
Vijay Shekhar Sharma की सफलता की कहानी।
Vijay Shekhar Sharma अरबपति भारतीय बिजनेसमैन हैं। वे फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनी Paytm के फाउंडर है। 2017 मे फोर्ब्स ने उन्हें भारत के यंगेस्ट बिलेनियर की सूची मे शामिल किया था। विश्व प्रसिद्ध टाइम मैगजीन ने उन्होंने 2017 मे विश्व के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली ब्यक्तियों मे शामिल किया था।
Vijay Shekhar Sharma की संक्षिप्त जानकारी :
जन्म : 8 जुलाई 1978
जन्म स्थान : अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश
माता का नाम : आशा शर्मा, होममेकर
पिता का नाम : प्रकाश शर्मा, स्कूल टीचर
भाई : अजय शेखर शर्मा ( सीनियर वाईस प्रेसिडेंट पेटीएम )
नागरिकता : भारत
पत्नी का नाम : मृदुला शर्मा
पुत्र का नाम : विवान शर्मा
शिक्षा : दिल्ली कालेज आफ इंजीनियरिंग ( अब दिल्ली टैक्नोलोजीकल यूनिवर्सिटी )
ओर्गेनाईजेशन : फाउंडर और सीईओ पेटीएम
नेट वर्थ : 2.3 बिलियन USD ( 2020 )
रूचि : संगीत सुनना, पढना, बज्जी जंम्पिग
पसंदीदा उद्योगपति : माशायोशी सन, जेक मा
पसंदीदा पालीटीशियन : नरेन्द्र मोदी
पसंदीदा क्रिकेटर : सचिन तेंदुलकर
विजय एक मिडिल क्लास फेमिली से आते है। पैसे की अहमियत वह अच्छी तरह से जानते हैं। अपनी शिक्षा के दौरान ही उन्होंने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर india site.net नाम से बिजनेस शुरु कर दिया। बाद मे उसे उन्होंने लोटस इंटरवर्कस को 10 लाख डालर मे बेच दिया और अपनी ही कंपनी मे नौकरी करने लगे। कुछ समय बाद उन्होंने वहां की नौकरी भी छोड़ दी।
नौकरी छोडने के बाद उन्होंने One97 नाम से नया काम शुरू किया लेकिन यह चल न सका। खाली समय मे उन्होंने पैसों के लिये घर घर जाकर कम्प्यूटर ठीक करना शुरु किया।
पेटीएम की शुरूआत
खाली समय मे वे कोडिंग सीख चुके थे। पैसों की अहमियत वह अच्छी तरह से जानते थे, पैसे बचाने के लिये वह पैदल भी चला करते थे, छुट्टे पैसों की दिक्कत सब जगह थी चाहें दुकानदार हो ,रिक्शे वाला हो या फिर आटो वाला। यहीं से उनके दिमाग मे पेटीएम ( Paytm ) बनाने का विचार आया।
उनके इन्वेस्टर्स मे नामीगिरामी ई कामर्स कम्पनी अलीबाबा के मालिक जैक मा, रतन टाटा शामिल हैं।
पुरस्कार :
वर्ष 2016 मे एमीटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम ने डीएससी ( डाक्टर आफ साइंस )
वर्ष 2017 इंडिया टूडे पत्रीका ने भारत के 50 सर्वाधिक प्रभावशाली ब्यक्तियों मे चुना।