Sameer Nigam- समीर निगम सह संपादक फोन पे की सफलता की कहानी।

Sameer Nigam ने आनलाइन पेमेंट सिस्टम फोनपे की स्थापना वर्ष 2015 मे की। वर्ष 2016 मे फेमस रिटेल कम्पनी फ्लिपकार्ट ने उनकी कंपनी का अधिग्रहण किया। समीर कम्पनी के सीईओ के रूप मे कार्य करते रहे।
कैरियर और शिक्षा
समीर निगम ने अपनी स्कूली शिक्षा DPS Noida से पूरी की। उसके बाद समीर निगम आगे की पढा़ई के लिये मुम्बई चले गये, यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई से उन्होंने कम्प्यूटर इंजीनियरिंग मे डिग्री प्राप्त की। उसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ऐरीजोना से कम्प्यूटर साइंस मे पोस्ट ग्रेजुएशन की। उसके बाद बिजनेस के गुर सीखने के लिए Wharton School से एम बी ए ( मास्टर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ) किया।
समीर ने वर्ष 2001से 2007 तक Shopzilla , जो कि आनलाईन शापिंग ब्रांड के पोर्टफोलियो मैनेज करने वाली कम्पनी हैं, मे प्राडक्ट डेवलपमेंट डायरेक्टर के तौर पर कार्य किया। वर्ष 2009 मे उन्होंने आनलाईन शोसल मिडिया डिस्ट्रीब्यूशन चैैैनल Mime360.com की शुरुआत की, बाद मे फ्लिपकार्ट ने इसका अधिग्रहण कर लिया।
Sameer Nigam ने वर्ष 2011 से 2015 फ्लिपकार्ट मे विभिन्न पदों पर कार्य किया। यहां पर उन्होंने मार्केटिंग से लेकर प्रोडक्ट डेवलपमेंट विभाग मे वीपी से लेकिन सीनियर वीपी पदों पर कार्य करते रहे। फ्लिपकार्ट छोडऩे के बाद वर्ष 2015 मे उन्होंने PhonePe की स्थापना कीजिसे बाद मे फ्लिपकार्ट ने अधिग्रहित कर लिया। लेकिन समीर यहां पर सीईओ के रूप मे कार्य करते रहे।