफल कर दे !
चाहता नहीं ज़माने में किसी के दिल का खास बनु ,
बस तमन्ना यही है महादेव के दिल का दस बनु !
मेरे कदमों को हिम्मतदि इतनी कि तेरे दरबार तक चल सके ,
मेरी आँखों को वो नूर देना तू किसी रूप में हो तुझे पहचान सके !
जहाँ पर आकर लोगों की नवाबी ख़त्म हो जाती है ,
बस वहीँ से महादेव के दीवानो की बादशाही शुरू होती है !
मेने तेरा नाम लेकर ही हर काम किया है ,
हुए लोग समझते है कि बंदा किस्मत वाला है !
किस्मत उसकी गुलाम है , कामयाबी के ताज पर उसका नाम है ,
बंदा भक्त है महाकाल का बस यही उसकी पहचान है !
महाकाल शायरी ( Mahakal Shayari )

जिनके रोम रोम में शिव है वही विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो शृंगार ही अंगार से किया करते है !
मैं झुक नहीं सकता , मै शौर्य का अखंड भाग हूँ ,
जला दे जो अधम को मैं वही महाकाल का दास हूँ !