प्रणय चुलेट (Pranay Chulet Success Story) Quikr.com के सह संस्थापक और सीईओ हैं।Quikr.com भारत का सबसे बडा क्लासीफाइड आन लाईन पोर्टल है।

Quikr.com एक आनलाईन प्लेटफार्म है जहां पर आप किसी भी तरह का विज्ञापन फ्री मे देकर कोई भी चीज खरीद, बेच या फिर रेंट पर ले सकते हैं। इससे आप मोबाइल फोन, मोटर सायकिल, घरेलू सामान या फिर जाब्स से संबंधित कोई भी सेवा ले सकते हैं।
Quikr.com की स्थापना प्रणय ने Jibby Thomas के साथ मिलकर 2008 मे की थी। इसका हेडक्वॉर्टर बैंगलोर मे है। Quikr को शुुरू मे Kijiji India के नाम से 2005 मे लांंच किया गया था, बाद मे जिसे री ब्रांडिग के बाद Quikr कर दिया गया।
प्रणय चुलेट का परिवार, शिक्षा : Pranay Chulet Success Story, Family, Education.
प्रणय मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले है , वे मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं। उनके पिता एक सरकारी अधिकारी तथा माताजी गृहिणी हैं। प्रणय चुलेट की पत्नी का नाम टीना चुलेट है, जिनसे उनकी एक बेटी Sophie Siya भी है।
अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण करने के बाद प्रणय ने IIT Delhi से बैचलर आफ इंजीनियरिंग , कैमिकल इंजीनियरिंग मे तथा IIM कलकत्ता से MBA किया।
प्रणय चुलेट का कैरियर: Pranay Chulet Success Story, Career.
एमबीए करने के उपरांत उन्होंने Procter and Gamble, Mitchel Madison Group जैसी कंपनियों के साथ काम किया। वर्ष 2000 मे उन्होंने Reference Check नाम से अपना वेंचर शुरू किया, जो सर्विस प्रोवाइडर को उनके कस्टमर्स से मिलाने का काम करता था। उसके 5 साल बाद उन्होंने Excellere नाम से कंपनी शुरू की, लेकिन कुछ खामियों की वजह से कंपनी न चल सकी।
Quikr.com भारत की काफी लोकप्रिय साइट है, जिसकी पहुंच देशभर के 1000से ज्यादा शहरो तक है। जहां पर लोग मोबाइल ,गाड़ी, फर्नीचर, आदि सामान अधिक आसानी से खरीद और बेच पा रहे है।
प्रणय ने अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर Quikr.com जैैैसी साईट बनाकर लोगोंं का पैसा व समय दोनों ही बचाया है। जो देश के युुवाओं के लिये प्रेरणादायक है।