Mahira Khan Biography in Hindi. माहिरा खान का जीवन परिचय।

Mahira Khan Biography in Hindi- माहिरा खान एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस, वीजे और होस्ट हैं। उनकी कुछ लोकप्रिय फिल्में ‘रईस’, ‘वर्ना’, ‘बिन रोए’, ‘बोल’ हैं। उन्होंने ‘हमसफर’, ‘शहर-ए-जात’, ‘सदके तुम्हारे’, ‘मैं मंटो’, ‘बिन रोए’ जैसे कुछ टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया था।
माहिरा खान का बायो / Mahira Khan Wiki ( माहिरा खान का जीवन परिचय- Mahira khan Biography in Hindi )
माहिरा खान का असली नाम – माहिरा हफीज खान
माहिरा खान का निक नेम – माहिरा
माहिरा खान का जन्मदिन – 21 दिसंबर, 1984
माहिरा खान का जन्मस्थान – कराची, सिंध, पाकिस्तान
माहिरा खान के पिता का नाम – हफीज खान
माहिरा खान की माँ का नाम – N/A
माहिरा खान के भाई का नाम – हसन खान
माहिरा खान का विद्यालय – फाउंडेशन पब्लिक स्कूल, सांता मोनिका कॉलेज
माहिरा खान का विश्वविद्यालय – युनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया
माहिरा खान की उम्र – Mahira Khan Age- 36 Years Old
माहिरा खान की ऊंचाई -Mahira Khan Height- 5′ Feet 7″ Inches
माहिरा खान का वज़न – 55 KG
माहिरा खान की राष्ट्रीयता – पाकिस्तान
माहिरा खान का धर्म – इसलाम
माहिरा खान की नेट वर्थ – Mahira Khan Net Worth- $ 1- 6 मिलियन
माहिरा खान की आंखों का रंग – भूरा
माहिरा खान के बालों का रंग – काला
माहिरा खान की राशि का नाम – धनु
माहिरा खान कौन है? ( Who is Mahira khan ? – Mahira Khan Biography in Hindi )
माहिरा खान एक एक्ट्रेस हैं। माहिरा के पिता का नाम हफीज खान है। उनका एक छोटा भाई है जिसका नाम हसन खान है। माहिरा ने 2007 में अली अस्करी से शादी की थी लेकिन बाद में उन्हें तलाक दे दिया था। उनका एक बेटा है जिसका नाम अजलान अस्करी है।
माहिरा खान ऑनलाइन अकाउंट्स लिंक:
1. Mahira Khan Instagram: इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक
2. Mahira Khan Twitter: ट्विटर अकाउंट का लिंक
3. Mahira Khan Facebook: फेसबुक अकाउंट का लिंक
माहिरा खान की शुरूआती जिंदगी: ( Mahira Khan Early Life-Mahira Khan Biography in Hindi )
माहिरा खान का जन्म 21 दिसंबर 1984 को कराची, सिंध, पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा फाउंडेशन पब्लिक स्कूल और सांता मोनिका कॉलेज से पूरी की थी।
माहिरा ने अपने करियर की शुरुआत वीजे के तौर पर की थी और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काफी शो होस्ट भी किए थे।
माहिरा खान की फिल्में: ( Mahira Khan Movies )
2011 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘बोल’ नाम से की थी। इस फिल्म में उन्होंने आयशा खान की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर थे शोएब मंसूर।
2015 में उन्होंने ‘बिन रोए’ नाम की फिल्म की थी। इस फिल्म में उन्होंने सबा शफीक की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर शहजाद कश्मीरी थे।
2016 में उन्होंने ‘हो मन जहान’ नाम की फिल्म की थी। इस फिल्म में उन्होंने मनीषा का किरदार निभाया था। इस फिल्म के डायरेक्टर आसिम रजा थे।
2017 में उन्होंने ‘रईस’ नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने आसिया की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके को-एक्टर शारुख खान थे। इस फिल्म के डायरेक्टर राहुल ढोलकिया थे।
2017 में उन्होंने ‘वर्ना’ नाम की फिल्म की थी। इस फिल्म में उन्होंने सारा का रोल प्ले किया था। इस फिल्म के डायरेक्टर थे शोएब मंसूर।
2018 में उन्होंने ‘7 दिन मोहब्बत इन’ नाम की फिल्म की थी। इस फिल्म में उन्होंने नीली की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के निर्देशक मीनू गौर और फरजाद नबी थे।
2019 में उन्होंने ‘सुपरस्टार’ नाम की फिल्म की थी। इस फिल्म में उन्होंने नूर की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के डायरेक्टर मोहम्मद एहतशामुद्दीन थे।
माहिरा खान के टीवी सीरियल्स: ( Mahira Khan TV Serials )
2011 में माहिरा ने अपना पहला सीरियल ‘नीयत’ नाम से किया था। इस सीरियल में उन्होंने आलिया का रोल प्ले किया था।
2011 में उन्होंने ‘हमसफर’ नाम का सीरियल भी किया था। उन्होंने इस सीरियल में खिरद एहसान का किरदार निभाया था।
2012 में उन्होंने ‘शहर-ए-जात’ नाम का सीरियल किया था। उन्होंने इस सीरियल में फलक का रोल प्ले किया था।
2014 में उन्होंने ‘सदके तुम्हारे’ नाम का सीरियल किया था। इस सीरियल में उन्होंने रुखसाना का रोल प्ले किया था।
2016 में वह ‘बिन रोए’ नाम के सीरियल में नजर आई थीं। इस सीरियल में उन्होंने सबा शफीक का रोल प्ले किया था।
2017 में वह ‘मैं मंटो’ नाम के सीरियल में नजर आई थीं। उन्होंने इस सीरियल में मदारी का रोल प्ले किया था।
उन्होंने 2021 में ‘हम कहां के सच्चे थे’ नाम का सीरियल किया था। उन्होंने इस सीरियल में महरीन का रोल प्ले किया था।
2021 में उन्होंने ‘एक है निगार’ नाम से टेलीफिल्म की थी। उन्होंने इस टेलीफिल्म में जनरल निगार की भूमिका निभाई थी।
उन्होंने ‘एमटीवीज मोस्ट वांटेड’, ‘वीकेंड विद माहिरा’, ’10वां लक्स स्टाइल अवॉर्ड’, ‘पहला हम अवॉर्ड्स’, ‘टीयूसी द लाइटर साइड ऑफ लाइफ’ और ’14वें लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स’ जैसे कुछ शो होस्ट किए थे।
पुरस्कार: ( Mahira Khan Awards )
1. 2013 में माहिरा ने ‘हमसफर’ नाम के सीरियल के लिए सैटेलाइट बेस्ट टीवी एक्ट्रेस का लक्स स्टाइल अवॉर्ड जीता था।
2. 2013 में, उन्होंने ‘बिन रोए’ नाम की फिल्म के लिए बेस्ट एकट्रेस का लक्स स्टाइल अवार्ड जीता था।
3. 2013 में, उन्होंने ‘शहर-ए-ज़ात’ नामक धारावाहिक के लिए बेस्ट एक्ट्रेस ( ड्रामा ) का हम अवार्ड जीता था।
4. 2014 में, उन्होंने ‘शहर-ए-ज़ात’ नामक धारावाहिक के लिए बेस्ट एक्ट्रेस ( ड्रामा ) के लिए पाकिस्तान मीडिया अवार्ड जीता था।
5. 2015 में, उन्होंने ‘हमसफर’ नामक धारावाहिक के लिए बेस्ट ऑनस्क्रीन जोड़ी ( ड्रामा ) का हम अवार्ड जीता था।
6. 2015 में, उन्होंने ‘सदके तुम्हारा’ नामक धारावाहिक के लिए बेस्ट एकट्रेस पॉपुलर का हम अवार्ड जीता था।
7. 2015 में, उन्होंने ‘सदके तुम्हारा’ नामक धारावाहिक के लिए बेस्ट ऑन स्क्रीन कपल ( ड्रामा ) का हम अवार्ड जीता था।
8. 2016 में, उन्होंने ‘सदके तुम्हारे’ नामक धारावाहिक के लिए बेस्ट टीवी एक्ट्रेस का लक्स स्टाइल अवार्ड जीता था।
9. 2016 में, उन्होंने ‘बिन रोए’ नामक सीरियल के लिए हम अवार्ड जीता था।
10. 2016 में, उन्होंने वोग ब्यूटी अवार्ड भी जीता था।
11. 2017 में, उन्होंने ‘हो मन जहान’ नाम की फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का लक्स स्टाइल अवार्ड जीता था।
12. 2017 में, उन्होंने ‘बिन रोए’ नामक धारावाहिक के लिए बेस्ट एकट्रेस पॉपुलर ( ड्रामा ) का हम पुरस्कार जीता था।
13. 2018 में, उन्होंने ‘वर्ना’ नाम की फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का लक्स स्टाइल अवार्ड जीता था।
14. 2018 में, उन्होंने ‘वर्ना’ नाम की फिल्म के लिए हम अवार्ड जीता था।
15. उन्होंने कुल मिलाकर दो हम स्टाइल अवार्ड भी जीते थे।
माहिरा खान की आने वाली फिल्में: ( Mahira Khan Upcoming Movies )
1. दा लीजेंड ऑफ मौला जट्ट ( The Legend Of Maula Jatt ) – बिलाल लश्री द्वारा निर्देशित
और देखे:
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू का जीवन परिचय।
जेनेलिया डिसूजा का जीवन परिचय।