नील पटेल की जीवनी। Neil Patel Biography in Hindi / Who is Neil Patel. नील पटेल कौन है ?

डिजिटल एनालेटिक्स एक्सपर्ट नील पटेल ( Neil Patel Biography in Hindi) न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट सेलर लेखक हैं। वे भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक है। इनका जन्म 24 अप्रैल 1985 को लंदन मे हुआ था। आज नील पटेल डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र मे एक जाना पहचाना नाम है।
नील पटेल कौन है ?
नील पटेल मार्केटिंग एजेंसी NP Digital के सह- संस्थापक हैं। जहां पर वे एडवरटाइजिंग के जरिये विभिन्न कंपनियों के लिए सेल्स बढाने का काम करते है। नील पटेल एक लेखक, ब्लागर और मार्केट एक्सपर्ट है। वे पिछले 23 वर्षों से इस फील्ड मे काम कर रहे हैं।
वे ऐंजल इन्वेस्टर भी है उन्होंने कई उभरती कंपनियों मे इन्वेस्ट किया है। वे एक सफल आंत्रप्रेन्योर भी हैं। वह कई कंपनियों मे सह स्थापना की है जैसे Crazy Egg, Hello Bar, KISSmetrics आदि।
नील पटेल बायो ( Neil Patel Bio/ wiki – Neil Patel Biography in Hindi)
नाम : नील पटेल ( Neil Patel )
जन्म : 24 अप्रैल 1985
जन्म स्थान : लंदन , इंग्लैंड
नागरिकता : ब्रिटिश
ब्यवसाय : आंत्रप्रेन्योर
स्थापना : सह संस्थापक Crazy Egg, NP Digital
नेट वर्थ : 32 मिलियन
नील पटेल का शुरुआती जीवन: (Early Life -Patel -Neil Patel Biography in Hindi)
नील पटेल के माता पिता भारतीय हैं, उनका जन्म लंदन ब्रिटेन मे हुआ था। जब वे छोटे ही थे उनके माता पिता केलिफोर्निया शिफ्ट हो गये थे ।
केलिफोर्निया मे ही उनकी परवरिश हुयी है। केलिफोर्निया मे ही वे पले बढे है। उनकी माताजी एक नान प्रोफिट कंपनी मे टीचर है तथा पिता केलिफोर्निया मे ही फेमिली बिजनेस चलाते है।
नील पटेल विवाहित हैं ओर उनका एक बच्चा भी है।
नील पटेल जीवन मे कुछ अच्छा करना चाहते थे, एक बिजनेस फैमिली से ही जुडे़ होने के कारण वे भी बिजनेस ही करना चाहते थे। शुरू मे उन्होंने कई प्रकार के काम किये जैसे कार पार्ट्स बेचने, अलग अलग प्रकार के समान बेचने का काम किया, लेकिन इसमे उन्हें कुछ बड़ी सफलता हाथ न लगी।
नील पटेल की शिक्षा:
नील पटेल की प्रारंभिक शिक्षा जान एफ कैनेडी स्कूल केलिफोर्निया से हुयी। उन्होने येल युनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की।
नील पटेल का केरियर :
नील पटेल एक बिजनेस फैमिली से संबंध रखते है। उनके पिता, मामा सभी लोग बिजनेस मे हैं। नील इन्हें देखते हुये बडे हुये है, उन्होंने अपने मामा को कई बिजनेस एक साथ करते हुये देखा है अतः वे भी शुरू से ही बिजनेस मे कुछ बडा करना चाहते थे।
आज वे एक सफल ब्यवसायी और डिजिटल मार्केट एक्सपर्ट है। वे ऐंजल इन्वेस्टर है उन्होंने बहुत से स्टार्टअप मे इन्वेस्ट किया है। वे विख्यात लेखक औल ब्लागर भी हैं।
नील पटेल- डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट:
नील पटेल ने 18 वर्ष की उम्र मे Cyprus Community College मे दाखिला लिया जहां पर उन्होंने कई प्रकार की स्किल्स सीखी। यहां उन्होंने Search Engine Optimization ( SEO ) और डिजिटल मार्केटिंग सीखी। वे अपनी इंटरनेट मार्केटिंग कंपनी खोलना चाहते थे। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इंटरनेट मार्केटिंग कंपनी खोली। आज वे डिजिटल मार्केटिंग के एक्सपर्ट बन गये है। Ubersuggest उनका बहुत उपयोगी SEO tool है।
उन्होंने NP Digital नाम से आनलाईन मार्केटिंग कंपनी बनायी। जहां पर वे विभिन्न ब्रांड्स को उनके कस्टमर्स से मिलाते है। वे विभिन्न ब्रांड्स को डिजिटल मार्केटिंग के जरिये उनकी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बनाने मे मदद करते हैं।
नील पटेल और ऐंजल इन्वेस्टमेंट:
नील पटेल ने कई कंपनियों मे ऐंजल इन्वेस्टमेंट की है। ऐंजल इन्वेस्टमेंट , स्टार्टअप कंपनियां जो अपने शुरूआती दौर मे होतीं है। इस समय कंपनियां अपने विस्तार के लिए फंड्स की समस्या से जूझ रही होती है। इन कंपनियों मे इन्वेस्टमेंट को ही ऐंजल इन्वेस्टमेंट कहते है। इन कंपनियों मे उन्होंने इन्वेस्टमेंट करके इनका आंशिक स्वामित्व हांसिल किया है। इनमें से कई कंपनियां बहुत अच्छा परफार्म कर रही है, ओर कुछ पिछड रही है।
नील पटेल का संघर्ष: (Struggle of Neil Patel -Neil Patel Biography in Hindi)
नील पटेल को कामयाबी ऐसे ही मिल गयी हो यह नहीं है, इस कामयाबी से पहले उनका संघर्ष भी बहुत अधिक है। शुरू मे उन्होंने Knott Berry Farm मे काम किया जहां पर वे हाउसकीपिंग का काम करते थे। वाशरूम की सफाई और गार्बेज बिन्स साफ करना उनका काम था, तीन महीने मे उन्होंने यह काम छोड़ दिया। फिर एक कंपनी ज्वाइन की जिसका सामन भी बेचा करते थे, इसे भी छोड दिया क्योंकि वे कुछ और ही करना चाहते थे। इस संघर्ष से निकल कर जो नील पटेल सामने आया है, वो आज इंटरनेट की दुनियां मे बड़ा नाम है। दुनियां आज उन्हें डिजिटल मार्केट एक्सपर्ट के नाम से जानती है।
नील पटेल के अवार्ड:
आज नील पटेल इंटरनेट वेव के सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों मे से एक हैं। फोर्ब्स के अनुसार वे टाप 10 मार्केटर मे से एक हैं। आंत्रप्रेन्योर मैगजीन ने उन्हें 100 सर्वाधिक शानदार कंपनी बनाने वालो मे नामित किया है। उन्हें 30 साल की उम्र से नीचे 100 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों मे शामिल किया है। आज वे डिजिटल मार्केटिंग और SEO के क्षेत्र मे सर्वाधिक प्रभावशाली ब्यक्तियों मे शुमार हैं।
और देखें:
पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ की जीवनी।