Sanju Samson Biography In Hindi. संजू सैमसन का जीवन परिचय।
Sanju Samson Biography in Hindi- केरल में जन्मे संजू सैमसन उन भारतीय खिलाडियों में से एक हैं जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में भारतीय क्रिकेट में अपनी धाक जमा ली है , संजू ने बहुत ही काम उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था , उन्होंने अंडर -13 , अंडर -16 और अंडर -19 की टीमों की तरफ से भी खेला है, और इनमे वे ज्यादातर कप्तान की भूमिका मई खेले हैं। वे बहुत ही प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज है , और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं।
संजू सैमसन बायोग्राफी / Sanju Samson Wiki, Sanju Samson IPL ( संजू सैमसन का जीवन परिचय- Sanju Samson Biography in Hindi )
असली नाम – संजू विश्वनाथ सैमसन
निक नेम – संजू
जन्मदिन – 11 .11 .1994
जन्मस्थान – पुल्लुविला , तिरुअंतपुरम , केरल
गृहनगर – तिरुवंतपुरम
पिता का नाम – विश्वनाथ सैमसन
माँ का नाम – लीजी सैमसन
भाई का नाम – सेली सैमसन
पत्नी का नाम – Sanju Samson Wife – चारुलता सैमसन
शादी की सालगिरह – 22 दिसंबर 2018
विद्यालय – सेंट जोसेफ हायर सेकेंड्री स्कूल , तिरुवंतपुरम
कालेज – Mar Ivanios College , Trivendram
शिक्षा – बी.ए.
उम्र – 27 वर्ष ( 2021 के अनुसार )
ऊंचाई – Sanju Samson Height – 5 फ़ीट 7 इंच
वज़न – 62 KG
राष्ट्रीयता – भारतीय
धर्म – ईसाई
पेशा – क्रिकेटर
भूमिका – विकेटकीपर , बल्लेबाज
पसंदीदा बैट्समैन – विराट कोहली , सचिन तेंदुलकर , ब्रायन लारा
पसंदीदा बॉलर – ज़हीर खान , आर. अश्विन
पसंदीदा बुक – द अल्केमिस्ट
पसंदीदा फ़ूड – फिश करी
कोच – बीजू जॉर्ज
हॉबी – पढ़ना
नेट वर्थ – Sanju Samson Net Worth – ज्ञात नहीं
आंखों का रंग – काला
बालों का रंग – काला
राशि का नाम – बृश्चिक
संजू सैमसन कौन है?(Who is Sanju Samson ? – Sanju Samson Biography in Hindi)
संजू सैमसन का जन्म पुल्लुविला गांव ,तिरुअंतपुरम , केरल में 11 नवम्बर 1994 को हुआ था , उनके पिता विश्वनाथ सैमसन तथा माता लीजी सैमसन है, संजू के भाई सेली सैमसन भी क्रिकेटर है। संजू के पिता दिल्ली में पुलिस कांस्टेबल थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जोसेफ हायर सेकंड्री स्कूल तिरुवंतपुरम से से पूरी की। तिरुअनपुरम के ही कालेज से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन पूरी की।
संजू ने अंडर -13 , 16 , 19 सभी टीमों के साथ खेला है, और अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से ज्यादातर में कप्तान की भूमिका में खेले है। वे विकेटकीपर बल्लेबाज है जो दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल में वे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं।
ऑनलाइन अकाउंट्स लिंक:
1. Sanju Samson Instagram: इंस्टाग्राम अकाउंट का लिंक
2. Sanju Samson Twitter: ट्विटर अकाउंट का लिंक
3.Sanju Samson Facebook: फेसबुक अकाउंट का लिंक
संजू सैमसन का कॅरियर(Sanju Samson Career)
संजू ने ज्यादातर क्रिकेट घरेलु मैदान पर ही खेली है, उन्होंने एक मात्रा एकदिवसीय मैच 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला है, उन्होंने केरल , दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम की तरफ से खेला है , जिसमे से ज्यादातर वे राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ही खेले हैं।
आईपीएल में उनके कॅरियर की शुरुआत 2012 में कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ हुई, लेकिन उन्हें कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। साल 2013 में उन्होंने रास्थान रॉयल के लिए खेलना शुरू किया , अबतक संजू क्रिकेट पारखियों की नज़र में आ चुके थे , साल 2014 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 4 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें अपने साथ बनाये रखा। साल 2016 में राजस्थान रॉयल्स पर प्रतिबन्ध लगाने के कारण उन्हें दिल्ली की डेयरडेविल्स के लिए चुना गया , और यहाँ वह अपने अच्छे प्रदर्शन की वजह से सबसे अधिक रन बनाए वाले खिलाडी बन गए।
साल 2017 में पुणे के खिलाफ खेलते हुए आईपीएल में उन्होंने अपना पहला शतक लगाया , इस समय उनकी उम्र मात्र 22 वर्ष थी।
साल 2018 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स में वापसी की , तब राजस्थान रॉयल्स ने इन्हे 8 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा था , पूरे सीजन में संजू का प्रदर्शन शानदार रहा।
साल 2019 आईपीएल में संजू ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद के खिलाफ T 20 मैचों में अपना दूसरा शतक लगाया , इस मेष में उन्होंने नाबाद 102 रन बनाये।
संजू अभी राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा है हुए दिन ब दिन उनका प्रदर्शन अच्छा होता जा रहा है।
FAQs:
Q – संजू सैमसन की उम्र क्या है ?
Ans- 27 वर्ष 2021 के अनुसार
Q – संजू सैमसन की पत्नी का क्या नाम है ?
Ans- चारुलता सैमसन
Q – संजू सैमसन कहाँ के रहने वाले हैं ?
Ans- पुल्लुविला , तिरुअंतपुरम , केरल
Q – संजू सैमसन का धर्म क्या है ?
Ans- ईसाई
Q – संजू सैमसन की शादी कब हुई ?
Ans- 22 दिसंबर 2018
Q – संजू सैमसन आईपीएल में कहाँ से खेलते हैं ?
Ans- राजस्थान रॉयल्स
Q – संजू सैमसन की लम्बाई कितनी है ?
Ans- 5 फ़ीट 7 इंच
Thank you for sharing this amazing content. I like your post and I will shard the great article with my friends.