Rashid Khan Biography in Hindi. राशिद खान का जीवन परिचय।
Rashid Khan Biography in Hindi- राशिद खान अफगान क्रिकेटर है , वह अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके है , वह इस समय अफगानिस्तान के सबसे चर्चित क्रिकेटर है, भारत में आईपीएल ( Indian Premier League ) में गुजरात की तरफ से खेलते हैं, आज इस लेख में हम राशिद खान के जीवन के बारे में बताने वाले हैं।
वह आईपीएल ( Indian Premier League ) में गुजरात की गुजरात टाइटन्स के अलावा वह ऑस्ट्रेलिया की BBL ( Big Bash League ) और PSL ( Pakistan Supar League ) में भी खेलते हैं, वह बाये हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते है तथा दायें हाथ से बल्लेबाजी करते है।
राशिद खान बायोग्राफी / Rashid Khan Wiki ( राशिद खान का जीवन परिचय- Rashid Khan Biography in Hindi )
असली नाम – रशीद खान अरमान
निक नेम – राशिद खान
जन्मदिन – 20 -09 -1998
जन्मस्थान – नंगरहार , जलालाबाद , अफगानिस्तान
गृहनगर – काबुल , अफगानिस्तान
पिता का नाम – ज्ञात नहीं
माँ का नाम – ज्ञात नहीं
भाई का नाम – आमिर
विद्यालय – नंगरहार हाई स्कूल
उम्र – Rashid Khan Age – 23 वर्ष ( 2022 के अनुसार )
ऊंचाई – Rashid Khan Height – 5 फ़ीट 6 इंच
वज़न – Rashid Khan Weight – 64 KG
राष्ट्रीयता – अफगानी
धर्म – इस्लाम
शौक – यात्रा करना
पसंदीदा क्रिकेटर – विराट कोहली, शाहिद अफरीदी
वैवाहिक स्थिति – अविवाहित
प्रोफेशन – खेल , क्रिकेटर ( गेंदबाज )
अंतराष्ट्रीय शुरुआत – अक्टूबर 2015 , जिम्बाब्वे के खिलाफ
कॅरियर टर्निंग पॉइंट – सनराइजर्स हैदराबाद ने 2017 में 4 करोड़ में खरीदा
नेट वर्थ – Rashid Khan Net Worth – 10 करोड़ INR
आंखों का रंग – भूरा
बालों का रंग – काला
राशि का नाम – कन्या
राशिद खान कौन है? ( Who is Rashid Khan ? – Rashid Khan Biography in Hindi )
राशिद खान अफगानिस्तान के क्रिकेटर है, जिन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से विश्व भर का ध्यान अपनी और खींचा है, वे बाये हाथ के आल राउंडर क्रिकेटर है जो बॉलिंग तो बाये हाथ से करते हैं लेकिन बैटिंग दाएं हाथ से करते हैं, वर्तमान में वह भारत में वह इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हैं, इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया की BBL ( Big Bash League ) में भी खेलते हैं। इसके अलावा वह PSL पाकिस्तान में भी खेलते हैं।
ऑनलाइन अकाउंट्स लिंक:
1. Rashid Khan Instagram: इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक
2. Rashid KhanTwitter: ट्विटर अकाउंट का लिंक
3. Rashid Khan Facebook: फेसबुक अकाउंट का लिंक
राशिद खान की शुरूआती जिंदगी: ( Rashid Khan Early Life )
राशिद ख़ान का जन्म ईस्टर्न अफगानिस्तान के जलालाबाद डिस्ट्रिक्ट में सितम्बर 1998 में हुआ था , जहाँ पर वह अपने 10 भाई बहनों के साथ मिलकर क्रिकेट खेला करते थे। वह अपने माता पिता की 10 सन्तानो में छठवीं संतान हैं। परिवार में 6 भाई और 4 बहिने हैं। उनके बड़े बही आमिर खान भी क्रिकेट खेलते है, और एक अच्छे बॉलर हैं।
अफगानिस्तान वॉर के समय उनका परिवार अफगानिस्तान से पाकिस्तान शिफ्ट हो गया। बाद में जब हालत नार्मल हुए , उनका परिवार अफगानिस्तान लौट आया , पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी उनके आदर्श हैं, इसकी झलक उनके बॉलिंग एक्शन में भी दिखाई देती है। वह बाये हाथ से स्पिन गेंदबाजी तथा दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। वे गुगली बॉलिंग बहुत सटीक तरीके से फेंकते है, सामने वाले बैट्समैन को संभालने का मौका ही नहीं मिलता है। वे स्टाम्प टू स्टम्प गेंद डाल कर बैट्समैन को जरा सा भी छूट नहीं देते है।
MORE FACTS ABOUT RASHID KHAN
- रशीद खान अफगानिस्तान से क्रिकेट खेलने के लिए आने वाले दूसरे खिलाड़ी है , इससे पहले मोहमद नवी क्रिकेट खेलने के लिए भारत आ चुके हैं ,
- राशिद खान के भारत में बहुत सारे प्रसंशक है , वे भारत को अपना दूसरा घर भी बताते हैं , उनके प्रसंशकों ने भारत सरकार से उन्हें भारतीय नागरिकता देने के बारे में अपील भी की है ,
- सचिन तेंदुलकर भी उनकी प्रसंशा कर चुके हैं, सचिन ने उन्हें बेस्ट T 20 स्पिनर कहा है , सचिन ने उनके लिए ट्वीट किया था ” मुझे यह लगता था कि राशिद एक बढ़िया स्पिनर रहे हैं, लेकिन अब मुझे वह कहने में जरा भी संकोच नहीं वो T 20 फार्मेट में बेस्ट स्पिनर हैं,
- अफगानिस्तान के प्रेजिडेंट ने उन्हें हीरो ऑफ़ अफगानिस्तान कहा है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि अफगानिस्तान को अपने हीरो राशिद खान पर गर्व है , उन्होंने अपने भारतीय मित्रों को भी शुक्रिया कहा है जिन्होंने राशिद क्रिकेट खेलने के लिए इतना बड़ा प्लेफॉर्म दिया है ,
- राशिद की और भी कई बड़ी हस्तिओं ने तारीफ की है, उन्होंने अफगानिस्तान जैसे देश से निकलकर दुनिया में अपना नाम रोशन किया है , राशि के लिए ये बड़े गर्व की बात है ,
FAQs:
Q – राशिद खान कौन है ?
Ans – राशिद खान अफगानिस्तान के क्रिकेटर है
Q – राशिद खान कहाँ रहते हैं ?
Ans – काबुल, अफगानिस्तान
Q – राशिद खान की नेट वर्थ कितनी है ?
Ans – 10 CR INR
Q – राशिद खान की पत्नी का क्या नाम है ?
Ans – राशिद खान अविवाहित हैं