जीवन की कीमत जानिये । Value of Life in Hindi.
हर ब्यक्ति अपने आप मे खास है कई बार ऐसा होता है उसे भी इसका एहसास नहीं होता है, आज ऐसी ही एक कहानी, जीवन की कीमत (Value of Life in Hindi) लेकर आये हैं।
Value of Life in Hindi
एक बार एक ब्यक्ति भगवान के पास गया और उसने भगवान से पूछा, भगवन मेरे जीवन का मूल्य क्या है।
भगवान उसकी ओर देखकर मुस्कराये, उसे एक पत्थर देते हुये बोले, जाओ इसकी बाजार मे कीमत पता करके आओ। परन्तु इसे बेचना मत।
वह ब्यक्ति उस पत्थर को लेकर सबसे पहले संतरे वाले के पास गया। भैय्या इसकी क्या कीमत दोगे, संतरे वाले ने उस चमकदार पत्थर की ओर देखा और बोला, 10 संतरे दूंगा इसके बदले मे। उस ब्यक्ति ने संतरे वाले से माफी मांगी कहा वह नहीं बेचना चाहता।
फिर वह ब्यक्ति उस पत्थर को लेकर शब्जी बेचने वाले के पास गया, भैया इसे कितने मे लोगे। शब्जी वाले ने पत्थर की ओर देखा और बोला, एक बोरी आलू दूंगा। वह ब्यक्ति मांफी मांगते हुये बोला भैय्या नहीं बेचना।
उसके बाद वह ब्यक्ति उस पत्थर को लेकर सुनार के पास गया और बोला इसका कितना दोगे , सुनार पत्थर को अपने हाथ मे लेकर बोला एक करोड़। इतनी कीमत सुनकर ब्यक्ति ने अपना सर पकड़ लिया, सुनार फिर बोला अच्छा दो करोड़। वह कुछ नहीं बोला और क्षमा मांगते हुये बोला उसे नहीं बेचना है।
इसके बाद वह ब्यक्ति कीमती पत्थर बेचने वाले के पास गया और बोला भैय्या इसका क्या दोगे। उसने पत्थर अपने हाथ मे लिया और ध्यान से देखने लगा, उसके बाद उसने हरा कपड़ा निकाला और उसे धरती पर रखकर उस पर उसने रूबी पत्थर को रखकर दंडवत प्रणाम करने के बोला, भाई ये तो रूबी है। धरती पर बहुत ही दुर्लभ है। ये आपको कहां से लाये इस कीमती पत्थर को। मै सारी जिंदगी भी काम करता रहा तो इसकी कीमत नहीं चुका पाउंगा।
ब्यक्ति असमंजस मे था, वह वापस भगवान के पास गया और सारा विवरण उसने भगवान के समक्ष रखा और बोला हे भगवन , अब बताईये जीवन की कीमत क्या है।
भगवान ने कहा इसके उत्तर आपको संतरे बेचने वाले, शब्जी बेचनेवाले, सुनार और उस कीमती पत्थर बेचने वाले से मिल चुका है।
तुम कीमती पत्थर की तरह हो सकते हो एकदम बेशकीमती, लोग तुम्हारी कीमत उनकी जानकारी के अनुसार, उनके विश्वास के आधार पर, उनके मकसद के आधार पर लगायेंगे,उनकी इच्छा , उनकी जोखिम उठाने की क्षमता के आधार पर लगायेंगे। लेकिन भयभीत कभी न हो। एकदिन आपको आपकी सही कीमत समझने वाला अवश्य मिल जायेगा।
भगवान की नजरों मे आप बेशकीमती हैं, अपना आदर कीजिए। आप अद्वितीय है। आपका जीवन बहुमूल्य है।
दोस्तों आपने जीवन की कीमत (Value of Life in Hindi) मोटीवेशनल कहानी पढ़ी, आपको कैसी लगी, कमेंट मे अवश्य बतायें।
और देखें:
जीतने के लिये खुद पर भरोसा रखे।
5 बेहतरीन बुक्स, आपको जरूर पढ़नी चाहिए।
वाणी की मधुरता : सफलता की कुंजी।