Navneet Rana Biography in Hindi. नवनीत राणा का जीवन परिचय, परिवार, नेटवर्थ।

Navneet Rana Biography in Hindi- अमरावती महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा के बारे में जानने को आज हर कोई उत्सुक है, अमरावती की यह खूबसूरत सांसद अपने तेजतर्रार जवाबो के लिए भी जानी जाती है। आज के इस लेख में हम उनके जीवन के बारे में विस्तार से जानेंगे।
Navneet Rana Biography in Hindi. नवनीत राणा का जीवन परिचय।
उनका परिचय यह है कि अमरावती लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद है, और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करती है , आइये उनके जीवन से जुडी कुछ बातें जानते है।
नवनीत राणा बायोग्राफी / Navneet Rana Wiki ( नवनीत राणा का जीवन परिचय- Navneet Rana Biography in Hindi )
असली नाम – नवनीत कौर
निक नेम – नवनीत
जन्मदिन – 3 जनवरी 1986
जन्मस्थान – मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
पति का नाम – रवि राणा
विद्यालय – कार्तिक पब्लिक स्कूल
शिक्षा – इंटरमीडिएट
पेशा – राजनीति
पार्टी – निर्दलीय
उम्र – Navneet Rana Age – 36 वर्ष ( 2022 के अनुसार )
ऊंचाई – Navneet Rana Height – 5 फिट 8 इंच
वज़न – 60 KG
राष्ट्रीयता – भारतीय
धर्म – सिक्ख
नेट वर्थ – Navneet Rana Net Worth – 5 मिलियन
आंखों का रंग – भूरा
बालों का रंग – काला
राशि का नाम – मकर राशि
नवनीत राणा कौन है? ( Who is Navneet Rana ? – Navneet Rana Biography in Hindi )
नवनीत कौर राणा मॉडल, अभिनेत्री, और महिला सांसद है, उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी काम किया है, उन्होंने मुख्या रूप तेलगू फिल्मों में काम किया है , वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में उन्होंने अमरावती से निर्दलीय सांसद के रूप में जीत दर्ज की। नवनीत राणा एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती है।, उनके पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे। वह लबाना जाती से आती है , उन्होंने अमरावती के बडनेरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रवि राणा से 3 फ़रवरी 2011 को शादी की।
ऑनलाइन अकाउंट्स लिंक:
1. Navneet Rana Instagram: इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक
2. Navneet Rana Twitter: ट्विटर अकाउंट का लिंक
3. Navneet Rana Facebook: फेसबुक अकाउंट का लिंक
नवनीत राणा की शुरूआती जिंदगी: (Navneet Rana Early Life )
नवनीत राणा ने बारहवीं पास करने के बाद मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने दक्षिण भारतीय फिमों में भी काम किया। इस दौरान उन्होंने कई म्यूज़िक वीडियोज में भी काम किया। फिल्मों में अपने अभिनय की शुरुआत उन्होंने कन्नड़ फिल्म दर्शन से की इसके बाद उन्होंने कई तेलगू फिल्में की जैसे सीनू बसंती लक्ष्मी , चेतना , जगपति , गुडबाय आदि फिल्में की। इसके बाद उन्होंने मलयालम फिल्म लव इन सिंगापुर की।
नवनीत राणा का राजनैतिक कॅरियर : ( Navneet Rana Career )
उन्होंने अपने राजनितिक जीवन के शुरुआत वर्ष 2014 में राष्ट्रवादी कांग्रेस किया था, उन्होंने अमरावती विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा लेकिन वे ये चुनाव हार गयीं। साल 2019 में उन्होंने अमरावती से ही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा , यहाँ उन्होंने शिवसेना के प्रत्याशी आनंदराव को हराकर जीत दर्ज की। वर्तमान में वह केंद्र में भरिता जनता पार्टी की सरकार को समर्थ कर रही हैं।
नवनीत राणा से जुड़े विवाद ( Controversies )
नवनीत राणा उनके अपने जाति प्रमाणपत्र को लेकर विवादों में आयीं। राजू मानकर ने उनके जाति प्रमाणपत्र को लेकर एक याचिका दायर की जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि नवनीत राणा ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जाति प्रमाणपत्र हांसिल किया। उन्होंने आरोप लहया कि वह पंजाब के लबाना जाति से आती है और यह महाराष्ट्र में अनुसूचित जाति में नहीं आती है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने फर्जी जाती प्रमाणपत्र के केस में जून 2021 में दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। कोर्ट ने उनके मोची जाति से आने वाले दावे को झूठा बताया , और कहा कि वह मोची जाति से नहीं आती हैं।
नवनीत राणा से जुड़े रोचक तथ्य (MORE FACTS ABOUT NAVNEET RANA )
- वह हिंदी के अलावा अंग्रेजी , तमिल, मराठी भाषा में निपुण है।
- संगीत और नृत्य उनके मुख्य शौक हैं।
- उन्होंने एक सामूहिक विवाह समारोह में 3100 जोड़ों के साथ रवि राणा से शादी की।
- नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए बाबा रामदेव , तत्कालीन मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण सहित कई राजनेता मौजूद थे।
- वे अपने कॅरियर के शुरुआत में तमिल, तेलगू, मलयालम फिल्मों भी काम कर चुकी है।
FAQs:
Q: नवनीत राणा की उम्र कितनी है?
Ans: 36 वर्ष ( 2022 में )
Q: नवनीत राणा की नेटवर्थ कितनी है ?
Ans: 5 मिलियन
Q: नवनीत राणा की नागरिकता क्या है?
Ans: भारतीय
Q:नवनीत राणा कहाँ रहती है?
Ans: मुंबई, महाराष्ट्र
और अंत में
दोस्तों नवनीत राणा का जीवन परिचय ( Navneet Rana Biography in Hindi ) में यह जानकारी आपको कैसी लगी , अपने विचार हमें कमेंट के माध्यम से सूचित करें, हम आगे भी महत्वपूर्ण राजनितिक हस्तियों से जुडी जानकारी आपके साथ साझा करते रहेंगें।
और देखे:
हेमंत बिश्व शर्मा का जीवन परिचय।