मीराबाई चानू की जीवनी, जीवन परिचय, Mirabai Chanu Biography in Hindi , Medal in Tokyo Olympic, Family, Religion, Networth.

Mirabai Chanu Biography in Hindi- मीराबाई चानू एक भारतीय वेटलिफ्टर है, जो 2021 मे टोक्यो ओलंपिक मे सिल्वर मेडल जीतकर चर्चा मे आयी हैं। इससे पहले 2017 मे USA मे हुयी विश्व चैम्पियनशिप मे गोल्ड मैडल जीत चुकी हैं। उन्हें सरकार ने खेलों के लिये दिये जाने वाले पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया है।
मीराबाई चानू भारत के पूर्वोत्तर प्रांत मणिपुर से आती है। किसी भी स्पर्धा मे उनके भाग लेने का मतलब एक मेडल पक्का होता है। अभी वे 49 kg भार वर्ग मे स्पर्धाओं मे भाग लेती है। उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं मे भारत का नाम रोशन किया है।. आइये जानते है उनके जीवन से जुुड़ी कुछ और जानकारी।
मीराबाई चानू की जीवनी, जीवन परिचय, बायो ( Mirabai Chanu Biography in Hindi )
पूरा नाम , Full Name : साईखोम मीराबाई चानू
निक नेम, Nick Name : मीराबाई चानू
जन्मदिन , Birth : 08 अगस्त 1994
उम्र , Age : 27
जन्मस्थान, Birth place : इम्फाल, मणिपुर
पिता, Father : साईखोम कृति मितेई
माता, Mother : साईखोम तोंबी लीमा
धर्म , Religion : हिंदू
नागरिकता, Nationality : भारतीय
ब्यवसाय, Occupation : खेल
लंबाई, Height : 4 फीट 11 इंच
वजन, Weight : 49 Kg
खेल, Sports : वेटलिफ्टिंग
कोच Coach : कुंजुरानी देवी, विजय शर्मा
शौक, Hobby : संगीत, ट्रेवलिंग
सम्मान Awards : पद्मश्री, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
नेटवर्थ , Networth : 5 Cr INR

मीराबाई चानू का टोक्यो ओलंपिक मे गोल्ड : ( Mirabai Won Tokyo Olympic GOLD -Mirabai Chanu Biography in Hindi)
किसी भी स्पर्धा मे गोल्ड मे गोल्ड मेडल जीतना खास होता है और यदि गोल्ड ओलंपिक जैसी विश्व स्पर्धा मे आया हो और वह भी एक महिला के द्वारा, बहुत खास मायने रखता है। जी हां दोस्तों मीराबाई चानू ने 49 kg भार वर्ग मे टोक्यो मे सम्पन्न ओलंपिक खेलों मे गोल्ड मेडल जीता है। यह सम्पूर्ण भारत के लिये बहुत गौरव का क्षण था। वैसे भी मीराबाई चानू के किसी स्पर्धा मे भाग लेने से एक मेडल की आशा सभी करते है।
मीराबाई चानू का शुरुआती जीवन : (Early Life – Mirabai Chanu Biography in Hindi)
मीराबाई चानू का जन्म इम्फाल मे हुआ था, यह पूर्वी मणिपुर मे पडता है, इनका जन्म 8 अगस्त 1994 को हुआ था। मीराबाई चानू मध्यम निम्न वर्गीय परिवार से आती है। इनकी माता जी एक दुकान चलाती है। इनके पिताजी पी डब्ल्यू डी मे कार्यरत है।
मीराबाई के पिता को उनकी प्रतिभा का पता बचपन मे ही चल गया था जब लकडियों के बजनी गठ्ठर को मीराबाई आसानी से उठ लेती थी, जो बडें लोगों के लिये भी मुश्किल होता था। मीराबाई को वेटलिफ्टिंग का शौक बचपन से ही था।
मीराबाई के रिकॉर्ड : ( Records )
मीराबाई चानू के कुछ अहम रिकार्ड निम्न हैं,
- साल 2014 मे 48 kg भार वर्ग मे ग्लास्गो मे हुये कोमनवेल्थ खेलों मे मीराबाई ने सिल्वर मेडल जीता था।
- साल 2016 मे गुवाहाटी मे हुये साउथ एशियन खेलों मे मीराबाई ने गोल्ड मेडल जीता था।
- साल 2017 मे विश्व वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के 48 kg भार वर्ग मे मीराबाई ने गोल्ड मेडल जीता।
- साल 2018 मे कोमनवेल्थ गेम्स मे 48 kg भार वर्ग कैटिगरी मे गोल्ड मेडल जीता।
मीराबाई चानू को मिले अवार्ड : ( Awards )
खेलो मे अपने बेहतर प्रदर्शन की बदौलत मीराबाई चानू ने समय समय पर मणिपुर और भारत का नाम रौशन किया है। देश की कुछ चुनिन्दा महिला वेटलिफ्टरो मे मीराबाई का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।
- मीराबाई चानू को भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया है।
- मणिपुर सरकार ने खेलों मे इनके प्रदर्शन के लिये 20 लाख रूपये की नकद राशि प्रदान की।
- भारत सरकार द्वारा राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार।
2021 मे मीराबाई के कैश रिवार्ड्स:
- मणिपुर सरकार द्वारा Rs. 1 करोड़ रुपये
- BCCI द्वारा Rs. 50 लाख
- भारतीय रेलवे Rs. 2 करोड़
- इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन Rs.25 लाख
दोस्तों आपको मीराबाई चानू की बायोग्राफी/ जीवनी ( Mirabai Chanu Biography in hindi ) अपने विचार हमे कमेंट के द्वारा सूचित करें।