Skip to content
ApnisiBaatey

ApnisiBaatey

हिंदी में उत्तम जानकारी

  • HOME
  • HINDI QUOTES
  • BTS
  • HINDI BIOGRAPHY
    • CINEMA
    • BUSINESSMAN
    • POLITICIAN
    • NAUKARSHAH
    • JOURNALIST
    • SPORTS
  • MOTIVATIONAL
    • HINDI SUCCESS STORIES
    • MOTIVATIONAL STORIES
  • PERSONAL GROWTH
    • SELF DEVELOPMENT
    • SUCCESS HABITS
  • EDUCATION
    • HINDI ESSAY
    • HINDI GRAMMAR
    • WORD MEANING
    • SANSKRIT SHLOK
  • INFORMATION

150+ हिंदी मुहावरे,अर्थ और प्रयोग। Muhavare in hindi

June 12, 2022April 14, 2022 by Yashwant Bisht
Muhavare in hindi

Muhavare in Hindi.150+ हिंदी मुहावरे,अर्थ और प्रयोग। Idoms With Hindi Meaning / Idoms in Hindi.

Muhavare in hindi – आज के इस लेख में हम 150+ हिंदी मुहावरे  ( Hindi Muhaware) के बारे में बताने वाले हैं, मुहावरे एक शब्द विन्यास है जिसके प्रयोग से भाषण सुन्दर और प्रभावशाली बन जाती है, यहाँ पर हम सर्वाधिक प्रयोग किये जाने वाले वाले हिंदी मुहावरे ( Idioms in Hindi ) की सूचि अर्थ सहित दे रहे हैं जो  कक्षा 4 , 5 , 6 , 7, 8  के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। इस पोस्ट में हम हिंदी मुहावरे ( Hindi Muhaware ) और उनका प्रयोग ( Idioms with indi Meaning ) बता रहे हैं।

हिंदी बोलते या लिखते समय हिंदी मुहावरे ( Hindi Muhaware) प्रयोग करने से भाषा अधिक सशक्त और गरिमामयी बन जाती है , हिंदी मुहावरे  ( Idoms in Hindi ) प्राचीन काल से ही प्रयोग में लाये जा रहे हैं। हिंदी मुहावरे ( Hindi Muhaware) प्रयोग करने से हिंदी भाषा पर आपकी कितनी पकड़ है ये भी पता चलता है।

Muhavare in hindi

हिंदी मुहावरे,अर्थ और प्रयोग।(Muhavare in hindi / Hindi Muhaware)

01 . आँखे भर आना — आंसू आना।

प्रयोग –  बहुत दिनों के बाद अपने बेटे को देख कर माँ की आँखे भर आयी।

02  . आँखे लाल करना — क्रोध की नजर से देखना

प्रयोग – पुत्र की गलतयों को देखकर पिता ने अपनी आंके लाल कर ली।

03 . आँखे बिछाना — बेसब्री से प्रतीक्षा करना

प्रयोग – अपने बेटे की प्रतीक्षा में माँ ने अपनी आँखे बिछा रखी  है।

04 . आँखे फ़ैल जाना — बहुत हैरानी होना

प्रयोग – दोस्त की सफलता देख संजय की आँखें फैल गयी, क्योंकि एक समय में वह बैकबेंचर हुआ करता था।

05  . मुहतोड़ जवाब देना — कड़ी बात करना

प्रयोग – भारत पाकिस्तान को हमेशा मुहतोड़ जावद देता है।

06 . आपे में न रहना —अपने पर काबू न रहना

प्रयोग – बेटी की बुरी हालत देख उसकी माँ आप में नहीं है।

07 . मुंह में पानी — आना ललचा जाना

प्रयोग – अपने पसंद की मिठाई देख बच्चों के मुंह में पानी आ गया।

08 . चारों खाने चित — बुरी तरह हरा देना

प्रयोग – भारत के पहलवान ने अपनी विरोधी पहलवान को चारो खाने चित कर दिया।

09 . अपना सा मुंह लेकर रह जाना — काम न बनना।

प्रयोग – मीना उसकी सहेली के काम के लिए मन करने पर अपना सा मुँह लेकर रह गयी।

10. अपना उल्लू सीधा करना — स्वार्थ सिद्ध करना।

प्रयोग – आजकल लोग अपना उल्लू सीधा करने की फ़िराक में रहते हैं।

11 . अक्ल पर पत्थर पड़ना — बुद्धि भ्रष्ट हो जाना।

प्रयोग – रावण की अक्ल पर पत्थर पद गए थे जो उसने सीता का पहरण कर लिया।

12. अंगार बरसना —कड़ी धूप होना।

प्रयोग – इस साल अप्रेल के महीने के भी अंगार बरस रहे है।

13 . आकाश पाताल एक करना — कठिन प्रयास करना।

प्रयोग – सेना में भर्ती होने के लिए सोहन ने आकाश पटल एक कर रखा है।

14 . आंखें फाड़कर देखना — घूर-घूर कर देखना।

प्रयोग – कालेज में नयी लड़की को देखकर सभी आंखे फाड़कर देख रहे थे।

15 . आगा पीछा न देखना — बिना विचार किये कार्य करना।

प्रयोग – सोहन हमेशा  आगा पीछा देखे बिना काम करता है।

16 . आसमान में उड़ना — कल्पना में रहना।

प्रयोग –  वह हमेशा आसमान में उडाता रहता है।

17 . आग में घी डालना— क्रोध भड़काना।

प्रयोग – नेताजी की बातों ने आग में घी डालने का काम किया है।

18 . उंगली पकड़कर पहुंचा पकड़ना — थोड़ा सहारा पाकर ज्यादा पाने की कोशिश करना।

प्रयोग – संजू ने विजय की परेशानी में पैसों से थोड़ी मदद क्या की आज वह उंगली पकड़ कर पहुंचा पकड़ने जैसी बात कर रहा था , वह संजू से अपने बिजनस के लिए 1 लाख रुपये मांगने लगा।

19 . अंगारों पर पैर रखना — खतरनाक कार्य करना।

प्रयोग – भारतीय सैनिक हमेशा अंगारों पर पैर रखने जैसा काम करते रहते है।

20. अक्ल का दुश्मन होना — मूर्ख होना।

प्रयोग – रावण अपनी अक्ल का दुश्मन हो गया जो उसने माता सीता का अपहरण कर किया।

21 . अपना उल्लू सीधा करना — स्वार्थ सिद्ध करना।

प्रयोग – आजकल सभी पाना उल्लू सीधा करने पर लगे हुए है ,

22 . उंगली पर नचाना — वश में करना।

प्रयोग – नेता लोग जनता को हमेशा अपनी उंगली पर हैं।

23 . अंगूठा दिखाना — ऐन मौके पर धोखा देना।

प्रयोग – मदद करने का भरोशा देकर ऐन मौके पर उसने अंगूठा दिखा दिया।

24 . अंधों में काना राजा — अयोग्य लोगों के बीच कम योग्य भी प्रतिष्ठित होता है।

प्रयोग – पांचवीं पास जुम्मन अपने गांव में अंधों में काना राजा जैसा है।

25 . अंधेरे में रखना — भेद छुपाना।

प्रयोग – तुमने इस विषय में मुझे कुछ न बताकर अँधेरे में रखा है।

26 . कंगाली में आटा गीला होना— संकट में और संकट आ जाना।

प्रयोग – संजय की करना समय में पहले उसकी नौकरी छूट गयी और उसके बाद उसके पिता का देहांत होना उसके लिए कंगाली में आटा गीला होने जैसा है।

27 . जमीन आसमान का अंतर — बहुत अधिक अंतर होना।

प्रयोग – भारत और पकिस्तान के लोगों की सोच में जमीन आसमान का अंतर है।

28  . अंधे के हाथ बटेर — अयोग्य को सफलता मिलना।

प्रयोग – 10 वीं पास रमेश को इतनी अच्छी नौकरी मिलाना अंधे के हाथ बटेर लगाने जैसा है।

29 . आंख की किरकिरी होना — अच्छा न लगने वाला।

प्रयोग – बुरे लोग सबके आँखों की किरकिरी होते हैं।

30.  आंख दिखाना — धमकाना।

प्रयोग – उसके पडोसी हमेशा उसे आंक दिखते रहते है।

31. आटा दाल का भाव मालूम होना — सही स्थिति का पता चलना।

प्रयोग – इस महंगाई में सबको आटे दाल के भाव पता चल गए है।

32 . आवाज उठाना — विरोध प्रकट करना।

प्रयोग – हमें बुरी बातों के खिलाफ हमेश आवाज उठानी चाहिए।

33 . आंखें बिछाना – दिल से सम्मान या स्वागत करना।

प्रयोग – भारतीय लोग अपने मेहमानों के स्वागत में आँखें बिछा देते हैं।

34 . आसमान टूट पड़ना –—बड़े संकट आना।

प्रयोग – उसके माता पिता के निधन से उसके ऊपर आसमान टूट पड़ा।

35  . आँखों में खून उतरना — बहुत गुस्सा होना ।

प्रयोग – लड़की की बेइज्जती होते देख सैनिक की आँखों में लहूं उतर आया।

36 . आगा-पीछा करना — हिचकिचाना।

प्रयोग – गरीब की मदद की बात पर सब आगा पीछा करने लगे।

37 . आँखें लाल-पीली करना —क्रोध करना।

प्रयोग – अध्यापक छात्रों के विलंब से आने पर अपनी आँखे लाल पीली करने लगे।

38 . आँखों में खून उतरना — बहुत क्रोध आना

प्रयोग – उस लड़की के साथ बदतमीजी होते देख मेरी आँखों में खून उतर आया।

39 . आँख बंद करके काम करना — लापरवाही से काम करना।

प्रयोग – हमें आंके बंद करके काम नहीं करना चाहिए।

40 . आंख का तारा होना — बहुत प्रिय होना।

प्रयोग – सनी अपने माता पिता की आँखों का तारा है।

41. उंगली पर नचाना — वश में करना।

प्रयोग – नेता लोग एक बार चुनाव में जीत जाने पर जनता को अपनी उंगली पर नचाते है।

42 . अंधेर नगरी — कोई नियम कानून न होना।

प्रयोग – पाकिस्तान के हालात आजकल अंधेर नगरी जैसे है।

43. आस्तीन का सांप होना — विश्वासघाती होना।

प्रयोग – भारत में बहुत से आस्तीन के सांप बैठे हुए है।

44. आकाश के तारे तोड़ना — असम्भव काम करना।

प्रयोग – आई पी इस की प्रतियोगिता पास करना आकाश के तारे तोड़कर लाने जैसा है।

45. आँचल पसारना — दया की भीख मांगना।

प्रयोग – अपने बेटे की जान की हिफाजत के लिए उसकी माँ ने गुंडों के आगे आँचल पसर दिए।

46. आँखें नीची होना— लज्जित होना।

प्रयोग – अपनी गलती की वजन से उसकी आँखे नीची हो रखी थी।

47. आँख गड़ाना—बुरी अथवा लालच भरी दृष्टि से देखना।

प्रयोग – चीन भारत की भूमि पर हमेश आँख गढ़ाकर बैठा रहता है।

48. आँखें चमकना— प्रसन्न होना।

प्रयोग – सरकारी नौकरी पाकर उसकी आँखे चमके लगी थी।

49. आग में कूदना— आपत्ति में पड़ना।

प्रयोग – इन बदमाशों के बीच सुलह कराना आग में कूदने जैसा है।

50 . आसमान सिर पर उठाना  — हंगामा करना।

प्रयोग – बच्चे ने पसंद का खिलौना न मिलाने पर आसमान सर पर उठा लिया।

51. अंधों में काना राजा — मूर्खों में कम ज्ञान वाला भी बुद्धिमान समझा जाता है।

52 . अंधे के हाथ बटेर लगाना — भाग्य से मनपसंद वस्तु प्राप्त करना।

53 . अधजल गगरी छलकत जाय —- ओछा ब्यक्ति अधिक इतराता है।

54 . इज्जत मिटटी में मिलाना — मान मर्यादा नष्ट करना

55 . ऊँट के मुंह में जीरा — आवश्यकता से बहुत काम वस्तु देना या मिलाना।

56 . उलटी गंगा बहाना — परम्परा के विपरीत काम करना।

57 . एक अनार सो बीमार — एक वस्तु के अधिक चाहने वाले।

58 . कंधे से कन्धा मिलाना — सहयोग करना।

59 . कलेजा मुँह को आना — अत्यंत ब्याकुल होना।

60 . काठ का उल्लू होना — अत्यंर मूर्ख होना।

61 . कान पर जूं न रेगना — कोई असर / प्रभाव न होना।

62 . कला अक्षर भैंस बराबर — अनपढ़ होना।

63 . कुत्ते की मौत मरना — बहुत बुरु मृत्यु होना।

64 . खरी खोटी सुनाना – –बहुत बुरा भला कहना।

65 . खून पसीना एक करना — बहुत परिश्रम करना।

66 . गड़े मुर्दे उखाड़ना — बहुत पुरानी बात दोहराना।

67 . गुड़ गोबर करना — काम बिगाड़ना।

68 . घाट घाट का पानी पीना — अनेक प्रकार का अनुभव होना।

69 . चूना लगाना — नुकसान पहुँचाना।

70 . छाती पर मूंग डालना — अत्यंत कष्ट देना।

71 . डूबते को तिनके का सहारा — संकट में छोटी सी सहायता मिलाना।

72 . थाली का बेंगन – –अपना पक्ष बदलते रहना।

73 . पानी पानी होना — शर्मिंदगी महसूस करना।

74 . पापड़ बेलना – कष्ट झेलना।

75 . बाल की खाल निकलना — बहुत जाँच पड़ताल करना।

73 . भीगी बिल्ली बनाना — अत्यंत नम्र बनना।

74 . मिटटी में मिलाना — पूरी तरह से नष्ट करना

75 . लकीर का फ़कीर होना — पुरानी बात पर चलना।

76 . हथियार डालना — हिम्मत हार जाना।

77 . हाथ पीले करना – विवाह करना।

78 . हाँ में हाँ मिलाना — चापलूसी करना।

79 . सिर उठाना — विरोध में खड़े होना।

80 . लुटिया डुबोना — प्रतिष्ठा नष्ट करना।

81 . राई का पहाड़ बनाना — छोटी बात को बढ़ा चढ़ा का करना।

82 . मुट्ठी गर्म करना — रिश्वत देना।

83. मुंह पर  पोतना — कलंक लगाना।

84 . मिटटी के भाव मिलाना — अत्यंत काम कीमत पर मिलाना।

85. बे सिर पैर की बात करना — निरर्थक बात कहना।

85 . बाल बांका न होना — कुछ भी नुक्सान न पहुँचाना।

86 . बगलें झांकना — निरुत्तर होना।

87 . फूला न सामना — अत्यंत प्रसन्न होना।

88 . पांचों ऊँगलिया गहि में होना— अत्यंत आनंद में होना।

89 . पत्थर की लकीर — अमिट बात होना।

90 . नाक रगड़ना –  क्षमा याचना करना।

91 . दो टूक कहना — अत्यंत स्पष्टता से कहना।

92 . दाल न गलना — युक्ति में सफल न होना

93 . दांतो तले उंगली दबाना — आचार्य में पड़ना।

94 . दांत खट्टे करना — हरा देना।

95 . टोपी उछालना — इज्जत से खिलवाड़ करना।

96 . टस से मस न होना —अपनी बात पर अडिग रहना।

97 . जहर उगलना — बहु कठोर बात कहना।

98 . जमीन पर पैर न रखना — बहुत अभिमान करना।

99. घोड़े बेचकर सोना — निश्चिंत होना।

100 . गुड़ गोबर करना — काम बिगड़ना।

101. खाक छानना — भटकना।

102 . कोल्हू का बैल – –अत्यंर परिश्रमी।

103 . कीचड उछालना — लांछन लगाना।

104 . कान का कच्चा होना — दूसरों की बात का आसानी से विश्वाश करने वाला।

105 . कलेजा मुंह को आना — अत्यंर व्याकुल होना।

106 . कच्चा चिठा खोलना — गुप्त भेद खोलना।

107 . उलटी गंगा बहाना — परम्परा के विपरीत काम करना।

108 . ईद का चाँद होना — कभी कभी दिखाई देना।

109 . आस्तीन का सांप — धोखेबाज ब्यक्ति।

110 . आड़े हाथों लेना — बहुत शर्मिंदा करना।

111 . आग बबूला होना — बहुत क्रोध करना।

112 . आँखे फेरना — उपेक्षा करना।

113 . अपने मुंह मिया मिट्ठू बनाना — अपनी प्रशंसा स्वयं करना।

114 . अंधे की लाठी — एकमात्र सहारा।

115 . अपने पैरों पर खड़ा होना  — स्वावलम्बी होना।

116 . अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना — अपना अहित स्वयं करना।

117 . आकाश पटल एक करना — बहुत परिश्रम करना।

118 . आग में घी डालना — झगड़े को और अधिक भड़का देना।

119 . आसमान से बातें करना — बहुत बढ़ चढ़ कर बोलना।

120 . काठ का उल्लू – निरा मूर्ख

121. घी के दिए जलना — ख़ुशी मनाना

122 . छोटा मुँह बड़ी बात — हैसियत से ज्यादा बात करना।

123 . दाल में काला होना — संदेह होना।

124 . गागर में सागर होना—थोड़े शब्दों में अधिक बात करना।

125 . गिरगिट की तरह रंग बदलना — बात बदलना।

126 . घर का न घाट का – किसी काम का न होना।

126 .घाव पर नमक छिड़कना – दुःख में और दुःख देना।

127 . जहर उगलना — अनुचित बात बोलना।

128 . नमक हराम होना — उपकार न  मानना।

129 . मुंह न देखना — घृणा करना।

130 . पीठ ठोकना — उत्साह बढ़ाना।

131 . आँख भर आना — आंसू आना।

132 . भीगी बिल्ली बनना — डर जाना।

133 . पेट में चूहे कूदना — बहुत भूख लगाना।

134 . दांत खट्टे करना — हरा देना।

135 . कान भरना — शिकायत करना।

136 . अपना उल्लू सीधा करना — अपना स्वार्थ सिद्ध करना।

137 . दांत काटी रोटी — पक्की मित्रता।

138 . दांतो तले उंगली दबाना — दांग रह जाना।

139 . आना कानि करना — टालमटोल करना।

140 . आँखों में धुल झोकना — ढपकः देना।

141. आसमान सर पर उठाना — बहुत हो हल्ला करना।

142 . आसमान टूट पड़ना — बहुत बिपत्ति पड़ना।

143. जहर का घूँट पीना — कड़ी बात सुनकर भी चुप रहना।

144 . जमीन पर पैर न रखना — अकड़कर चलना।

145 . जान हथेली पर उठाना — जोखिम उठाने के लिए तैयार रहना।

146 . हवा से बाटे करना — बहुत तेज दौड़ना।

147 . काम तमाम करना — मार डालना।

148 . नाकों चने चबवाना — बहुत परेशान करना।

149 . ईंट से ईंट बजाना — बुरी तरह नष्ट कर देना।

150 . कान पर जूं न रेंगना — कोई असर न होना।

151 . ननक का बाल होना — बहुत प्यारा मित्र होना।

152 . नाक भौ सिकोड़ना — घृणा करना।

153 . मुँह बंद कर देना — चुप कर देना।

154 . आंखों का पानी ढालना — निर्लज्ज होना।

155 . आँखों में खटकना — बहुत बुरा लगाना।

156 . अंग अंग ढीला होना — बहुत थकावट महसूस करना।

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बहुत प्रचलित हिंदी मुहावरे ( Hindi Muhaware / Idioms in Hindi/ Idioms with Hindi Meaning /Muhavare in Hindi) की लिस्ट दी है , आशा करता हूँ ये आपके लिए उपयोगी साबित होंगे।

ये भी देखें :

250+ छोटे उ की मात्रा वाले शब्द।

300+ बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द।

300+ छोटी इ की मात्रा वाले शब्द। .

200+ वचन बदलो शब्द हिंदी में।

250+विलोम शब्द हिंदी में।

Categories EDUCATION, HINDI GRAMMAR Tags hindi muhavare aur unke arth, hindi muhavare ka arth, hindi muhavare list, हिंदी ग्रामर, हिंदी मुहावरे और अर्थ, हिंदी मुहावरे और अर्थ और वाक्य, हिंदी मुहावरे और उनके अर्थ, हिंदी मुहावरे और लोकोक्तियाँ, हिंदी व्याकरण, हिंदी शब्द, हिन्दी कहावतें तथा लोकोक्तियाँ
Post navigation
101+ बेस्ट महादेव कोट्स स्टेटस। Mahadev Quotes in Hindi
सोलमेट का हिंदी में मतलब क्या है। Soulmate meaning in hindi

Leave a Comment Cancel reply

ताजा पोस्ट्स

  • sanskrit shlok101 + संस्कृत श्लोक और उनके अर्थ। S…
  • paryayvachi shabd in hindi500+ पर्यायवाची शब्द। Paryayvachi S…
  • anekarthi shabd101+ अनेकार्थी शब्द। Anekarthi Shab…
  • Shrutisam Bhinnarthak Shabd60+ श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द। Shrut…
  • Sach bate101+ जिंदगी की सच्ची बातें। Sachi B…
  • Sanju Samson Biography In Hindiसंजू सैमसन का जीवन परिचय। Sanju Sam…
  • Rashid Khan Biography in Hindiराशिद खान का जीवन परिचय। Rashid Kha…
  • U ki Matra Wale Shabd250+ छोटे उ की मात्रा वाले शब्द। U …
  • Badi ee ki Matra wale Shabd300+ बड़ी ई की मात्रा वाले शब्द। Bad…
  • Natasha Poonawalla Biobraphy In Hindiनताशा पूनावाला का जीवन परिचय। Natas…
  • Ajit Doval Biography in Hindiअजीत डोभाल का जीवन परिचय। Ajit Dova…
  • Khane ki Acchi Aadatein5 खाने की अच्छी आदतें। Khane ki Acc…
  • touchwood meaning in hindiटचवुड क्यों करते हैं जानें। Touchwo…
  • tongue twisters in hindi100+ मजेदार टंग ट्विस्टर्स हिंदी मे…

FOLLOW US

  • About Us
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Privacy Policy
© 2023 ApnisiBaatey • Built with GeneratePress
ApnisiBaatey
  • HOME
  • HINDI QUOTES
  • BTS
  • HINDI BIOGRAPHY
    • CINEMA
    • BUSINESSMAN
    • POLITICIAN
    • NAUKARSHAH
    • JOURNALIST
    • SPORTS
  • MOTIVATIONAL
    • HINDI SUCCESS STORIES
    • MOTIVATIONAL STORIES
  • PERSONAL GROWTH
    • SELF DEVELOPMENT
    • SUCCESS HABITS
  • EDUCATION
    • HINDI ESSAY
    • HINDI GRAMMAR
    • WORD MEANING
    • SANSKRIT SHLOK
  • INFORMATION