Razorpay की सफलता की कहानी।
Razorpay ( रेजरपे ) फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसकी स्थापना हर्षिल माथुर और शशांक कुमार ने 2014 मे की थी। रेजरपे का हेडक्वॉर्टर बैंगलोर,भारत मे है। यह आनलाईन पेमेंट गेटवे है जो सभी बिजनेस को डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग, वालेट से पेमेंट लेने की सुविधा देता है।
रेजरपे आनलाईन पेमेंट सोल्यूशन प्लेटफार्म है जो अपने कंस्यूमर्स / बिजनेस को आसान, सुरक्षित, तेज और किफायती तरीक़े से पेमेंट लेने और देने मे मदद करता है।
वर्ष 2017 मे कंपनी ने RazorPay Route, RazorPay Smart Collect, RazorPay Subscription और RazorPay Invoices नाम से चार प्रोडक्ट लांच किये।
अभी हाल ही मे नया वे वेंचर RazorPay Capital शुरू किया है जो कैैश की समस्या से जूझ रहे नये बिजनेस को तुरंत लोन देकर उनकी मदद करता है।
रेजरपे के कुछ खास कस्टमर हैं – Oyo, Cred, Flipkart, Zamato, Swiggy, Byju’s, Yatra, Goibibo और Airtel.
आइये अब इसके संस्थापकों के बारे मे जानते हैं,
हर्षिल माथुर – सह संस्थापक और सीईओ

सह संस्थापक और सीईओ हर्षिल माथुर IIT रूडकी से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने शशांक कुमार के साथ मिलकर रेजरपे की स्थापना की।कंपनी की स्थापना से पहले Schlumberger मे फील्ड इंजीनियर के पद पर कार्य कर रहे थे। बाद मे उन्होंने यह जाब छोड़ दी थी।
शशांक कुमार – सह संस्थापक एवं सीटीओ

हर्षिल की तरह शशांक भी IIT रूडकी से ग्रेजुएट है। 2014 मे कंपनी की स्थापना से पहले वह माइक्रोसॉफ्ट के साथ सोफ्टवेयर डेवलपर के पद पर कार्यरत थे।
रेजरपे को अमेरिकन फर्म Y Combinator ने 2019 मे टाप 100 स्टार्टअप मे से तीन भारतीय कंपनियों मे चुना है।
GIC और Sequoia India की लेटेस्ट राउंड की फंडिंग के साथ रेजरपे $100 मिलियन जुटाने मे कामयाब रही। रेजरपे भारत की पांचवीं फिनटेक कंपनी है, जो $1 बिलियन के यूनीकोर्न क्लब मे शामिल हो गयी है। अन्य चार फिनटेक कंपनियां जो जिनको यूनीकोर्न स्टेटस हांसिल है, बिलडेस्क, फोनपे, इंस्योरटेक और पेटीएम हैं। पेटीएम $16 बिलियन के साथ मोस्ट वेल्यूएबल फिनटेक कंंपनी है।
लगभग 10000 बिजनेस/ कंपनियां अपने आनलाईन पेमेंट सोल्युशन के लिये रेजरपे प्लेटफार्म का उपयोग करती हैं।
सीईओ माथुर का कहना है कि कंपनी साउथ एशियन मार्केट मे विस्तार के बारे मे विचार कर रही है।
उनका दीर्घकालिक उद्देश्य कंपनी को पब्लिक करना है।
और भी देखे:
Swiggy ( स्वीगी ) की सफलता की कहानी।
Nykaa ( नायका ) की सफलता की कहानी।