Nykaa ( नायका ) की सफलता की कहानी।
Nykaa फैशन, सुंदरता, वैलनेस और कास्मेटिक्स उत्पादों रिटेल कंपनी है , जिसकी स्थापना वर्ष 2012 मे फाल्गुनी नायर ने की थी। Nykaa का हेडक्वार्टर मुम्बई महाराष्ट्र मे है।
नायका Nykaa के संस्थापक के बारे मे
नायका (Nykaa.com )की संस्थापक फाल्गुनी नायर कोटक महेन्द्रा केपिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुकी है। उन्होंने अपने कैरियर मे बहुत से अवार्ड और प्रसंशा हासिल की है उन्हें ( FLO ) FICCI Ladies Organization अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है जो उन्हें बैंकिंग बिजनेस मे बेहतरीन काम के लिये दिया गया है।

वह एशिया सोसायटी इन इंडिया की फाउडिंग मेम्बर है। वह कई बोर्ड मे बोर्ड मेम्बर के रुप मे शामिल है जैसे अवीवा इंश्योरेंस लिमिटेड, डाबर इंडिया लिमिटेड, टाटा मोटर्स। उन्होंने IIM ( Indian Institute of Management) हैदराबाद से एम बी ए फायनेंस किया है।
नायका Nykaa की स्थापना:
कामयाबी या सफलता अपने आप मे बहुत खास होती है, लेकिन भारत जैसे देश मे यह कामयाबी और भी खास हो जाती है, जब यह किसी महिला द्वारा हांसिल की गयी है। कारण बहुत स्पष्ट है बहुत सी सामाजिक बंदिशें, बहुत सी कठिनाइयां, भेदभाव को पार करके हांसिल की गयी होती है। ऐसी एक शख्सियत का नाम है फाल्गुनी नायर, जिन्होंने हर बाधा को पार करते हुए नये कीर्तिमान बनाए।
फाल्गुनी ने IIM से ग्रेजुएशन करने के बाद कोटक महिंद्रा बैक मे इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट डायरेक्टर के पद पर कार्य कर रही थी। पैसा सम्मान सब कुछ था लेकिन फिर भी वह अपने काम से खुश नहीं थी। वह अपना काम करना चाहती थी, घरवालों बहुत ज्यादा पैसेवाले नहीं थे, उनके पास जो थोडी बहुत सेविंग थी उसी से उन्होंने ई कामर्स वैंचर Nykaa.com की स्थापना की। नाायका नेे आज बडे बडे ब्रांड के बीज अपनी महत्वपूर्ण जगह बना ली है।
नायका के पास 400 ब्रांड्स के लगभग 4000 प्राडक्ट है। जिनमें फैशन, ब्यूटी , वैलनेस के प्राडक्ट शामिल हैं। नायका के अभी नौ स्टोर चल रहे है , फाल्गुनी के अनुसार दस और स्टोर खोलने की योजना है।
2014 मे पहले दौर की फंडिंग मे नायका ने 32 लाख डालर जुटाये।
और भी देखें:
Elon Musk (एलन मस्क ) अचंभित करनेवाली कहानी
Supam Maheshwari- सह संपादक First Cry की सफलता की कहानी
Sahil Barua सह संस्थापक Delhivery की सफलता की कहानी