नरेन्द्र मोदीजी की जीवनी: पत्नी, परिवार, शिक्षा, सैलरी -Narendra Modi Biography in Hindi.

नरेन्द्र मोदीजी (Narendra Modi Biography in hindi)भारत के 14वें प्रधानमंत्री, कुशल वक्ता, प्रभावशाली लीडर जिन्होंने दो लोकसभा चुनावों 2014 और 2018 मे भारतीय जनता पार्टी का सफल नेतृत्व किया है। नरेन्द्र मोदी का जन्म वडनगर गुजरात मे 17 सितंबर 1950 मे हुआ था। वे कुल 6 भाई बहन है जिसमे से वे तीसरे नंबर के हैं।
अपनी माध्यमिक शिक्षा पूरी करने के बाद वे अपने पिता के साथ वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय के स्टाल पर काम करने लगे। बचपन मे मोदी एक तालाब मे नहा रहे थे, उन्हें नहीं पता था कि तालाब मे मगरमच्छ बहुत हैं, एक मगरमच्छ ने उनपर हमला किया, वे उसे पकडकर घर ले आये थे। बाद मे माताजी के कहने पर उसे वापस छोडकर आये थे।
मोदीजी बचपन मे आर एस एस से ( राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ) से बहुत प्रभावित थे। 20 वर्ष की आयु मे उन्होंने आर एस एस की सक्रिय सदस्यता ले ली थी।
नरेन्द्र मोदीजी का बायो : Narendra Modi Biography in hindi.
पूरा नाम ( Full Name ) : नरेन्द्र दामोदरदास मोदी
जन्म ( Date of Birth ) : 17 सितंबर 1950
उम्र ( Age ) : 70 साल
जन्म स्थान ( Birth Place ) : वडनगर , गुजरात
पिता (Father Name ): दामोदरदास मूलचन्ददास मोदी
माता ( Mother Name ) : हीराबेन मोदी
पत्नी ( Wife Name ): जशोदाबेन मोदी
भाई ( Brothers Name): सोमा मोदी, अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी
बहन ( Sister’s Name ): बसंती बेन मोदी
शिक्षा ( Education ) : पोस्ट ग्रेजुएट
पार्टी का नाम (Name of Party): भारतीय जनता पार्टी
पता ( Address ) : 7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली – 110001
वेतन ( Salary ): लगभग 2 लाख रूपये ( भत्तों सहित )
सम्पत्ति ( Network) : 2.51 करोड़
नरेंद्र मोदीजी का शुरुआती जीवन : Narendra Modi Early Life – Narendra Modi Biography in Hindi.
नरेंद्र मोदीजी का जन्म गुजरात के छोटे से कस्बे वडनगर मे हुआ। मोदी जी के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इनके पिता वडनगर रेलवे स्टेशन के समीप चाय का स्टाल लगाते थे। भाईयों की मदद के लिये नरेन्द्र मोदी ने भी उनके साथ चाय के स्टाल पर काम किया। इनकी माताजी गृहिणी है। नरेंद्र मोदी का बचपन काफी कठिन और चुनौतीपूर्ण रहा। बचपन मे आयी कठिनाइयों ने नरेन्द्र मोदी को साहसी और जुझारू बना दिया। जिससे जीवन मे आने वाली चुनौतियों का सामना उन्होंने साहसपूर्ण तरीके से किया।
जशोदाबेन : Jashodaben ( Narendra Modi wife)-Narendra Modi Biography in hindi.
नरेन्द्र मोदीजी का विवाह 18 वर्ष की आयु मे जशोदाबेन ( Jashodaben ) के साथ हुआ। जशोदाबेन गुजरात के स्कूल मे शिक्षिका थी अब वह रिटायर हो गई है। हालांकि उनका तलाक नहीं हुआ है लेकिन आपसी सहमति से वो दोनों अलग अलग ही रह रहे है। नरेन्द्र मोदी के बच्चे नहीं है।
नरेन्द्र मोदीजी की शिक्षा : Narendra Modi Education-Narendra Modi Biography in hindi.
नरेन्द्र मोदीजी की हाई स्कूल तक की शिक्षा वडनगर के एक स्कूल मे हुयी। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे आगे की पढाई जारी न रख सके। वे घर छोड़कर भारत भ्रमण पर निकल गये। वे दो सालों तक उत्तर भारत के विभिन्न स्थानों पर भ्रमण करते रहे इस बीच कुछ समय उन्होंने उत्तराखंड के ऋषिकेश एवंं हिमालय के क्षेत्रोंं मे भी रहे। 1978 मे उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय पोलीटिकल साइंस मे ग्रेजुएशन और उसके बाद गुजरात विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन की।
नरेन्द्र मोदीजी द्वारा शुरू की गई योजनाएं: Schemes Launched by Narendra Modi-Narendra Modi Biography in hindi.
नरेन्द्र मोदीजी ने प्रधानमंत्री के रूप मे 2014 से लेकर अभी तक विभिन्न प्रकार की योजनाएं और अभियान चलाये है, जिसने समाज के विभिन्न वर्गों को लाभान्वित किया है, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं निम्न हैं,
- प्रधानमंत्री जनधन योजना
- प्रधानमंत्री उज्वला योजना
- प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- स्वच्छ भारत अभियान
- मेक इन इंडिया
- सुकन्या समृद्धि योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- डिजिटल इंडिया प्रोग्राम
- गरीब कल्याण योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना
- अटल पेंशन योजना
- स्किल इंडिया योजना
- उडा़न योजना
- स्मार्ट सिटी योजना
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
नरेन्द्र मोदीजी द्वारा किये सुधार कार्य : Narendra Modi work-Narendra Modi Biography in hindi.
नरेन्द्र मोदीजी ने समय समय पर सामाजिक और अन्य सुधार कार्यक्रम लागू कये है जैसे,
- नोटबंदी
भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिये मोदीजी ने 1000 और 500 के पुराने नोट बंद कर दिये और उसकी जगह 500 और 2000 की नई करंसी नोट जारी किये।
- जीएसटी (Goods and Services Tax)
मोदीजी ने आजादी के बाद का सबसे बडा़ टैक्स रिफार्म देश भर मे लागू किया। इसके तहत अलग अलग टैक्स खत्म करके एक टैक्स जीएसटी लागू किया गया।
- ओ आर ओ पी ( One Rank One Pension)
सैनिकों की कई सालों से पेडिंग मांग एक रैंक एक पेंशन को लागू किया गया।
- सर्जिकल स्ट्राइक
2016 मे उरी सैनिक कैम्प पर हमले के बाद मोदीजी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
- एयर स्ट्राइक
2019 मे पुलवामा अटैक मे बहुत से भारतीय सैनिकों के शहीद होने के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के उद्देश्य से सेना ने पाकिस्तान मे एयर स्ट्राइक की।
- स्टेच्यू आफ युनिटी का निर्माण
लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के स्मारक के रूप मे सरदार सरोवर बांध के नजदीक स्टेच्यू आफ यूनिटी का निर्माण किया गया।
- जम्मू एंड कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति
धारा 370 जो जम्मू एंड कश्मीर मे कई समस्याओं की वजह बना हुआ था, उसे बिना किसी खून खराबे के समाप्त कर राज्य को प्रगति की ओर अग्रसर किया।
- अयोध्या मे राम मंदिर निर्माण
मेरी नजर मे यह मोदीजी का सबसे प्रभावशाली काम है। बहुसंख्यकों की आस्था से जुडा यह मुद्दा जो कई वर्षों से पेंडिंग था। यह मुद्दा भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख मुद्दों मे से एक था। आस्था से जुड़े इस संवेदनशील मुद्दे को सभी पक्षों को साथ मे लेकर सुलझा लिया गया।
- अंतराष्ट्रीय योग दिवस की शुरूआत
नरेन्द्र मोदीजी ने योग को प्राथमिकता देने और लोगों मे स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिये 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत की। यह हर साल 21 जून को मनाया जाता है।
नरेन्द्र मोदीजी के अवार्ड : Narendra Modi Award-Narendra Modi Biography in hindi.
- वर्ष 2007 मे इंडिया टुडे मैगजीन द्वारा सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री का सम्मान
- वर्ष 2014 मे फोर्ब्स पत्रिका विश्व के सबसे शक्तिशाली लोगों की लिस्ट मे 15वें स्थान पर नामांकित।
- वर्ष 2014, 2016 एव 2017 मे टाईम मैगजीन के 100 प्रभावशाली ब्यक्तियों मे शामिल।
- वर्ष 2015, 2015, 2018 फोर्ब्स के द्वारा 10 सबसे प्रभावशाली लोगों मे शामिल किया गया।
- वर्ष 2018 मे यूनाइटेड नेशन द्वारा पर्यावरण का सर्वोच्च सम्मान ‘चैंपियंस आफ अर्थ ‘ से सम्मानित किया गया।
- वर्ष 2018 मे अंतरराष्ट्रीय सहयोग और विकास को बढावा देने के लिए ‘ सियोल शांति पुरस्कार’ ‘
- वर्ष 2018 मे फिलस्तीन द्वारा आपसी रिश्ते मजबूत करने के लिए ‘ ग्रैंड कालर आफ फिलस्तीन’ से सम्मानित किया गया।
नोट: इस आर्टिकल Narendra Modi Biography in hindi अगर आपको कुछ भी गलत लगे तो कमेेंट करके बताये उसे ठीक करेंगे।
और देखें: