Tongue Twisters in Hindi. 100+ मजेदार टंग ट्विस्टर्स हिंदी में।
दोस्तों आज हम आपके लिए मजेदार टंग ट्विस्टर्स हिंदी में ( Tongue Twisters in Hindi ) लेकर आये है, जो आपकी जीभ के साथ साथ आपके दिमाग को भी चकरा दे। हिंदी भाषा में ये टंग ट्विस्टर्स प्राचीन समय से ही चले आ रहे हैं, टंग ट्विस्टर्स क्या है ? और इनका प्रयोग क्यों किया जाता है आज की इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं।
टंग ट्विस्टर्स क्या है ? ( Tongue Twisters in Hindi )
ये तो हम सभी जानते है कि टंग (Toungue ) यानी जीभ का किसी भी भाषा में शब्दों के उच्चारण में कितना महत्व है , लगभग हर तरह का उच्चारण जीभ के मूवमेंट पर निर्भर करता है , किसी एक शब्द को कहना हो या उसका का उच्चारण करना हो तो हमें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन ये ही शब्द अगर किसी वाक्य विशिष्ट तरह से पिरोकर बोले जाते है, तो हमारी जीभ और दिमाग दोनों ही चकराने लगते है, और इसीलिए इन्हे हिंदी टंग ट्विस्टर्स ( Tongue Twisters ) कहा गया हैं।
ये हिंदी टंग ट्विस्टर्स , हिंदी भाषा पर किसी की कितनी पकड़ है ये बता देते है , समाज में लोग एक दूसरे को टंग ट्विस्टर्स चेलेंज देते नजर आते है। हिंदी टंग ट्विस्टर्स को वाक्यों में आगे पीछे कराकर इस प्रकार से बोला जाता कि इन्हे जल्दी बोलने पर गलती की संभावना बढ़ जाती है , आमतौर पर इनका प्रयोग हलके फुल्के क्षणों में किया जाता है।
सभी हिंदी टंग ट्विस्टर्स एक जैसे नहीं होते है, इनमे से कुछ आसान होते है और कुछ कठिन , स्पीड के साथ कहने में इनकी रोचकता और कठिनाई सामने आती है , तो आइये अब ऐसे ही हिंदी टंग ट्विस्टर्स को देखते हैं,
टंग ट्विस्टर हिंदी में / टंग ट्विस्टर्स इन हिंदी ( Tongue Twisters in Hindi )
- समझ समझ के समझ को समझो ,समझ समझना भी एक समझ है , समझ समझ के जो न समझे , मेरी नजर में वो ना समझ है।
- पके पेड़ पर पका पपीता , पका पेड़ या पका पपीता, पके पेड़ को पकड़े पिंकू , पिंकू पकड़े पका पपीता।
- एक ऊँचा ऊँट है,पूंछ ऊँची ऊँट की , पूंछ से भी ऊंची क्या , पीठ ऊंची ऊँट की।
- चंदू के चाचा ने चंदू की चाची को चांदनी चौक में चांदी की चम्मच से चटनी चटाई।
- डाली डाली पे नजर डाली, किसी ने अच्छी डाली किसी ने बुरी डाली, मैंने जिस डाली पर नजर डाली वो डाली किसी ने तोड़ डाली।
- चाचा के चौड़े चबुतर पर , चील ने चूहे को चबा डाला।
- तेरा सपना मेरा सपना सबका सपना एक ही सपना सपना का सपना।
- पक्की कचरी कच्चे चाचा, कच्ची कचरी पक्के चाचा।
- भगवान् ने भेजे को भेजा पर ऐसे भेजे को क्यों भेजा जिसमे भेजा ही नहीं भेजा।
- चार कचरी कच्चे पापा चार कचरी पक्के पक्की कचरी कच्चे पापा कच्ची कचरी पक्के।
- मर हम भी गए मरहम न मिला , हम डैम से गए हमदम के लिए हमदम न मिला।
फनी टंग ट्विस्टर्स ( Funny Tongue Twisters in Hindi )
- खड़क सिंह के खड़कने से खदकती हैं खिड़कियां, खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह।
- चमन का भाई चमन चमन की बहन चमन , चमन की मम्मी चमन चमन के पापा चमन।
- काला कबूतर सफ़ेद तरबूज सफ़ेद कबूतर काला तरबूज।
- चंदा चमके चमचम चीखे चौकन्ना चोर ,चींटी चाटे चीनी चटोरी चीनी खोर।
- बेटी ने कुछ मक्खन खरीदा लेकिन मक्खन कड़वा था, इसलिए बेटी ने कुछ बेहतर मक्खन खरीदा कड़वा मक्खन बेहतर बनाने के लिये।
बच्चों के लिए टंग ट्विस्टर्स (Tongue Twisters in Hindi for Kids)
- कच्चा पापड़ पक्का पापड़।
- नदी किनारे किरणे की दुकान।
- टूट टूट कर कूट कूट कर।
- राधा की बूनी में नीबू की धरा।
- राजा गोप गोप्पकम दास।
- आलू भूरा है भालू काला है।
- जो हंसेगा वो फंसेगा जो फंसेगा वो हंसेगा।
- कमल ने कलम से कमल किया।
- नीली रेल लाल रेल नीली रेल लाल रेल।
- ले नियम दे नियम ले नियम।
- कच्चा कचरा पक्का कचरा।
और अंत में
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने मजेदार टंग ट्विस्टर हिंदी में / टंग ट्विस्टर्स इन हिंदी (Tongue Twisters in Hindi ) के बारे में बताया , ये बोलने काफी रोचक और मनोरंजक भी है , आशा करते है आपको भी ये पसनद आये होंगे , आप अपने विचार हमें कमेंट में जरूर बातएं, हम आगे भी आपके लिए इसी तरह महत्वपूर्ण जानकारी लाते रहेंगे।
ये भी देखें
नेपोटिस्म का अर्थ और मतलब जानें।
सोलमेट का हिंदी में मतलब क्या है।