भारत के टॉप 10 मोटीवेशनल स्पीकर्स। Top 10 Motivational Speakers in India Hindi.
Top 10 Motivational Speakers in India Hindi: भारत के बहुत सारे मोटीवेशनल स्पीकर्स है जिन्होंने देश और दुनियां मे अपनी स्पीच के द्वारा लाखों करोड़ों लोगों को प्रभावित किया है, आज हम उन्हीं मे से भारत के टॉप 10 मोटीवेशनल स्पीकर्स के बारे मे आपको बतायेंगे, आपने भी इनके विडियो यू ट्यूब पर कभी न कभी जरूर देखे होंगे। आप एकबार इनके बारे में जरूर पढ़ें, तब आपको पता चल पायेगा कि आप अपने जीवन में क्या मिस कर रहें है और आपको क्या करना चाहिए।
1) डा. दीपक चोपड़ा (Dr. Deepak Chopra)

- डा. दीपक चोपडा भारत के 10 सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय मोटीवेशनल स्पीकर्स मे से एक है।
- दीपक चोपड़ा मूल रूप डाक्टर और लेखक है तथा दिल्ली से है।
- 1970 मे वे अपनी पत्नी के साथ अमेरिका चले गये तथा न्यूजर्सी हास्पिटल मे इंटर्नशिप करने लगे।
- 1973 मे उन्हें मेडिकल प्रशिक्षण का लाईसेंस मिल गया।
- 1986 मे उनकी पुस्तक ‘क्रियेटिव हेल्थ’ प्रकाशित हुयी।
- उनकी स्पीच मे अध्यात्म की ओर झुकाव है, वे तन और मन के समन्वय की बात करते है , उनमे संबंध स्थापित करने की बात करते ह।
2) शिव खेड़ा (Shiv Khera)

- शिव खेडा भारत के 10 बेस्ट मोटीवेशनल स्पीकर्स मे है ये अतंर्राष्ट्रीय बेस्टसेलर मोटीवेशनल स्पीकर है।
- इनकी फेमस बुक ” YOU CAN WIN” है। जिसका हिंदी संस्करण जीत आपकी भी बाजार मे मौजूद है।
- शुरू मे उन्होंने कार धोने से लेकर इंश्योरेंस ऐजेंट का भी कार्य किया है।
- वे अपने अनगिनत मोटीवेशनल कोट्स के लिए फेमस हैं।
- वे जीवन की कठिनतम परिस्थितियों मे आगे बढने की प्रेरणा देते है।
- उनका बहुत फेमस कोट है ” सफल ब्यक्ति कोई अलग काम नहीं करते है बल्कि हर काम को अलग तरीके से करते है।
- शोसल मिडिया जैसे ट्वीटर पर उनके लाखों फालोअर्स है।
इसे भी देखें: शिव खेड़ा के 30 अनमोल विचार।
3) डा. विवेक बिन्द्रा ( Vivek Bindra )

- डा. विवेक बिन्द्रा बहुत फेमस इंटरनेशनल मोटीवेशनल स्पीकर एवं बिजनस कोच है।
- डा. बिन्द्रा भारत के अलावा विदेशों मे भी अपने मोटीवेशनल इवेंट्स करते हैं।
- विवेक बिन्द्रा युवाओं को बिजनस मे अच्छी सलाह देकर हेल्प करते हैं।
- डा.विवेक बिन्द्रा को बिजनेस कोच, मोटीवेशनल कोच, बेस्ट सीईओ के लिए बहुत से अवार्ड से सम्मानित किया गया है पिछले तीन साल मे उन्हें लगभग 100 अवार्ड मिल चुके हैं।
- डा.बिन्द्रा के यू ट्यूब चैनल पर एक करोड पचास लाख सब्सक्राइबर मौजूद है।
4) सोनू शर्मा ( Sonu Sharma )

- सोनू शर्मा भारत को टाप 10 मोटीवेशनल स्पीकर्स मे से एक है।
- वह एक लेखक, बिजनेस कंसल्टेंट, और सफल ब्यवसायी है।
- यूट्यूब पर उनके 1 बिलियन से अधिक सब्सक्राइबर है।
- सोनू शर्मा भारत के टाप नेटवर्क मार्केटर मे से एक है।
- सोनू शर्मा यूट्यूब पर मोटीवेशनल वीडियो अपलोड करके लाखों कमाते है वे अपने एक सेशन का 5 लाख लेते है।
5) टी.एस. मदान ( T.S.Madan )

- टी एस मदान भारत के बेस्ट मोटीवेशनल स्पीकर्स मे से एक है।
- वे अपने अपने चुटीले अंदाज हास्य और जोक्स के जरिये अपनी बात रखते है।
- उन्हें कुकिंग बहुत पसंद है। वे खाना बनाते हुये अक्सर अपनी वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते रहते है।
- वे जिम द्वारा अपने शरीर को चुस्त और फिट रखते है।
- उन्हें कई अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
6) डा. उज्जवल पटनी ( Dr.Ujjwal Patni)

- डा. उज्जवल पटनी भारत के टाप मोटीवेशनल स्पीकर्स मे से एक है।
- वे इंटरनेशनल आथर, कारपोरेट ट्रेनर, और बिजनेस कोच है।
- उनकी 7 से अधिक मोटीवेशनल बुक्स प्रकाशित हो चुकी है।
- पावर थिंकिंग, जीत या हार उनकी बेस्ट सेलर बुक्स है।
- उनका फेमस स्टेटमेंट है ‘If you are not upgrading yourself then you are downgrading.
7. संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari)

- संदीप माहेश्वरी एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर है, उनकी वेबसाइट Imagesbazar एशिया मे सबसे बड़ा कलेक्शन हैं।
- संदीप माहेश्वरी युवाओं मे बहुत लोकप्रिय है वे अपने स्ट्रगल और एक्सपीरियंस को युवाओं मे शेयर करते है। वे इवेंट्स के लिए कुछ भी चार्ज नहीं करते है।
- उनकी जिंदगी का मूलमंत्र है ” आसान है ” जिससे वे युवाओं को प्रेरित करते हैं।
- संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब चैनल पर 450 विडिओ है जिसके लिए वे कुछ भी चार्ज नहीं करते हैं।
इसे भी देखे: संदीप माहेश्वरी की बायोग्राफी
8) हिमेश मदान ( Him Eesh Madan )

- हिमेश मदान भारत के टाप दस मोटीवेशनल स्पीकर मे से एक है। इसके साथ वह एक सफल कैरियर स्ट्रेटिजिस्ट एवं आंत्रप्रेन्योर है।
- विख्यात मोटीवेशनल स्पीकर टी एस मदान इनके पिता हैं।
- वह कई कंपनियों जैसे LIC, TATA MOTORS, सोनी, फ्यूचर जनरालि के लिए ट्रेनिंग सेशंस कर चुके है।
- उन्हें कम्युनिकेशन स्किल, विहेविरल स्किल, लीडरशिप स्किल इंटरपर्सनल स्किल मे विशेषज्ञता है।
- उन्होंने एक बुक भी लिखी है ‘BE AWESOME LIVE AWESOME’
9) प्रिया कुमार ( Priya Kumar )

- प्रिया कुमार महिला मोटीवेशनल स्पीकर और लेखक है।
- वह सबसे कम उम्र की मोटीवेशनल स्पीकर है।
- उनकी अभीतक 12 बुक्स और उपन्यास पब्लिश हो जुके है।
- प्रिया कुमार 47 से अधिक देशो मे 2000 से अधिक मल्टीनेशनल कार्पोरेट्स के लिए काम कर चुकी है।
- उन्हें 42 से अधिक इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुके है।
10. सिमरजीत सिंह ( Simerjeet Singh)

- सिमरजीत सिंह टाप युवा मोटीवेशनल स्पीकर्स मे से एक है।
- वह 8 साल के समय मे 150 से अधिक ग्लोबल कारपोरेट के लिये काम कर चुके है।
- वह 200 से अधिक यंग प्रोफेशनल और स्टूडेंट्स को ट्रेन कर चुके है।
- वह कहते है हमारी च्वाइस परिस्थितियों से अधिक महत्वपूर्ण है।
- वह गैस स्टेशन पर कैशियर और कार वाशर का भी काम कर चुके है।
और भी देखें:
5 बेहतरीन बुक्स, आपको जरूर पढ़नी चाहिए।