पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ की जीवनी। Pushpendra Kulshrestha Biography in Hindi.

पत्रकार , पालिटिकल कमेंटेटर पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ( Pushpendra kulshrestha biography in hindi) जन्म अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश मे हुआ था। पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ अपनी स्पीच के लिए फेमस है, उनकी स्पीच को सुनने के लिए हर जगह भीड़ नजर आती है। कौन है पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ, वो क्या करते है, क्यों उनकी मीटिंग्स मे इतनी भीडभाड़ रहती है इन सब सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते है।
पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ कौन है और क्या काम करतें हैं ( Who is Pushpendra Kulshrestha and what he does- Pushpendra Kulshrestha Biography in Hindi)
पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ एक जर्नलिस्ट और पोलिटिकल कमेंटेटर है, वे राजनीति और देश से जुड़े मुद्दों पर बड़ी बेबाकी से अपनी बात रखते है। चाहे वह बटाला हाउस एनकाउंटर, धारा 370, 35A, कश्मीरी पंडित , कश्मीर के विकास की बात हो, अफजल गुरू, बुरहान वानी की बात हो सभी मुद्दों पर अपनी निर्भिक राय रखते है। वह देश से जुडे़ हर मुद्दे पर अपने विचार रखते है।
अलीगढ़ मे जन्मे पुष्पेन्द्र का शुरुआती जीवन आप भारतीय बच्चों की तरह ही रहा है। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के उपरांत उन्होंने जर्नलिज्म की दुनियां मे कदम रखा। उन्होंने BBC, आजतक यहां तक कि पाकिस्तानी मीडिया के लिए भी काम किया।
पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने पत्रकारिता क्यों छोड़ी:
तब इतने रेपुटेडेट मीडिया हाउस नौकरी करने के उपरांत उन्होंने पत्रकारिता क्यों छोड दी। इसका जवाब उन्होंने एक गुजराती न्यूज चैनल को दिये एक इंटरव्यू मे दिया, पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ के अनुसार पत्रकारिता मे मीडिया हाउस का किसी भी मुद्दे पर विचार या राय एक पत्रकार की राय नहीं होती है, वह संपादक की राय होती है और वे उनके मालिकों के द्वारा संचालित होते है। पत्रकार होने के बाद भी अगर आप स्वतंत्र राय नहीं रख सकते , लिहाजा उन्होंने पत्रकारिता ही छोड़ दी।
वह मुस्लिम समाज की आलोचना उनके आतंकी गतिविधियों मे शामिल होने के लिये करते है।इस संदर्भ मे वह स्वीडन, फ्रांस और न्यूजीलैंड के माइग्रेंट द्वारा फैलायी जा रही हिंसा का जिक्र करते है।
पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ बायो ( Pushpendra Kulshrestha Biography in Hindi)
पूरा नाम : पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ
जन्मतिथि : 02 दिसम्बर 1960
जन्म स्थान : अलीगढ़, उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीयता : भारतीय
होम टाउन : नई दिल्ली, भारत
शिक्षा : डिग्री इन जर्नलिज्म
कालेज : अलीगढ़ मुस्लिम, विश्व विद्यालय
पत्नी का नाम : रचना गोविल
प्रोफेशन : जर्नलिस्ट, पब्लिक स्पीकर
पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ की सम्पूर्ण शिक्षा चाहे वह स्कूल हो या कालेज अलीगढ़ मे मुस्लिम समाज के साथ मे ही हुयी, उन्हें मुस्लिम वैल्यूज की बहुत अच्छी जानकारी है। इसी लिए उनकी स्पीच मे मुस्लिम वैल्यूज, गुड और बैड टेरेरिज्म , जम्मू कश्मीर आदि मुद्दे रहते है। वह जवाहर लाल नेहरू की नीतियों के प्रबल आलोचक है।
अपने ब्यक्तिगत विचारों के अनुसार कोई भी उन्हें पसंद अथवा ना पसंद कर सकता है। लेकिन उनकी देशभक्ति पर सवाल खडे नहीं किये जा सकते है। चूंकि वह देश से जुडे़ मुदों की बात ज्यादा करते है। ज्यादातर लोग उन्हें सुनना चाहते हैं। वह अदनान सामी को भारत की नागरिकता देने के सवाल पर तसलीमा नसरीन को भी देने की बात करते है।
और भी देखें: