अर्बन लैडर (Urban Ladder ) की सफलता की कहानी।
अर्बन लैडर (Urban Ladder ) आनलाईन फर्नीचर स्टोर है, जिसकी स्थापना 2012 मे आशीष गोयल और राजीव श्रीवस्ता ने की थी। अर्बन लैडर का हेडक्वार्टर बैंगलुरू भारत मे है। कंपनी मुख्यतः फर्नीचर, होम डेकोर, साफ्ट फर्निशिंग और मेट्रेस मे डील करती है।
अर्बन लैडर ने 10 लोगों की टीम के साथ बैगलोर मे अपने काम की शुरुआत की। इसके फाउंडर्स का पूरा ध्यान स्टाइल व क्लांइट सेटीस्फेक्शन पर रहता था। जल्दी ही कंपनी ने मेट्रो और टियर वन शहरों मे अपनी पहचान स्थापित कर ली। शुरु के पहले साल मे कंपनी 50 से अधिक आर्डर पूरा करती जिसकी टिकट साईज 15000 से 20000 होती थी।
अर्बन लैडर ( urbanladder.com ) के बैंगलुरू मे तीन स्टोर हैं।यह अपनी वेबसाइट urbanladder.comभारत के 75 से अधिक शहरों मे सप्लाई करती है।
इसके फाउंडर्स के बारे मे:
आशीष गोयल – को फाउंडर एवं सीईओ

आशीष गोयल अर्बन लैडर के सह संस्थापक एवं सीईओ है। इससे पहले वह McKinsey & Company मे थे। वह Amar Chitra Katha मे सीईओ के पद पर काम कर चुके हैं। आशीष गोयल ने IIM बैंगलोर से एमबीए तथा IIT कानपुर से B-tech की पढा़ई की है।
राजीव श्रीवस्ता- को फाउंडर और सीटीओ

राजीव श्रीवस्ता अर्बन लैडर के को- फाउंडर एव सीपीटीओ ( चीफ प्रोडक्ट एंड टेक्नोलॉजी आफिसर ) हैं। उन्होंने IIT मद्रास से इंजीनियरिंग के बाद IIM बैंगलोर से एमबीए की पढा़ई की। अपनी पढा़ई पूरी करने के उपरांत उन्होंने Cognizant Technology Solutions जहां पर उन्होंने बिजनेस एनालिसिस एंड कंसल्टिंग टीम केे साथ चार वर्षों तक काम किया। उसके बाद उन्होंने Yahoo ज्वाइन किया जहां पर चार वर्षों तक सीनियर प्राडक्ट मैनेजर के पद पर कार्य किया।
अर्बन लैडर आन लाइन एवं आफलाइन दोनों तरीकों से बिजनेस करती है।
फंडिंग
2012 मे अर्बन लैडर मे $1 मिलियन की सीड फंडिंग Kalaari Capital की ओर से की गयी।
अर्बन लैडर ने कुल आठ राउंड की फंडिंग के बाद $ 112.8 मिलियन जुटाये।
अर्बन लैडर के इन्वेस्टर्स मे Kalaari Capital, Saif Partners, Sequoia Capital, and Steadview Capital आदि है ।
और देखें:
Cars24 ( कार्स24 ) की सफलता की कहानी।
Swiggy ( स्वीगी ) की सफलता की कहानी।
Nykaa ( नायका ) की सफलता की कहानी।