Swiggy ( स्वीगी) सफलता की कहानी।
स्वीगी ( Swiggy ) आनलाईन फूड डिलीवरी स्टार्टअप है, जिसकी स्थापना तीन दोस्तों श्रीहर्ष, नंदन रेड्डी और राहुल ने मिलकर की थी। यह भारत का सबसे बडा़ आनलाईन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म है।
स्वीगी ( Swiggy ) के संस्थापकों के बारे में
श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी बिट्स ( Birla Institute of Technology & Science ) पिलानी से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट है, जबकि राहुल जैमिनी ने अपनी शिक्षा IIT खडगपुर से पूरी की है।

स्वीगी ( Swiggy ) की शुरुआत
स्वीगी से पहले श्रीहर्ष मजेटी और नंदन रेड्डी ने अपना लाजिस्टिक स्टार्टप Bundl शुरू किया था, जो किसी कारणवश चल न सका और उन्हें इसे बंद करना पडा। राहुल उस वक्त आनलाईन फैशन ब्रांड Mantra मे साफ्टवेयर इंजीनियर पद पर कार्य कर रहे थे। श्रीहर्ष और नंदन ने अपनी पिछली असफलता से सबक लेकर उन्होंने मार्केट मे अच्छी तरह से रिसर्च की। टेक्नोलॉजी के बेेेहतर ढंग से इस्तेमाल किया और फूड डिलीवरी मार्केट मे कदम रखा। इस तरह से स्वीगी ( Swiggy ) नाम से नया स्टार्टअप भारत मे खाने के अनुुुभव शानदार बना रहा है।
स्वीगी से आज आप घर या आफिस कहीं भी बैठकर खाना आर्डर कर सकते है और मनपसंद और गरमागरम भोजन का आनंद ले सकते हैं।
स्वीगी ( Swiggy ) का विस्तार
वर्ष 2014 मे बैंगलोर से शुरू हुआ स्वीगी के नेटवर्क का विस्तार देश के लगभग सभी छोटे बडे शहरों मे है। मात्र छ अधिकारियों और 25 रेस्टोरेंट से शुरुआत करनेवाले स्वीगी नेटवर्क का विस्तार 300 से अधिक भारतीय शहरों 12000 से अधिक डिलीवरी ब्वायज और 15000 से अधिक रेस्टोरेंट तक है।
स्वीगी का फूड डिलीवरी नेटवर्क बहुत तगड़ा है बस आर्डर देने के कुछ मिनटों के भीतर भोजन आपकी टेबल पर होता है। इसके लिए वह आपसे 20 रूपये का मामूली शुल्क चार्ज करती है।
सुनियोजित और बेहतर नेटवर्किंग के माध्यम से स्वीगी महज 6 वर्षों मे अरबों डालर की कम्पनी बन गयी है। 2019 के आंकड़ों के अनुसार कंपनी ने ₹1128 करोड़ का रेवेन्यू जनरेट किया है।
कंपनी मे 2015 मे Accel की ओर से $2 मिलियन का निवेश किया गया। अगले साल 2016 अलग अलग इन्वेस्टर्स से $15 मिलियन डालर का फंडिंग प्राप्त की। वर्ष 2017 मे Naspers $ 80 की फंडिंग की।
अप्रैल 2020 मे कंपनी ने $43 मिलियन डालर की फंडिंग प्राप्त की और कंपनी की नेटवर्थ $3.6 बिलियन आंकी गयी।
दोस्तों आपको स्वीगी की सफलता की कहानी कैसी लगी, कमेंट बाक्स मे जरूर बतायें, मै और भी सफल स्टार्टप्स की कहानियां आपके सामने लाता रहूंगा।
और भी देखें:
Elon Musk (एलन मस्क ) अचंभित करनेवाली सफलता
Supam Maheshwari- सह संपादक First Cry की सफलता की कहानी
Sahil Barua सह संस्थापक Delhivery की सफलता की कहानी।
Harsh Jain-हर्ष जैन ड्रीम 11 की सफलता की कहानी