अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प को हराकर जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बन गयें हैं और भारतीय मूल की Kamala Harris उप-राष्ट्रपति बन गयीं हैं। 20 जनवरी 2021 को वे उप-राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। डेमोक्रेटिक पार्टी की पोलिटिशियन कमला हैरिस का पूरा नाम कमला देवी हैरिस है। Kamala Harris की माँ नाम श्यामला गोपालन का जन्म भारत के तमिलनाडु में हुआ था। श्यामला 1960 में बर्कले आ गयीं थी, वर्ष 1964 में कमला का जन्म ओकलैंड, केलिफोर्निया में हुआ था। कमला हैरिस की एक बहन भी हे जिनका नाम माया हैरिस है।
कमला हैरिस का संक्षिप्त परिचय ( Kamala Harris Parents, Family, Bio)
पूरा नाम ( Full Name ) कमला देवी हैरिस
जन्म तिथि ( Date of Birth ) 20 अक्टूबर 1964
आयु ( Age ) 56 वर्ष
जन्म स्थान ( Place of Birth ) केलिफोर्निया
स्कूल ( School ) वेस्ट माउन्ट हाई स्कूल
यूनिवर्सिटी ( University ) हॉवर्ड यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ केलिफोर्निया
शिक्षा ( Education ) बी ए , जूरिस डाक्टर
पेशा ( Profession ) पोलिटिशियन
राजनितिक दल ( Political Party) डेमोक्रेटिक
धर्मं ( Religion ) क्रिश्चियन
पिता ( Father ) डोनाल्ड हैरिस
माता ( Mother ) श्यामला गोपालन हैरिस
बहन का नाम ( Sister Name ) माया हैरिस
बच्चे ( Children ) 3 सोतेले बच्चे
नेटवर्थ ( Networth ) 2 मिलियन डालर
Kamala Harris (कमला हैरिस) का शुरूआती जीवन तथा शिक्षा : Early Life and Education
Kamala Harris की माता श्यामला गोपालन तमिल भारतीय तथा डोनाल्ड हैरिस मेक्सिकन अमेरिकी थे। कमला हैरिस के पिता डोनाल्ड हैरिस केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में प्रोफ़ेसर रह चुके है। कमला की माता एक केंसर वैज्ञानिक है। इनके पति का नाम डगलस एम्होफ़ है। कमला के नानाजी का नाम पी .वी . गोपालन है, उनका परिवार चेन्नई, भारत में रहता है। पी .वी . गोपालन एक रिटायर्ड भारतीय सेवा अधिकारी है। कमला अपनी बहन के साथ कई चेन्नई अपने नानाजी के यहाँ आई भी है।
कमला की पढाई एलेमेन्टरी स्कूल ऑफ़ बर्कले में हुई, हाई स्कूल की पढाई ख़त्म करने के बाद उन्होने हॉवर्ड विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र और राजनीती विज्ञानं में स्नातक की उपाधि प्राप्त की, इसके बाद उन्होंने केलिफोर्निया विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 1990 में केलिफोर्निया बार में वकालात करने लगीं, Kamala Harris जब 7 साल की थीं तब उनके माता पिता का तलाक हो गया। माता पिता के तलक के बाद माँ श्यामला गोपालन ने कमला हैरिस और उनकी बहन माया हैरिस का पालन पोषण किया।
कमला हैरिस का राजनितिक जीवन: Political Life
वर्ष 1990 में कमला हैरिस ने डिप्टी डिस्टिक अटॉर्नी केलिफोर्निया में पद ग्रहण किया, वर्ष 2008 में उन्होंने अटॉर्नी जनरल ऑफ केलिफोर्निया का चुनाव जीता। इस तरह से वह अमेरिका की पहली महिला अटॉर्नी जनरल तथा पहली एशियन अफ़्रीकी थी, वर्ष 2016 में वह डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ गयीं, साल 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने राष्ट्रपति बराक ओबामा तथा उप राष्ट्रपति जो बाइडेन का समर्थन किया था।
कमला हैरिस को मिले अवार्ड्स: Awards
साल 2004 में द नॅशनल अर्बन लीग द्वारा वूमेन ऑफ़ पावर
साल 2004 में ही चाइल्ड एडवोकेट ऑफ़ इयर
नेशनल ब्लैक प्रॉसिक्यूटर्स एसोसिएशन द्वरा थर्गुड मार्शल
और पढ़ें
Joe Biden-अमेरिकी डेमोक्रेट जो बाईडन की बायोग्राफी
What is Personal Finance पर्सनल फाइनेंस क्या है जानें